4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ
जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र
लोगो के मुताबिक महिला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दशहवाँ (धोबिघटवा) गांव की रहने वाली है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ दूदही चटगंवा गंडक नहर में कूद गई. पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवादों से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा दिल दहला देने वाला कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ नहर में कूदे दो बच्चे को बचा लिया गया है जबकि उसके दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। महिला और दो बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूदही में चल रहा है।
बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के धोबीघटवा टोला निवासी उमेश बैठा रोजगार के सिलसिले में बाहर है। घर में उनकी पत्नी सुनीता उम्र (35) चार बच्चे सोनी उम्र (6), शिवानी उम्र (4), सलोनी वर्ष (2) और राकेश उर्फ खेसारी वर्ष (एक) के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि उसका कई दिनों से सास लाइची देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।
जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला और इसकी सास से काफी दिनों से विवाद चल रहा था सूत्रों के अनुसार महिला बरवापट्टी थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे पुलिस द्वारा जबरन समझौता कराने का समाचार सामने आया यह बात कितनी सच है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लापता बच्चो की तलाश कर रही है।
घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी
Best
जवाब देंहटाएं