बाइक की टक्कर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने चक्काजाम किया
कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा क्षेत्र के बड़हरा उमा बाबू चौराहे के सामने बीते सोमवार रात करीब नौ बजे दूदही पडरौना रोड पर अनियंत्रित बाइक ने एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक टक्कर के वक्त ही वहाँ गिर गया जिसको स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि महिला के साथ आ रही महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से नाराज लोगों ने आज पडरौना तमकुही मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। 23/8/2021 को रात्रि 9 बजे बड़हरा टोले की चार महिलाएं अपने घर के समीप रोड के किनारे टहल रही थी कि तभी अचानक तेज़ गति से एक पल्सर बाइक चारों महिलाओं से आ टकराई जिसमें शिला देवी पत्नी शुकयी उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राखी बांधने माईके में आई शुसीला देवी उम्र 20 वर्ष का पैर फैक्चर हो गया और सर मैं भी चोटे आई है वहीं कुन्ती देवी 40 वर्ष तथा काजल देवी उम्र 20 वर्ष को भी गंभीर चोटे आई है जिनका इलाज चल रहा है।
दुर्घटना में मृत महिला शीला देवी के पति शुकयी अपने बच्चों के परवरिश खातिर बैंगलोर कमाने गया हुआ है और शीला देवी के छः बच्चे हैं संजय कुमार 22 वर्ष कु नितू 17 वर्ष कु सोनम 16 वर्ष कु करीना 12 वर्ष चन्दन 5 वर्ष तथा मल्लू 3 वर्ष ।
इन बच्चों का चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं अब इन मासूमों को कौन और कैसे संभालेगा । आक्रोशित ग्रामीणों ने 24/8/2021 को सुबह से ही शव को तमकुही, पडरौना मुख्य मार्ग पर रख कर रोड़ जाम कर दिए ।बिशुनपुरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय , एस आई निरंजन कुमार राय,एस आई अखिलेश यादव बरवापटी थाना सहित दोनों थाने से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहें। काफी मुश्किल से डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका एक बार तो कुछ लोगों द्वारा आटो रिक्शा से डेड बॉडी उतार कर पुनः सड़क जाम कर दिया गया था।
दुर्घटना के समय बाइक पर पीछे बैठे लड़के का बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर पड़ा जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया ।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कहा कि बहुत जल्द ही उक्त बाइक चालक को भी बाइक सहित अरेस्ट कर लिया जाएगा। उपाध्याय ने पिड़ीत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर प्रकार की सहायता करने का असवाशन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें