विधायक निधि से हुए सड़क निर्माण के 1 महीने बाद ही टूटने लगी सड़क, शिकायत के बावजूद हो रही कार्यवाही
विधायक निधि के माध्यम से फाजिलनगर विधायक द्वारा बनावाई गई यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों की लागत से बनी यह सड़क महज 1 माह के भीतर जर्जर हो गई। सड़क में लगायी गई गिट्टी छिटकने लगी है। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है। इससे स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। बताया गया है कि कस्बा दुदही से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण विधायक निधि के माध्यम से कराया गया था। लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की गई। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बालू, गिट्टी और सीमेंट अनुपात भी ठीक नहीं रहा, जिससे आरसीसी सड़क जर्जर हो गई। दुदही निवासी नवीन अंसारी, अमित जायसवाल, खुर्शेद आलम, भगवती ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। यही कारण है कि सड़क बनते ही टूटने लगती है। सालों के प्रयास के बाद सड़क का निर्माण हुआ। यदि सड़क इसी तरह टूटती रही तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जर्जर हो जाएगी। संवेदक तो सड़क निर्माण के बाद विभाग से अपना पैसा लेकर चला जाएगा। लेकिन परेशानी इस मुहल्ले के लोगों को झेलनी पड़ेगी। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बताते चले कि दुदही गोला बाजार कस्बा निवासी नवीन अंसारी के द्वारा ऑनलाइन जन सुनवाई पोर्टल और विभाग के पोर्टल पर घटिया निर्माण की शिकायत कार्य के दौरान किया गया था परंतु स्थानीय अवर अभियंता के द्वारा ठेकेदार से रिश्वत लेकर गलत सलत रिपोर्ट एक सप्ताह पहले ही लगाया गया है। आज की हालत देखे आप खुद देखे रिपोर्ट और जर्जर सड़क की तस्वीर।