शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।
जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार का स्मार्ट पार्कप्रदेश सरकार लाख दावे करे परंतु गाँव का विकास कार्यो पर प्रश्न उठ ही जाते है। लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के दूदही ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा ठाड़ीभार में लगातार दूसरी बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जय प्रकाश यादव का वाकई काम बोलता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव दूसरी बार लोगो के दिलो में जगह बना कर लोकप्रियता हांसिल की और भारी मतों से दूसरी बार विजय हुए। लोगो की माने और ग्रामसभा ठाड़ीभार को 10 साल पहले से अब तुलना करें तो गांव पहले के मुकाबले अब प्रधान की कड़ी मेहनत के बाद गांव का विकास इस समय के शहरो की तर्ज पर आज गांव स्मार्ट गांव में तब्दील है। इतना ही नही ग्रामसभा ठाड़ीभार में स्मार्ट गांव के साथ अक्सर चुनिदा शहरो में देखे जाने वाले स्मार्ट पार्क जैसा पार्क का निर्माण ठाड़ीभार के टोला इनरपट्टी में जिम के सुसज्जित यंत्रो के साथ साथ इसी पार्क में बच्चों को खेलने के लिए विशेष यंत्र के साथ साथ कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न सुविधाओ सहित पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव ने कड़ी मेहनत और अपनी सूझ बूझ से अपने गांव को स्मार्ट गांव को स्ट्रीट लाईट सहित सैकड़ों सुविधाएं से सुसज्जित है। ग्राम प्रधान और पेशे से एडवोकेट के साथ साथ समाज वादी पार्टी के दिग्गज नेता जयप्रकश यादव है इनके कार्यो से लोगो मे लोक प्रियता बढ़ती जा रही है। लेटेस्ट वीडियो न्यूज अपडेट के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करे न्यूज चैनल शान ए कुशीनगर न्यूज से मैं नवीन अंसारी। खुदा हाफिज, नमस्कार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें