नापतौल लक्की ड्रा से सावधान, आपका एकाउंट हो सकता है खाली। जालसाजी का नया तरकीब आया सामने।
उत्तर प्रदेश-: नापतौल के नाम से ऑनलाइन मार्केटिंग जोरो से चल रहा है घर बैठे आर्डर करने पर आकर्षक उपहार भी मिल रहा है।
परंतु इसी का फायदा उठा कर जालसाजों ने नई तरकीब निका1ली है जालसाजों ने अब डाक रजिस्ट्री के माध्यम से लोगो के घर रजिस्ट्री के माध्यम से लक्की ड्रा जितने का स्क्रेच कार्ड भेज कर लोगो को एक एकाउंट भेजा जा रहा जिसमे लोगो से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5 हजार से 10 हजार तक डिपॉजिट करने को कहा जा रहा है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड दुदही ग्राम विशुनपुर वरियापट्टी निवासी शिकन्दर कुमार पटेल को एक रजिस्ट्री आई जिसमे 5 लाख 50 हजार का स्क्रेच कूपन मिला रजिस्ट्री पर दर्ज मोबाइल नम्बर पर जब उसने फोन किया तो भेजने वाले ब्यक्ति ने बताया कि आप नापतौल कम्पनी के आप लक्की विजेता हैं आपको इनाम मिला है इनाम का पैसा लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन चार्ज 55 सौ रुपया आपको एकाउंट नम्बर दिया जा रहा है उसमें डिपॉजिट कर दीजिए डिपॉजिट करने के पांच मिनट तुरन्त बाद आपके एकाउंट में पैसा आ जायेगा। विजेता ने पैसा भेजने के पहले नापतौल के ऑफिसियल वेबसाइट से टोल फ्री नम्बर निकाल कर बात किया गया तो पता चला कि लक्की ड्रा की बात फर्जी है औऱ नापतौल ऑनलाइन मार्केट का इस तरह का कोई स्कीम नही चल रहा है। जालसाजों ने यकीन दिलाने के लिए विजेता को अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक और एक फर्जी वेबसाइट भी भेजी गई थी। जालसाजों द्वारा भेजे गए आधार पासबुक वेबसाइट URL देखें।