SEK IN INDIA NEWS: कुशीनगर विशुनपुरा
कुशीनगर विशुनपुरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कुशीनगर विशुनपुरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कुशीनगर/विशुनपुरा: शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

2018 में हुई थी शादी, सोते समय मारने पीटने का आरोप।
दहेज के लिए एक युवक ने अपनी पत्नी पर कई जुल्म किए। मामला कुशीनगर के थाना विशुनपुरा का है। बांसगांव टोला (कोइलहवाँ) निवासी अनिल कुशवाहा की पत्नी किरण ने  पति पर शराब के नशे में मारपीट करने और दहेज प्रताड़ना सहित तीन बच्चो का गर्भपात कराने का आरोप लगाया हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2018 मे अनिल से हुई थी। शादी के बाद से ही पति ने कम दहेज लाने की बात कहकर नशे की हालत में मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने तीन लाख रुपये की मांग की। लगातार मारपीट से परेशान होकर उसने पिता से रुपये लेकर पति को दिए। कुछ दिन ठीक रखा, लेकिन दोबारा दहेज की मांग की। विशुनपुरा थाने में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पति ने उस पर सोते समय मारपीट कर धमकी दी कि अगली बार वह तेजाब डाल देगा। पीड़िता ने बताया कि 2018 में वह गर्भवती हुई तो सास और पति ने लड़का न होने पर बच्चा गिराने की बात कही और जबरन गर्भपात करा दिया। उसके बाद फिर गर्भवती हुई तो पति की रोजाना की मारपीट के कारण गर्भपात हो गया। इसके बाद 2019 में तीसरीबार गर्भवती हुई तो लड़का न होने के वजह से निजी अस्पताल के डॉक्टर से मिल के पत्नी का बर्भपात कराया। शराब पीकर पति ने लात-मुक्के भी मारे थे। पत्नी ने बताया कि तीन माह पूर्व पुनः गर्भवती हुई है परंतु पति व सास फूलमती ससुर द्वारिका और द्यादिन संगीता, भसुर मुन्ना, सत्येंद्र के द्वारा पुनः गर्भपात कराने के लिए मारपीट कर 10 दिन तक दूसरे के घर मे बन्द करके रखा गया था ताकि थाना पर शिकायत न कर सके। पत्नी का आरोप है की कुछ दिन पहले विशुनपुरा थाने पर शिकायत की थी परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा अनिल से मोटी रिश्वत लेकर किरण से जबरन सुलहनामा कराया गया है। पीड़ित ने महिला थाना पडरौना पर तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है।👇👇👇

पति ने पार कीं यातनाएं की हदें: पत्नी को बनाया दस दिन तक बंधक, कमरे में बदमाशों को भेज कराता था अश्लील हरकतें।

यूपी के कुशीनगर के विशुनपुरा थानाक्षेत्र के बांसगांव  टोला कोईलहवाँ में सोमवार को दिलदहला देने वाली एक घटना सामने आई। बांसगांव टोला कोइलहवाँ निवासी अनिल कुशवाहा पर अपनी पत्नी को कमरे में बन्द कर दस दिन से बंधक बना कर रखा था

और कस्बा के कुछ असामाजिक तत्वो को बुला कर कमरे में भेज कर करवाता था अश्लील हरकत किसी तरह भाग निकली पीड़िता।


पडरौना महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है आज तहरीर दी है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

Kushinagar: सिस्टम पर भारी सिपाही की भौकालबाजी

        सिस्टम पर भारी सिपाही की भौकालबाजी
तमकुहीराज सर्किल से रामआधार दृवेदी की खास रिपोर्ट
कुशीनगर। हर जगह -हर क्षेत्र में कुछ खास भौकाली लोग दिखाई दे जाते है। भौकाल तब बढ़ जाता है, जब अपने उच्च पदस्थ की हाथ सर पर रहती है, इस लिये यह कहना गलत नही होता ---की जब साहब मेहरबान, तब गदहा पहलवान! ऐसे में पुलिस वाले भी भौकाल बाजी दिखाने में पीछे क्यो रहे?

   जी हाँ इस जनपद के उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा पर स्थित चर्चित पुलिस चौकी बहादुरपुर पर  कृपा पात्र तैनाती पाए 2020 वेंच की एक सिपाही की भौकाल बाजी सर चढ़ कर बोल रही है।जो अपने कारस्तानी से आमजनो के अलावे विभाग में चर्चा बनाया हुआ है। आँख में काले चश्मे बुलेट की सवारी करने वाले इस भौकाली अपने को इस चौकी का सब कुछ मान बैठा है, इतना ही नही झूठ की महारत की गिनती में अवल रहने के लिये सबसे आगे है,स्थानीय साहब की कृपा पात्र उक्त सिपाही से मिले बेगार आपकी आवेदन ठंडे बस्ते में रहेगी, । जहाँ एक तरफ योगी सरकार पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ मित्रवत ब्यवहार करने का दिशा निर्देश दे रही है। वही यह भौकाल बाज सिपाही इस निर्देश का धज्जियाँ उधेड़ रहा है।

   मामला सोमवार का है, चौकी पर ड्यूटी पर तैनात भौकाल बाज सिपाही ने आवेदन लेकर चौकी पर पहुँची हफुआ निवासी सुलेखा से अपना भौकाल गिना रहा था,सुलेखा अपनी पति से परीशान जी बखान सुनाई जा रही थी,सिपाही जी भोकलबाजी बताये जा रहे,थे। इस बीच एक जागरूक ने अपने मोबाइल में इस वाक्य को कैद किया, भौकालबाज सिपाही कह रहे थे,जो चाहूंगा यहाँ वही होगा। पहले पूनिया, फिर काम,उसके बाद दाम देना होगा।
    बहरहाल! चर्चाओ पर यकीन करें तो आजकल उक्त सिपाही की कारस्तानी की लम्बी फिरहिस्त है, कृपा पात्र एक कमाऊ पुत्र यहां के साहब के लिये है। विबेचना कि खेल में फारवर्ड पर खेलने वाले इस सिपाही की इतने कम समय की सर्विस में चौकी पर पोस्टिंग भी एक कबिले गौर मसला है??

कुशीनगर-PS विशुनपुरा : रिश्वत न देने पर सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में बंद करके पीटा

कुशीनगर-PS विशुनपुरा : रिश्वत न देने पर सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में बंद करके पीटा

उत्तर प्रदेश जनपद कुशीनगर के थाना विशुनपुरा में रिश्वत न देने के आरोप में सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में पीटाई करने का समाचार प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत IGRS के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से की गई है।


          गौरतलब है कि ब्यवसायी से पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद था। दोनों में कहा सुनी होने पर पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान किया था।
विशुनपुरा थानाक्षेत्र के कस्बा दूदही के रवि वर्मा ने बताया कि उनका टेक्सी स्टैंड के किशोर नमाज ब्यक्ति से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया था इसी मामले में दूसरे पक्ष ने थाने पर शिकायत की थी जिसमे दिनांक 06 सितम्बर 2021 को विशुनपुरा के सिपाही उमेश यादव व तीन अन्य पुलिस कर्मियों ने दूदही गिदहवाँ टेक्सी स्टैंड से स्वर्ण ब्यवसायी रवि वर्मा को पुलिस ने अभद्र गाली गुप्ता देते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिए और वाइक भी थाने ले गए थाने ले जाने के बाद रवि वर्मा का सोने का चैन सोने की अंगूठी और जेब रखा नगद मूल रकम 1800 सौ रुपया ले लिए और अगले दिन शांति भंग में चालान कर दिया गया स्वर्ण ब्यवसायी ने जमानत के बाद थाने जा कर अपना समान बाइक वापस मांगा तो सिपाहियों ने बाइक चैन अंगूठी के बदले 50 हजार रिश्वत की मांग की ब्यवसायी ने रिश्वत देने से मना किया तो सिपाहियों ने ब्यवसायी को पकड़ कर जम कर पट्टे और लाठी से पिटाई कर दी। जिससे स्वर्ण ब्यवसायी बेहोस हो कर जमीन पर गिर गया जिसके बाद सिपाहियों ने स्वर्ण ब्यवसायी के घर वालो को बुला कर ब्यवसायी को सौंप दिया गया और बाइक चैन अंगूठी लेने के लिए पुनः 50 हजार की मांग की गई है। इसके बाद ब्यवसायी ने इन रिश्वतखोर सिपाहियों की लिखित शिकायत पुलिस अधिक्षक कुशीनगर से की गई है। समाचार लिखे जाने तक शिकायत का निदान नही हो सका था।

Triple Murder: Kushinagar में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पत्नी और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या**पत्नी ने पति को नपुंसक बना था, नाराज पति अपने दो बच्चों और पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी

तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी

तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी

      वारदात की Exclusive तस्वीर sek news
कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पूर्वी रेलवे ढाला के दक्षिण पेंचर की दुकान में एक 25 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या करने शक जताया है। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 
सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पुरानी बाज़ार निवासी धीरज उम्र 25 पुत्र जयप्रकाश का शव एक पंचर की दुकान के पंखे से लटकता बरामद किया गया। सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुट गयी हैं।
गौरतलब है कि कल दिनांक 18 अगस्त 2021 की शाम को धीरज घर से निकले देर रात तक धीरज घर नही लौटे तो परिजन काफी चिंतित थे सुबह घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

कुशीनगर दूदही: घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी

4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ

घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी


जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

लोगो के मुताबिक महिला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दशहवाँ (धोबिघटवा) गांव की रहने वाली है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ दूदही चटगंवा गंडक नहर में कूद गई. पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवादों से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा दिल दहला देने वाला कदम उठाया।  मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ नहर में कूदे दो बच्चे को बचा लिया गया है जबकि उसके दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। महिला और दो बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूदही में चल रहा है।

बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के धोबीघटवा टोला निवासी उमेश बैठा रोजगार के सिलसिले में बाहर है। घर में उनकी पत्नी सुनीता उम्र (35) चार बच्चे सोनी उम्र (6), शिवानी उम्र (4), सलोनी वर्ष (2) और राकेश उर्फ खेसारी वर्ष (एक) के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि उसका कई दिनों से सास लाइची देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।

जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला और इसकी सास से काफी दिनों से विवाद चल रहा था सूत्रों के अनुसार महिला बरवापट्टी थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे पुलिस द्वारा जबरन समझौता कराने का समाचार सामने आया यह बात कितनी सच है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लापता बच्चो की तलाश कर रही है।


कुशीनगर दूदही: 4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ

4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ

जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

लोगो के मुताबिक महिला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दशहवाँ (धोबिघटवा) गांव की रहने वाली है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ दूदही चटगंवा गंडक नहर में कूद गई. पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवादों से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा दिल दहला देने वाला कदम उठाया।  मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ नहर में कूदे दो बच्चे को बचा लिया गया है जबकि उसके दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। महिला और दो बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूदही में चल रहा है।

बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के धोबीघटवा टोला निवासी उमेश बैठा रोजगार के सिलसिले में बाहर है। घर में उनकी पत्नी सुनीता उम्र (35) चार बच्चे सोनी उम्र (6), शिवानी उम्र (4), सलोनी वर्ष (2) और राकेश उर्फ खेसारी वर्ष (एक) के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि उसका कई दिनों से सास लाइची देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।

जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला और इसकी सास से काफी दिनों से विवाद चल रहा था सूत्रों के अनुसार महिला बरवापट्टी थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे पुलिस द्वारा जबरन समझौता कराने का समाचार सामने आया यह बात कितनी सच है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लापता बच्चो की तलाश कर रही है।

घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी


दूदही CHC के लापरवाह डॉक्टर, को वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए भटक रहे मरीजो में आक्रोश

दूदही CHC के लापरवाह डॉक्टर, को वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए भटक रहे मरीजो में आक्रोश

दूदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की मनमानी से बेहाल हो गया है। मरीज बेबस हैं। स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं भी नदारद हैं। हालत यह है कि मरीजों को निजी अस्पतालों की सेवाएं लेनी पड़ रही हैं जिससे मरीजों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। डॉक्टरों की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है। आपको बताते चले कि एक माह पूर्व दूदही कस्बा निवासी आशीष जायसवाल, अमरदीप, गीता देवी,हरिश्चन्द्र, दीपक ने कोविड वैक्सीन लगवाया था और दूसरी डोज के लिए 03 अगस्त 2021 को दुबारा दूदही सरकारी अस्पताल पँहुचे तो यहाँ कार्यरत डॉक्टर और स्टॉप ने कहाँ की आपका रजिस्टेशन तो हुआ ही नही है आपको एक माह बाद दूसरी डोज लगाया जाएगा। ये सुन कर लोगो के होश उड़ गए लोगो ने दूदही CHC प्रभारी AK पांडेय से मोबाइल पर वार्ता कर अपनी आप बीती बताए कहा कि लापरवाही डाक्टरो की है हमारी नही हमको तो कार्ड मिला है इतना सुनते ही प्रभारी भड़क गए और बोले कि तुमको जो करना है करलो हम एक सप्ताह बाद आएंगे हमसे आ कर मिलना प्रभारी के इस रवैये से लोग काफी आहात है। इस तरह कितने मरीज दर दर भटक रहे है। बात यही खत्म नही होती लोगो का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर कब आते हैं और कब चले जाते हैं इसका पता ही नहीं चलता। स्वास्थ्य केंद्र लेबोरेटरी इंचार्ज नहीं मिलने से दूरदराज क्षेत्र से आए मरीजों को निराश होना पड़ता है। यहां एक्स-रे मशीन होने के बाद भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को निजी लेबोरेटरी से एक्स-रे कराना पड़ता है। डॉक्टरों एवं टेक्नीशियनों की लापरवाही की शिकायत कई बार नागरिकों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। विगत दिनों स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पताल की आकस्मिक चेकिंग की गई थी। तब भी डॉक्टर नदारद थे। लेकिन इसके बाद भी डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

         डॉक्टरो द्वारा जारी, को वैक्सीन कार्ड🖕

कुशीनगर में नाबालिक युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।

कुशीनगर में नाबालिग युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।

कुशीनगर | के विशुनपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहर्ता ग्राम सभा कोकिल पट्टी पोस्ट दूदही के ही रहने वाला है अपहरण कर्ता। बताया जा रहा है। नाबालिग के अपहरण का मामला बीते मंगलवार की देर रात युवती का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण की यह घटना बीते मंगलवार 15 जून 2021 की रात्रि को हुआ, जब युवती रात्रि 11:00 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। इस दौरान युवती जब देर तक घर नहीं लौटी, तो युवती के भाई ने बहन को खोजना शुरू किया। बताया जा रहा है कि युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में बहन के अपहरण का केस दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। आरोप है कि कुशीनगर के विशुनपुरा थाना कि क्षेत्र के ग्राम कोकिल पट्टी निवासी बाबर पुत्र सनाउल्लाह के द्वारा पिछले 1 महीने से किसी बात को लेकर बाबर ब्लैकमेल कर रहा था।

युवती इसी कारण कई दिनों से चिंता में थी आरोप है कि दिनांक 15 जून 2021 को रात्रि 11 बजे युवती को ब्लैकमेल कर जबरजस्ती घर मे रखा लाखो का जेवरात और 50 हजार नगद मंगवाया गया जिसके बाद युवती को अपहरण कर लिया गया युवती घर से शौच के बहाने घर से निकली थी परंतु देर रात तक वापस नही लौटी तो परिजनों ने छानबीन करने सुरु कर दिया छानबीन के बाद युवती का पता नही चला तो युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में लिखित तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की गई है। युवती के परिजनों ने बताया कि वारदात की रात्रि 11:59 घर के नम्बर पर बाबर का फोन आया था युवती घर वालो से कुछ बताती उससे पहले ही मोबाइल काट कर स्विच ऑफ कर दिया गया जिसके बाद अब तक मोबाइल आन नही हुआ है। उक्त घटना से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका पुलिस इस प्रकरण को कितनी गम्भीरता से लेती है इसका पता कुछ दिनों मे चल जाएगा परिजनों ने बताया की बाबर से उनकी पुरानी दुश्मनी है घर वालो को शक है कि पुलिस कार्यवाही जल्दी नही करती है तो युवती की कहीं हत्या न कर दिया जाए।


कुशीनगर में नाबालिक युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।

कुशीनगर में नाबालिग युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।

कुशीनगर | के विशुनपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहर्ता ग्राम सभा कोकिल पट्टी पोस्ट दूदही के ही रहने वाला है अपहरण कर्ता। बताया जा रहा है। नाबालिग के अपहरण का मामला बीते मंगलवार की देर रात युवती का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण की यह घटना बीते मंगलवार 15 जून 2021 की रात्रि को हुआ, जब युवती रात्रि 11:00 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। इस दौरान युवती जब देर तक घर नहीं लौटी, तो युवती के भाई ने बहन को खोजना शुरू किया। बताया जा रहा है कि युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में बहन के अपहरण का केस दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। आरोप है कि कुशीनगर के विशुनपुरा थाना कि क्षेत्र के ग्राम कोकिल पट्टी निवासी बाबर पुत्र सनाउल्लाह के द्वारा पिछले 1 महीने से किसी बात को लेकर बाबर ब्लैकमेल कर रहा था।

युवती इसी कारण कई दिनों से चिंता में थी आरोप है कि दिनांक 15 जून 2021 को रात्रि 11 बजे युवती को ब्लैकमेल कर जबरजस्ती घर मे रखा लाखो का जेवरात और 50 हजार नगद मंगवाया गया जिसके बाद युवती को अपहरण कर लिया गया युवती घर से शौच के बहाने घर से निकली थी परंतु देर रात तक वापस नही लौटी तो परिजनों ने छानबीन करने सुरु कर दिया छानबीन के बाद युवती का पता नही चला तो युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में लिखित तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की गई है। युवती के परिजनों ने बताया कि वारदात की रात्रि 11:59 घर के नम्बर पर बाबर का फोन आया था युवती घर वालो से कुछ बताती उससे पहले ही मोबाइल काट कर स्विच ऑफ कर दिया गया जिसके बाद अब तक मोबाइल आन नही हुआ है। उक्त घटना से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका पुलिस इस प्रकरण को कितनी गम्भीरता से लेती है इसका पता कुछ दिनों मे चल जाएगा परिजनों ने बताया की बाबर से उनकी पुरानी दुश्मनी है घर वालो को शक है कि पुलिस कार्यवाही जल्दी नही करती है तो युवती की कहीं हत्या न कर दिया जाए।


SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...