SEK IN INDIA NEWS: कुशीनगर/कसया
कुशीनगर/कसया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कुशीनगर/कसया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कुशीनगर/विशुनपुरा: शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

2018 में हुई थी शादी, सोते समय मारने पीटने का आरोप।
दहेज के लिए एक युवक ने अपनी पत्नी पर कई जुल्म किए। मामला कुशीनगर के थाना विशुनपुरा का है। बांसगांव टोला (कोइलहवाँ) निवासी अनिल कुशवाहा की पत्नी किरण ने  पति पर शराब के नशे में मारपीट करने और दहेज प्रताड़ना सहित तीन बच्चो का गर्भपात कराने का आरोप लगाया हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2018 मे अनिल से हुई थी। शादी के बाद से ही पति ने कम दहेज लाने की बात कहकर नशे की हालत में मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने तीन लाख रुपये की मांग की। लगातार मारपीट से परेशान होकर उसने पिता से रुपये लेकर पति को दिए। कुछ दिन ठीक रखा, लेकिन दोबारा दहेज की मांग की। विशुनपुरा थाने में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पति ने उस पर सोते समय मारपीट कर धमकी दी कि अगली बार वह तेजाब डाल देगा। पीड़िता ने बताया कि 2018 में वह गर्भवती हुई तो सास और पति ने लड़का न होने पर बच्चा गिराने की बात कही और जबरन गर्भपात करा दिया। उसके बाद फिर गर्भवती हुई तो पति की रोजाना की मारपीट के कारण गर्भपात हो गया। इसके बाद 2019 में तीसरीबार गर्भवती हुई तो लड़का न होने के वजह से निजी अस्पताल के डॉक्टर से मिल के पत्नी का बर्भपात कराया। शराब पीकर पति ने लात-मुक्के भी मारे थे। पत्नी ने बताया कि तीन माह पूर्व पुनः गर्भवती हुई है परंतु पति व सास फूलमती ससुर द्वारिका और द्यादिन संगीता, भसुर मुन्ना, सत्येंद्र के द्वारा पुनः गर्भपात कराने के लिए मारपीट कर 10 दिन तक दूसरे के घर मे बन्द करके रखा गया था ताकि थाना पर शिकायत न कर सके। पत्नी का आरोप है की कुछ दिन पहले विशुनपुरा थाने पर शिकायत की थी परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा अनिल से मोटी रिश्वत लेकर किरण से जबरन सुलहनामा कराया गया है। पीड़ित ने महिला थाना पडरौना पर तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है।👇👇👇

पति ने पार कीं यातनाएं की हदें: पत्नी को बनाया दस दिन तक बंधक, कमरे में बदमाशों को भेज कराता था अश्लील हरकतें।

यूपी के कुशीनगर के विशुनपुरा थानाक्षेत्र के बांसगांव  टोला कोईलहवाँ में सोमवार को दिलदहला देने वाली एक घटना सामने आई। बांसगांव टोला कोइलहवाँ निवासी अनिल कुशवाहा पर अपनी पत्नी को कमरे में बन्द कर दस दिन से बंधक बना कर रखा था

और कस्बा के कुछ असामाजिक तत्वो को बुला कर कमरे में भेज कर करवाता था अश्लील हरकत किसी तरह भाग निकली पीड़िता।


पडरौना महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है आज तहरीर दी है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

कुशीनगर-PS विशुनपुरा : रिश्वत न देने पर सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में बंद करके पीटा

कुशीनगर-PS विशुनपुरा : रिश्वत न देने पर सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में बंद करके पीटा

उत्तर प्रदेश जनपद कुशीनगर के थाना विशुनपुरा में रिश्वत न देने के आरोप में सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में पीटाई करने का समाचार प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत IGRS के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से की गई है।


          गौरतलब है कि ब्यवसायी से पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद था। दोनों में कहा सुनी होने पर पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान किया था।
विशुनपुरा थानाक्षेत्र के कस्बा दूदही के रवि वर्मा ने बताया कि उनका टेक्सी स्टैंड के किशोर नमाज ब्यक्ति से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया था इसी मामले में दूसरे पक्ष ने थाने पर शिकायत की थी जिसमे दिनांक 06 सितम्बर 2021 को विशुनपुरा के सिपाही उमेश यादव व तीन अन्य पुलिस कर्मियों ने दूदही गिदहवाँ टेक्सी स्टैंड से स्वर्ण ब्यवसायी रवि वर्मा को पुलिस ने अभद्र गाली गुप्ता देते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिए और वाइक भी थाने ले गए थाने ले जाने के बाद रवि वर्मा का सोने का चैन सोने की अंगूठी और जेब रखा नगद मूल रकम 1800 सौ रुपया ले लिए और अगले दिन शांति भंग में चालान कर दिया गया स्वर्ण ब्यवसायी ने जमानत के बाद थाने जा कर अपना समान बाइक वापस मांगा तो सिपाहियों ने बाइक चैन अंगूठी के बदले 50 हजार रिश्वत की मांग की ब्यवसायी ने रिश्वत देने से मना किया तो सिपाहियों ने ब्यवसायी को पकड़ कर जम कर पट्टे और लाठी से पिटाई कर दी। जिससे स्वर्ण ब्यवसायी बेहोस हो कर जमीन पर गिर गया जिसके बाद सिपाहियों ने स्वर्ण ब्यवसायी के घर वालो को बुला कर ब्यवसायी को सौंप दिया गया और बाइक चैन अंगूठी लेने के लिए पुनः 50 हजार की मांग की गई है। इसके बाद ब्यवसायी ने इन रिश्वतखोर सिपाहियों की लिखित शिकायत पुलिस अधिक्षक कुशीनगर से की गई है। समाचार लिखे जाने तक शिकायत का निदान नही हो सका था।

Triple Murder: Kushinagar में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पत्नी और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या**पत्नी ने पति को नपुंसक बना था, नाराज पति अपने दो बच्चों और पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी

तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी

तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी

      वारदात की Exclusive तस्वीर sek news
कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पूर्वी रेलवे ढाला के दक्षिण पेंचर की दुकान में एक 25 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या करने शक जताया है। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 
सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पुरानी बाज़ार निवासी धीरज उम्र 25 पुत्र जयप्रकाश का शव एक पंचर की दुकान के पंखे से लटकता बरामद किया गया। सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुट गयी हैं।
गौरतलब है कि कल दिनांक 18 अगस्त 2021 की शाम को धीरज घर से निकले देर रात तक धीरज घर नही लौटे तो परिजन काफी चिंतित थे सुबह घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

कुशीनगर दूदही: 4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ

4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ

जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

लोगो के मुताबिक महिला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दशहवाँ (धोबिघटवा) गांव की रहने वाली है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ दूदही चटगंवा गंडक नहर में कूद गई. पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवादों से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा दिल दहला देने वाला कदम उठाया।  मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ नहर में कूदे दो बच्चे को बचा लिया गया है जबकि उसके दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। महिला और दो बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूदही में चल रहा है।

बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के धोबीघटवा टोला निवासी उमेश बैठा रोजगार के सिलसिले में बाहर है। घर में उनकी पत्नी सुनीता उम्र (35) चार बच्चे सोनी उम्र (6), शिवानी उम्र (4), सलोनी वर्ष (2) और राकेश उर्फ खेसारी वर्ष (एक) के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि उसका कई दिनों से सास लाइची देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।

जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला और इसकी सास से काफी दिनों से विवाद चल रहा था सूत्रों के अनुसार महिला बरवापट्टी थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे पुलिस द्वारा जबरन समझौता कराने का समाचार सामने आया यह बात कितनी सच है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लापता बच्चो की तलाश कर रही है।

घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी


क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने पेश किये एक अनोखा मिसाल

क्षेत्राधिकारी कसया ने  पेश किया एक अनोखा मिसाल
            SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर में विनोद कुमार मिश्र की पुलिस  द्वारा लगातार कोरोना वायरस के बचाव के साथ ही लॉक डाउन को शत प्रतिशत पालन कराने के लिये दिनरात प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम है  की अब तक जनपद कुशीनगर में एक भी ब्यक्ति कोरोना वायरस से सम्बंधित सामने नही आया है।
इस क्रम में आज क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह ने कस्बा कसया में एक अनोखा मिशाल पेश किये। हुआ यह की पुलिस टीम के साथ कसया कस्बा में लॉक डाउन को पालन कराने के लिये भ्रमण पर थे , तब तक मोटरसाइकिल सवार दो युवक मिल गए, जिनसे लॉक डाउन के समय मे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा, लेकिन चालक कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाए। उन्होंने मोटरसाइकिल चालक से कहा की आपना मोबाइल निकालो ,क्या? तुमने अपने मोबाइल में आरोग्य ऐप डाउन लोड किया है, उसने कहा नही सर। तो उन्होंने कहा की तुमको यही दंड है की पहले यह ऐप डाउनलोड करो, फिर यहाँ खड़े रहो, औऱ आने जाने वाले लोगो को आरोग्य ऐप* के बिषय में बताओ, व पाँच लोगो को यह ऐप लोड कराओ।चाहे यहाँ जितना समय लगें। *मोटरसाइकिल चालक यह प्रक्रिया पूरा किया, वही पुलिस टीम की साधुबाद, बोलते हुये अपने गंतब्य को गया। इस बात की चर्चा चहुओर हो रही है। की इस महामारी के समय कुशीनगर की पुलिस आम लोगो के सुरक्षा के लिये कितना सक्रिय है।

क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने पेश किये एक अनोखा मिसाल

क्षेत्राधिकारी कसया ने  पेश किया एक अनोखा मिसाल
            SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर में विनोद कुमार मिश्र की पुलिस  द्वारा लगातार कोरोना वायरस के बचाव के साथ ही लॉक डाउन को शत प्रतिशत पालन कराने के लिये दिनरात प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम है  की अब तक जनपद कुशीनगर में एक भी ब्यक्ति कोरोना वायरस से सम्बंधित सामने नही आया है।
इस क्रम में आज क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह ने कस्बा कसया में एक अनोखा मिशाल पेश किये। हुआ यह की पुलिस टीम के साथ कसया कस्बा में लॉक डाउन को पालन कराने के लिये भ्रमण पर थे , तब तक मोटरसाइकिल सवार दो युवक मिल गए, जिनसे लॉक डाउन के समय मे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा, लेकिन चालक कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाए। उन्होंने मोटरसाइकिल चालक से कहा की आपना मोबाइल निकालो ,क्या? तुमने अपने मोबाइल में आरोग्य ऐप डाउन लोड किया है, उसने कहा नही सर। तो उन्होंने कहा की तुमको यही दंड है की पहले यह ऐप डाउनलोड करो, फिर यहाँ खड़े रहो, औऱ आने जाने वाले लोगो को आरोग्य ऐप* के बिषय में बताओ, व पाँच लोगो को यह ऐप लोड कराओ।चाहे यहाँ जितना समय लगें। *मोटरसाइकिल चालक यह प्रक्रिया पूरा किया, वही पुलिस टीम की साधुबाद, बोलते हुये अपने गंतब्य को गया। इस बात की चर्चा चहुओर हो रही है। की इस महामारी के समय कुशीनगर की पुलिस आम लोगो के सुरक्षा के लिये कितना सक्रिय है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...