SEK IN INDIA NEWS: तमकुहीराज
तमकुहीराज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तमकुहीराज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा देह व्यापार का धंधा

पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा देह व्यापार का धंधा
तमकुहीराज/कुशीनगर:-ब्लाक तमकुहीराज  सहित क्षेत्र भर में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा हाईप्रोफाइल तरीके से चल रहा है। तमकुहीराज के रिलायंस पेट्रोल पंप औऱ इंडिया पेट्रोल पंप के सामने खुलियाम चल रहा है देह व्यापार लेकिन कुछ महिला द्वारा होटल खोलकर बैठ गयी है लेकिन खाने तक का कोई सामग्री नही लेकिन ढावा के आर में होता है जिस्म का गोरखधंधा  विभिन्न खाली पड़े भवनों  में उपयोग भी शाम के बाद इस अनैतिक कार्य के लिए होने लगा है। इस कार्य के लिए मोबाइल फोन सहित सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से लोग दलालों के संपर्क में आ रहे हैं और लड़कियों का सौदा कर रहे हैं। शाम होते ही रिलायंस पैट्रोल पंप इंडिया पेट्रोल पम्प के सामने ही ट्रक और तमकुहीराज के ग्रामीण का भीड़ इकठा होता नजर आता है  युवक-युवतियों को देखा जा सकता है। 

ढावा के आर में खाली पड़ी भवनों में रात्रि के समय चौकीदार रखने की जरूरत है ताकि यहां गलत कार्य पर पाबंदी लग सके। गौरतलब हो कि सक्ती में जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। यह गोरखधंधा किराए के मकान से लेकर कई खाली पड़े भवनों में धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक बाहरी राज्यों से कॉल गर्ल ठेके पर लाई जाती हैं। हर राज्य के शहर के नाम के मुताबिक रेट तय हैं। रैकेट चलाने वाले दलाल के माध्यम से सौदा कर उससे अपनी डिमांड बता देते हैं। वे कीमत के हिसाब से उन तक इन युवतियों को भवन में पहुंचा देता है। समय समाप्त होते ही दलाल उन्हें वापस अपने साथ ले जाते हैं। यदि पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करें तो तमकुहीराज क्षेत्र के इंडिया पेट्रोल पंप औऱ रिलायंस पेट्रोल पंप में ऐसे कई सैक्स रैकेट गिरोहों को पकड़ सकती है। ब्लॉक तमकुहीराज में ज्यादातर कॉल गर्ल ट्रक से  ही आती हैं। देह व्यापार का जाल पूरी तरह से नगर में फैल चुका है सूत्रों के जनकारी के मुताबित  पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा है देह व्यापार का धंधा  तमकुहीराज चौकी इंचार्ज को जाती हैं एक मोटी रकम पुलिसिया को जनकारी के बावजूद नही होती कोई कार्यवाही 
खबर के माध्यम से कई बार दिखाया गया देह व्यापार का गोरखधंधा पुलिसिया क्यों नही उठाती ठोस कदम कब होगा देह व्यापार का धंधा बन्द

गौरी इब्राहिम के प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण बा दस्तूर जारी ?

गौरी इब्राहिम में अवैध पक्का अतिक्रमण जोर शोर से बादस्तूर जारी
ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण जोरो पर

कुशीनगर जनपद के तहसील तमकुहीराज ग्रामसभा गौरी इब्राहिम में स्थित आराजी नम्बर 496 सरकारी संपत्ति पर दबंगो द्वारा पक्का निर्माण का कार्य करवाने समाचार प्रकाश में आया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गौरी इब्राहिम निवासी दर्जनों लोगो ने नायब तहसीलदार महोदय को ऑनलाइन पोर्टल के जरिये प्रार्थना पत्र दे कर शिकायत किया गया है कि आराजी नम्बर 496 में जगरनाथ सिंह के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि गौरी इब्राहिम में लेखपाल प्रधान की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर दबंगो का कब्जा दिलवाने कार्य जोर शोर पर है लेखपाल पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया लेखपाल साहब मोटी रकम ले कर दबंगो का कब्जा दिलवाने में बड़ी माहिर ब्यक्ति है इतना माहिर की इनकी मिली भगत का पता उच्च अधिकारियों को भी नही चलता और बड़ी आसानी से लेखपाल साहब सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध निर्माण करवा देते है। गैरतलब है कि दिनांक 11 जून 2021 को जगरनाथ सिंह के द्वारा सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से पक्का अतिक्रमण करवा रहे इसकी सूचना तहसीलदार महोदय को दी गई जिसके बाद लेखपाल साहब ने जगरनाथ सिंह को फोन करके काम रोकवाने को कहे जिसके बाद काम रुक गया परंतु पुनः निर्माण कार्य बादस्तूर जारी है इस सम्बंध में हमारे संवादाता द्वारा लेखपाल से बात किया गया तो लेखपाल साहब ने बताया की निर्माण कार्य हो रहा था काम तत्काल प्रभाव से रोकवा दिया गया है जल्द ही वहां पैमाइस कर सीमांकन करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी परंतु लेखपाल साहब के बात का कोई भी प्रभाव अतिक्रमण कारियो पर नही पड़ा और अवैध निर्माण कार्य बादस्तूर जारी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही होती है या नही ?

गौरी इब्राहिम के प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण बा दस्तूर जारी ?

गौरी इब्राहिम में अवैध पक्का अतिक्रमण जोर शोर से बादस्तूर जारी
ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण जोरो पर

कुशीनगर जनपद के तहसील तमकुहीराज ग्रामसभा गौरी इब्राहिम में स्थित आराजी नम्बर 496 सरकारी संपत्ति पर दबंगो द्वारा पक्का निर्माण का कार्य करवाने समाचार प्रकाश में आया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गौरी इब्राहिम निवासी दर्जनों लोगो ने नायब तहसीलदार महोदय को ऑनलाइन पोर्टल के जरिये प्रार्थना पत्र दे कर शिकायत किया गया है कि आराजी नम्बर 496 में जगरनाथ सिंह के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि गौरी इब्राहिम में लेखपाल प्रधान की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर दबंगो का कब्जा दिलवाने कार्य जोर शोर पर है लेखपाल पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया लेखपाल साहब मोटी रकम ले कर दबंगो का कब्जा दिलवाने में बड़ी माहिर ब्यक्ति है इतना माहिर की इनकी मिली भगत का पता उच्च अधिकारियों को भी नही चलता और बड़ी आसानी से लेखपाल साहब सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध निर्माण करवा देते है। गैरतलब है कि दिनांक 11 जून 2021 को जगरनाथ सिंह के द्वारा सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से पक्का अतिक्रमण करवा रहे इसकी सूचना तहसीलदार महोदय को दी गई जिसके बाद लेखपाल साहब ने जगरनाथ सिंह को फोन करके काम रोकवाने को कहे जिसके बाद काम रुक गया परंतु पुनः निर्माण कार्य बादस्तूर जारी है इस सम्बंध में हमारे संवादाता द्वारा लेखपाल से बात किया गया तो लेखपाल साहब ने बताया की निर्माण कार्य हो रहा था काम तत्काल प्रभाव से रोकवा दिया गया है जल्द ही वहां पैमाइस कर सीमांकन करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी परंतु लेखपाल साहब के बात का कोई भी प्रभाव अतिक्रमण कारियो पर नही पड़ा और अवैध निर्माण कार्य बादस्तूर जारी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही होती है या नही ?

कुशीनगर के तमकुहीराज में नवजात का शव लेकर दौड़ता रहा कुत्ता, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर के तमकुहीराज में नवजात का शव लेकर दौड़ता रहा कुत्ता, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बा में एक कुत्ता नवजात बचे का शव मुंह में दबाकर दौड़ता रहा लोगो ने दौड़ाया तो शव छोड़कर भाग गया।

कुशीनगर: तमकुहीराज कस्बे में बुधवार शाम को नवजात का शव लिए एक कुत्ता दौड़ता रहा। कुछ लोगों ने पीछा किया तो ओवरब्रिज के समीप शव छोड़ भाग निकला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

शाम करीब साढ़े छह बजे ब्लाक गेट के समीप लोगों की भीड़ थी। इसी बीच सीएचसी की तरफ से एक कुत्ता नवजात का शव लेकर ओवरब्रिज की तरफ भागता दिखा। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कस्बा चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान के लिए पुलिसकर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए, वहां छानबीन की गई। पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी से वार्ता हुई तो उन्होंने शाम के समय कोई प्रसव न होने की बात बताई। नवजात का शव कुत्ता कैसे ले आया इसकी छानबीन की जा रही है।

कुशीनगर के तमकुहीराज में नवजात का शव लेकर दौड़ता रहा कुत्ता, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर के तमकुहीराज में नवजात का शव लेकर दौड़ता रहा कुत्ता, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बा में एक कुत्ता नवजात बचे का शव मुंह में दबाकर दौड़ता रहा लोगो ने दौड़ाया तो शव छोड़कर भाग गया।

कुशीनगर: तमकुहीराज कस्बे में बुधवार शाम को नवजात का शव लिए एक कुत्ता दौड़ता रहा। कुछ लोगों ने पीछा किया तो ओवरब्रिज के समीप शव छोड़ भाग निकला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

शाम करीब साढ़े छह बजे ब्लाक गेट के समीप लोगों की भीड़ थी। इसी बीच सीएचसी की तरफ से एक कुत्ता नवजात का शव लेकर ओवरब्रिज की तरफ भागता दिखा। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कस्बा चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान के लिए पुलिसकर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए, वहां छानबीन की गई। पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी से वार्ता हुई तो उन्होंने शाम के समय कोई प्रसव न होने की बात बताई। नवजात का शव कुत्ता कैसे ले आया इसकी छानबीन की जा रही है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...