दुदही ब्लाक में प्रधानी के चुनाव में युवाओं के नाम पर रही बाजी
प्रधानी का चुनाव इस बार कई मायनों में अलग और महत्वपूर्ण रहा। नए परिसमन के तहत हुए चुनाव में युवा छाए रहे। प्रधानी के चुनाव में युवाओं ने बाजी मारी और 1637 सीटों में आधे से अधिक पर कब्जा कर गांव की सरकार की बागडोर में अपने हाथों में थाम ली। महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। 33 फीसदी आरक्षण से इतर कई ब्लॉकों में महिलाओं ने अलग से सात तक फीसदी सामान्य सीटों पर कब्जा किया। यह बदलाव गांवों के विकास को किस दिशा में ले जाएगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन बड़ी संख्या में युवाओं के जीतने से वोटर इस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि युवा प्रधान गांव की राजनीति से दूर सिर्फ गांव के विकास की बात करेंगे और कुछ करके दिखाएंगे
युवाओं की बात करें तो दुदही ब्लाक के ग्राम सभा बांसगांव से जैनुद्दीन, पडरौन मड़ुरही से अब्दुल सद्दाम और बड़हरा बुजुर्ग से भोला कुमार ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए। बड़ी संख्या ऐसे उम्मीदवारों की है, जिन्होंने पहली बार चुनाव में हाथ आजमाया और सफल भी रहे। ऐसे उम्मीदवारों की सफलता इस बात का संकेत हैं कि गांव के लोग अब राजनीति नहीं, विकास चाहते हैं।
यही वजह रही कि तमाम पुराने चेहरों को जनता ने नकार दिया और युवाओं को मौका दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें