SEK IN INDIA NEWS: कुशीनगर/दूदही-: कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी दशहरे का त्योहार।

कुशीनगर/दूदही-: कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी दशहरे का त्योहार।

कुशीनगर/दूदही-: कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी दशहरे का त्योहार।

कुशीनगर। जनपद के क्षेत्र भर में असत्य पर सच्चाई की जीत तथा बुराइयों पर अच्छाई पर विजय का प्रतीक विजयदशमी दशहरे का पर्व भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है इस अवसर पर श्रद्धा के साथ दशहरा पूजन किया गया तथा बहीखाता आदि का पूजन किया गया है। दूदही कस्बे और क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में अच्छाइयों पर बुराई तथा अधर्म पर धर्म की जीत बुराइयों से अच्छाई पर विजय का प्रतीक विजय दशमी दशहरा भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है। हालांकि कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार कस्बे में मेले का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन कर किया गया और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई।
गौरतलब है कस्बे में मां दुर्गा पूजा समिति नव युवक दल दूदही गोला बाजार, गांधी चौक, धर्मशाला, किराना मंडी, स्टेशन बाज़ार आदि जगहों पर प्रत्येक वर्ष श्री मां दुर्गा की स्थापना कर दशहरे का आयोजन किया गया। कस्बे के मुख्य मार्गो से दशहरे के उपलक्ष पर प्रत्येक वर्ष निकाले जाने वाली यात्रा तथा आयोजित मेले में विशेष डोल में झांकी के कार्यक्रम में कोविड-19 के मद्देनजर कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...