SEK IN INDIA NEWS: कुशीनगर/दुदही
कुशीनगर/दुदही लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कुशीनगर/दुदही लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी

तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी

      वारदात की Exclusive तस्वीर sek news
कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पूर्वी रेलवे ढाला के दक्षिण पेंचर की दुकान में एक 25 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या करने शक जताया है। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 
सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पुरानी बाज़ार निवासी धीरज उम्र 25 पुत्र जयप्रकाश का शव एक पंचर की दुकान के पंखे से लटकता बरामद किया गया। सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुट गयी हैं।
गौरतलब है कि कल दिनांक 18 अगस्त 2021 की शाम को धीरज घर से निकले देर रात तक धीरज घर नही लौटे तो परिजन काफी चिंतित थे सुबह घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

अमीरों के जूते गरीबो के सर पर सदा से रहे हैं। क्या सदा तक रहेगें ?

Sek in india news अमीरों के जूते गरीबो के सर पर सदा से रहे हैं। क्या सदा तक रहेगें ?
जमीदारों की जमीनी हकीकत का जिता जागता नमूना, जो देखेगा तो यह नही कहेगा कि अभी हमने जी भर के देखा नही। हमारा देश आजाद तो हो गया  लेकिन जमीदारो की कुचकी चक्रवात से गरीबो को निजात अब तक नही मिला, क्या नई सरकार गरीबो को निजात दिला पाएगी ?

 दुदही जनपद कुशीनगर। अमीरो के जूते गरीबो के सर पर सदा से रहे है। ऐसा लगता है की सदा तक रहेगें। सरकार सरकसो को सर करने के लिए कानून बनाती है।उसी कानून को ढाल बनाकर सरकसी करने वाले लोग अपने मकसद में कामयाब होते रहते है। आज कल लोग अपने दुश्मनो को शिकस्त कर जेल भेजवाने के लिए हरिजन उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराधिक धाराओ में जेल भेजवाने के लिए पैसे को पानी की तरह बहा कर अपने मकशद में कामयाब हो कर अपने जित का जश्न मनाते है।
दूसरी तरफ हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाला आदमी हरिजन उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न का शिकार होता है।
इसी क्रम में थाना विशुनपुरा अंतर्गत ग्राम बांसगांव टोला गीदहवां निवासी स्व नूर मियां नामक गरीब बेसहारा आदमी कुडवां स्टेट की भूमि जिसे सरकार ने वर्षो पूर्व में सीलिंग में निकाल दिया स्टेट के द्वारा हाईकोर्ट में मुकदमा किया गया तथा सरकार और जनता के आँख में धूल झोंक गैर कानूनी तरीके से धीरे धीरे आधे से अधिक जमीन को बिना कागज पत्र के बेंच दिया गया। नूर मियां भी कुछ जमीन स्टेट के बाबू साहब से खरीदी, पैसे के अभाव में जमीन पर पक्का निर्माण नही करा पाए। और अब जब निर्माण कराने लगे तो बाबू साहब के मैनेजर व सिपाही रोक दिए, बताते चले की जितने भी लोग सीलिंग की जमीन बाबू साहब से खरीदे हैं उन सब को खरीदते समय कोई कागज नही दिया गया है। बाबू साहब के बाद मैनेजर साहब भी पैसा लेते आये है। अलग सिपाही लोग भी पैसा लेते है। इसी क्रम में बाबू साहब का डिमांड भी बढ़ा दी। उसके बाद भी स्टेट के बाबू साहब के लालची मैनेजर व सिपाही निर्माण करने से मना किये। नही मानने पर नूर मियां के पनाती को पुलिस से पकड़वा दिए। पुरे मामले को स्थानीय पुलिस ने संज्ञान में लिया। विशुनपुरा पुलिस ने पकड़े गए आदमी को अगले दिन कुछ रूपये लेकर छोड़ दिया गया जैसा की सूत्रो ने बताया। सूत्रो ने यह भी बताया की नूर मियां के परिवार वालो से स्टेट के मैनेजर द्वारा अलग से कुछ पैसो की डिमांड की गई, डिमांड नही पूरा करने पर नूर मियां के पनाती द्वारा कराये जा रहे कार्य को रोका जाने लगा। इसी बात को लेकर बात बात में बतबढ़ हो गई बात बात में हो गई रार्र। काम रोकने के लिए स्टेट के मैनेजर के आदेश पर हमीद नामक सिपाही जबरन काम रोकने लगा न रुकने पर हवा में लाठी भांजने लगा और कई लोग घायल हो गए गुस्साए लोगो ने भी सिपाही की जमकर खातिदारी की। सिपाही लहू लुहान हो गया।सूत्र यह भी बताते है कि कुडवां स्टेट के बाबू साहब के जिरात में बाढ़ से घर से बेघर हुए यूपी बिहार के सीमावर्ती गरीब लोग बाबू साहब से जमीन खरीद कर बसने लगे स्टेट ने बिक्री किये जमीन का कोई कागज पत्र किसी को नही दिया। लोग जमीन खरीदते समय पैसे देते फिर बनाते समय भी पैसे देते ऐतराज करने वालो को उजाड़ देने की धमकी दी जाती, लोग सहम जाते मकान बनवाते समय बलरेज निकालने का अलग से पैसा लोगो को देना पड़ता है। इसी नियम और स्टेट द्वारा बनाये गए कानून से आज तक जमीन बेचीं जाती है। कुडवां स्टेट के बाबू साहब द्वारा नूर मियां के परिवार वालो को सबक सिखाने के लिए बाबू साहब का नौकर जो जाती का मुसहर है के नाम से तहरीर दे कर हरिजन उत्पीड़न का फर्जी मामला दर्ज कराया गया। मैनेजर साहब ने उन लोगो का नाम दर्ज कराया जिनसे उनको पुरानी दुश्मनी थी अथवा जो मौके पर नही थे। समाचार लिखे जाने तक मामला विचारा धिन था। समस्त विषय प्रकरण जांच का विषय है जांचोपरांत ही पता चल जायेगा की जमीनी हकीकत क्या है। बसर्तें की जांच अधिकारी ईमानदार हो।
इसी सम्बन्ध में तकरीबन 2 साल पहले कुल आठ लोगो पर स्थानीय थाना विशुनपुरा में धारा 504,506,AC एक्ट यानि हरिजन उत्पीड़न के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है इस मुकदमे में उनका भी नाम है जिनका दूर दूर तक इससे कुछ लेना देना नही है। अब हाल ही में जुलाई 2021 में तुर्कपट्टी थाना में भी इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमे कुडवा स्टेट के महेंद्र प्रताप के द्वारा किसी गोंड जाती के द्वारा तहरीर देकर पडरौन मडूरही जिरात के दो लोगो पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का समाचार प्रकाश में आया है। इन लोगो का कसूर बस इतना है कि ये लोग एक अबला नारी को उसका हक दिलाने के लिए कुछ दिन से लगे है परंतु इन लोगो को डराने और धमकाने के लिए फर्जी तहरीर के आधार पर स्टेट के लोगो द्वारा फसाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। अभी तो यह ट्रेलर है इस तरह के सैकड़ो मामले आपको स्टेट के द्वारा थाना विशुनपुरा में फर्जी मुकदमा लिखवाने के मामले है। कुडवां स्टेट द्वारा ग्रामसभा पडरौन मडूरही तप्पा रामपुर रोगहा सिधुआ जोबना तहसील तमकुहीराज जनपद कुशीनगर में स्थित सीलिंग की जमीन को आधे से अधिक जमीन को स्थानीय लेखपाल/कानूनगो की मिली भगत से बेचा जा चूका है जो गैर कानूनी है। शासन प्रशासन इसको नजर अंदाज आज तक क्यों कर रही है यह भी जांच का विषय है।

रास्ते पर बह रहा गंदा पानी, बजबजाती नालियां

रास्ते पर बह रहा गंदा पानी, बजबजा रही नालियां

खबर के साथ छपी फोटो पर गौर करें। यह तस्वीर दूदही ब्लॉक के नव निर्मित नगर पंचायत दूदही के गांधी चौक राजन मिष्ठान भंडार की पीछे की है। यहां रास्ते पर भरा पानी और गंदगी से पटी बजबजाती नालियां स्वच्छता कार्यक्रम व विकास कार्यो की पोल खोल रही हैं। ये जगह दो ग्राम पंचायतों के बीच स्थित यह जगह अपेक्षा का शिकार आज तक रहा है। यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।
दूदही ब्लॉक के नगर पंचायत दूदही व बांसगांव के बीच की स्थिति बदहाल है। यहां मुख्य सड़क पर जलभराव व गंदगी इस कदर है कि लोगों का रास्ता चलना भी दूभर है। चारों ओर पसरी पड़ी गंदगी स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रही है। यहां के लोगों को स्वच्छ पेयजल की भी किल्लत झेलनी पड़ रही है। नल के चारों ओर बजबजाती गंदगी व बदबू पेयजल को दूषित कर रही है। उमेश व योगेंद्र कहते हैं कि यहां पर कभी सफाई कर्मी नहीं आता है। नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। पंडा बाबा व सुनील ने बताया कि सफाई के अभाव में नालियां चोक हो गई है, जिससे बाजार का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। साफ-सफाई न होने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। राजन व पवन कहते हैं कि नालियां चोक होने से गंदा पानी रास्ते पर भरा रहता है। इसी के बीच से लोगों को निकलना पड़ता है। नगर पंचायत अधिकारी ने बताया कि गंदगी के बारे में उन्हें कभी सूचित नहीं किया गया है। इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर बाजार में टीम भेज कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही
      आदर्श बाली बॉली टीम के खिलााडी

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा बांसगांव कोइलहवां के नव युवकों ने आज आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों गांव के टीमो ने हिस्सा लिया। बाली बाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिकटा और बांसगांव कोईलहवाँ के बीच खेला गया फाइनल मैच में वांसगांव की आदर्श टीम ने प्रथम स्थान हांसिल कर विजेता रही तो वहीं दूसरे स्थान पर सिकटा टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम का आगाज बांसगांव के टोला कोइलहवा के युवकों ने किया। कार्यक्रम के आयोजक विद्यानन्द कुशवाहा, अशोक गुड्डू कुशवाहा सहित गांव दर्जनो गणमान्यों ने किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी अर्षोउल्लास, जोश के साथ सुरु किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों गांव के हजारो लोगो ने शिरकत की और लोगो ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। बांसगांव के हरिशंकर कुशवाहा ने बताया कि बाली बॉल खेलने से मनोरंजन भी होता और लड़को का सेहत भी सही रहता है।

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही
      आदर्श बाली बॉली टीम के खिलााडी

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा बांसगांव कोइलहवां के नव युवकों ने आज आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों गांव के टीमो ने हिस्सा लिया। बाली बाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिकटा और बांसगांव कोईलहवाँ के बीच खेला गया फाइनल मैच में वांसगांव की आदर्श टीम ने प्रथम स्थान हांसिल कर विजेता रही तो वहीं दूसरे स्थान पर सिकटा टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम का आगाज बांसगांव के टोला कोइलहवा के युवकों ने किया। कार्यक्रम के आयोजक विद्यानन्द कुशवाहा, अशोक गुड्डू कुशवाहा सहित गांव दर्जनो गणमान्यों ने किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी अर्षोउल्लास, जोश के साथ सुरु किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों गांव के हजारो लोगो ने शिरकत की और लोगो ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। बांसगांव के हरिशंकर कुशवाहा ने बताया कि बाली बॉल खेलने से मनोरंजन भी होता और लड़को का सेहत भी सही रहता है।

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के दुदही कस्बा में श्रेया अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने हंगामा किया। मृतिका की पहचान कुसमी देवी पत्नी बुदई उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बहपुरवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि किसी आशा के द्वारा आपरेशन सस्ते कराने का झांसा दे कर दुदही खाखड़ टोला स्थित श्रेया हॉस्पिटल पर ले कर यहाँ पर मरीज का बिना परीक्षण किए ही बेहोसी का इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे मरीज की हालत नाजुक हो गयी डाक्टरो ने आनन फानन में महिला को रेफर कर दिया परिजन कुछ समझ पाते उतने ही समय मे महिला की मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर से सवाल पूछना चाहा तो डॉक्टर आना कानी करने लगे जिससे परिजनों को डॉक्टर पर सक हुआ तो परिजन हंगामा करने लगे। थोड़ी देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के दुदही कस्बा में श्रेया अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने हंगामा किया। मृतिका की पहचान कुसमी देवी पत्नी बुदई उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बहपुरवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि किसी आशा के द्वारा आपरेशन सस्ते कराने का झांसा दे कर दुदही खाखड़ टोला स्थित श्रेया हॉस्पिटल पर ले कर यहाँ पर मरीज का बिना परीक्षण किए ही बेहोसी का इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे मरीज की हालत नाजुक हो गयी डाक्टरो ने आनन फानन में महिला को रेफर कर दिया परिजन कुछ समझ पाते उतने ही समय मे महिला की मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर से सवाल पूछना चाहा तो डॉक्टर आना कानी करने लगे जिससे परिजनों को डॉक्टर पर सक हुआ तो परिजन हंगामा करने लगे। थोड़ी देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

पारस जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया, घूरपट्टी और पं0 चंपारण के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता में घूरपट्टी विजयी

पारस जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया, घूरपट्टी और पं0 चंपारण के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता में घूरपट्टी विजयी
 जनपद कुशीनगर के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा बांसगांव के टोला घुरपट्टी की तरफ से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज घुरपट्टी V/s पं0 चम्पारण के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में घुरपट्टी की टीम आज विजेता रही। मैन ऑफ द मैच पवन शाही को मिला। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि पारस नाथ जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किये और उज्वल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाये।
क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पारस नाथ जायसवाल, ब्यास पटेल, रमेश भारती आदी लोग मौजूद रहे।

पारस जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया, घूरपट्टी और पं0 चंपारण के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता में घूरपट्टी विजयी

पारस जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया, घूरपट्टी और पं0 चंपारण के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता में घूरपट्टी विजयी
 जनपद कुशीनगर के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा बांसगांव के टोला घुरपट्टी की तरफ से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज घुरपट्टी V/s पं0 चम्पारण के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में घुरपट्टी की टीम आज विजेता रही। मैन ऑफ द मैच पवन शाही को मिला। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि पारस नाथ जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किये और उज्वल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाये।
क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पारस नाथ जायसवाल, ब्यास पटेल, रमेश भारती आदी लोग मौजूद रहे।

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन
              SEK IN INDIA NEWS
दुदही(कुशीनगर)कोरोना महामारी से जहाँ प्रत्येक व्यक्ति सरकार के निर्देश का पालन करते हुए घर मे रह कर अपने अपने  जीवन को सुरक्षित करने मे लगा है वहीं समाजसेवी संगठन पुरी क्षमता से लोगों की सेवा करने मे लगे हैं।युवा शक्ति संगठन दुदही सामुदायिक सहयोग से लाक डाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों को जहां एक ओर राशन सामग्री उपलब्ध कराने का काम कर रहा है वही समाज मे सोशल डिस्टेंस का पालन करने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दे रहा है।इसी क्रम में एक अनजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए रक्त उपलब्ध कराने की सूचना पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन ने अपने युवा साथियों के साथ तीन युनिट रक्त दान करके मानवता की ज्वलंत मिसाल प्रस्तुत किया है।बताते चले कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर मे भर्ती पडरौना निवासी जमशेद पुत्र महबूब अली के किडनी डायलिसिस के लिए एक युनिट ब्लड की तत्काल आवश्यकता की सूचना युवा शक्ति संगठन को मिली थी।जिस संबंध में संगठन की आपात बैठक बुला कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती जमशेद की सहायता का निर्णय लिया गया।तथा इस संबंध मे विशुनपुरा थानाध्यक्ष से अनुमति पत्र बनवा कर निजी गाड़ी से गोरखपुर पहुंच कर तीन युनिट रक्त उपलब्ध कराया।जिसमें संयोजक मनोज कुंदन, समन्वयक सतीश गुप्ता, सदस्यता प्रमुख नितीश प्रजापति का योगदान रहा।इस संबंध मे बात करते हुए मनोज कुंदन ने कहा कि रक्त दान सर्वश्रेष्ठ दान है और इंसान का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य इस जीवन मे कुछ भी नहीं है इस लिए नर सेवा नारायण सेवा का मूल सिद्धांत के आधार पर बीमार जमशेद की सहायता करने का निर्णय लिया गया।संगठन के इस कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन
              SEK IN INDIA NEWS
दुदही(कुशीनगर)कोरोना महामारी से जहाँ प्रत्येक व्यक्ति सरकार के निर्देश का पालन करते हुए घर मे रह कर अपने अपने  जीवन को सुरक्षित करने मे लगा है वहीं समाजसेवी संगठन पुरी क्षमता से लोगों की सेवा करने मे लगे हैं।युवा शक्ति संगठन दुदही सामुदायिक सहयोग से लाक डाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों को जहां एक ओर राशन सामग्री उपलब्ध कराने का काम कर रहा है वही समाज मे सोशल डिस्टेंस का पालन करने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दे रहा है।इसी क्रम में एक अनजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए रक्त उपलब्ध कराने की सूचना पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन ने अपने युवा साथियों के साथ तीन युनिट रक्त दान करके मानवता की ज्वलंत मिसाल प्रस्तुत किया है।बताते चले कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर मे भर्ती पडरौना निवासी जमशेद पुत्र महबूब अली के किडनी डायलिसिस के लिए एक युनिट ब्लड की तत्काल आवश्यकता की सूचना युवा शक्ति संगठन को मिली थी।जिस संबंध में संगठन की आपात बैठक बुला कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती जमशेद की सहायता का निर्णय लिया गया।तथा इस संबंध मे विशुनपुरा थानाध्यक्ष से अनुमति पत्र बनवा कर निजी गाड़ी से गोरखपुर पहुंच कर तीन युनिट रक्त उपलब्ध कराया।जिसमें संयोजक मनोज कुंदन, समन्वयक सतीश गुप्ता, सदस्यता प्रमुख नितीश प्रजापति का योगदान रहा।इस संबंध मे बात करते हुए मनोज कुंदन ने कहा कि रक्त दान सर्वश्रेष्ठ दान है और इंसान का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य इस जीवन मे कुछ भी नहीं है इस लिए नर सेवा नारायण सेवा का मूल सिद्धांत के आधार पर बीमार जमशेद की सहायता करने का निर्णय लिया गया।संगठन के इस कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा,डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा।
               SEK IN INDIA NEWS
डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा पड़रौन मडुरही में अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा के द्वारा अपने आवास पर आज पुनः लगभग एक हजार पैकेट तैयार किया गया है। इन पैकेटो में आलू,प्याज,हरी मिर्च,बैगन,सरसों का तेल,नमक आदि पैक किया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा वैश्विक महामारी के बाद लगे लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब परिवारो को लगातार राहत सामग्री वितरण करते आ रहे है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताये की मैं भी एक गरीब परिवार से विलांग करता हूँ इस लिए गरीबो की पीड़ा मैं समझ सकता हूँ। उन्होंने ने बताया की हमारे ग्राम सभा और आस पास के ग्राम सभाओ में लाखो लोग ऐसे है जो दिन मजदूरी करके शाम को चावल सब्जी खरीद कर घर ले जाते है जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता था परंतु लॉक डाउन के बाद ऐसे गरीब परिवारो का भरण पोषण नही हो पा रहा था जिसको लेकर ग्राम प्रधान ऐसे गरीब परिवारो को रोज मर्रा की साग सब्जी आदि जरूरत के सम्मान वितरित कर रहे है। इसी क्रम में आज भी अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगभग एक हजार पैकेट तैयार करवा कर वितरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृव में राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है और लगातार वितरण किया जायेगा। कुशवाहा जी ने अब तक दो लाख की राहत सामग्री वितरण की गई है।
इन जगहों पर आज वितरण किये जाएंगे सामग्री आंकड़ो में।

नौका टोला में 49 परिवार
चटनगवा में 110 परिवार
विरति टोला 80 परिवार
पश्चिम टोला 50 परिवार
यादय टोला 50 परिवार
दुसा टोला 150 परिवार
मदुरही ख़ास 172 परिवार
प्रधान का टोला 18 परिवार
ढाला 15 पर परिवार
बड़हरा बुजुर्ग 20 परिवार आदि।

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा,डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा।
               SEK IN INDIA NEWS
डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा पड़रौन मडुरही में अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा के द्वारा अपने आवास पर आज पुनः लगभग एक हजार पैकेट तैयार किया गया है। इन पैकेटो में आलू,प्याज,हरी मिर्च,बैगन,सरसों का तेल,नमक आदि पैक किया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा वैश्विक महामारी के बाद लगे लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब परिवारो को लगातार राहत सामग्री वितरण करते आ रहे है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताये की मैं भी एक गरीब परिवार से विलांग करता हूँ इस लिए गरीबो की पीड़ा मैं समझ सकता हूँ। उन्होंने ने बताया की हमारे ग्राम सभा और आस पास के ग्राम सभाओ में लाखो लोग ऐसे है जो दिन मजदूरी करके शाम को चावल सब्जी खरीद कर घर ले जाते है जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता था परंतु लॉक डाउन के बाद ऐसे गरीब परिवारो का भरण पोषण नही हो पा रहा था जिसको लेकर ग्राम प्रधान ऐसे गरीब परिवारो को रोज मर्रा की साग सब्जी आदि जरूरत के सम्मान वितरित कर रहे है। इसी क्रम में आज भी अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगभग एक हजार पैकेट तैयार करवा कर वितरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृव में राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है और लगातार वितरण किया जायेगा। कुशवाहा जी ने अब तक दो लाख की राहत सामग्री वितरण की गई है।
इन जगहों पर आज वितरण किये जाएंगे सामग्री आंकड़ो में।

नौका टोला में 49 परिवार
चटनगवा में 110 परिवार
विरति टोला 80 परिवार
पश्चिम टोला 50 परिवार
यादय टोला 50 परिवार
दुसा टोला 150 परिवार
मदुरही ख़ास 172 परिवार
प्रधान का टोला 18 परिवार
ढाला 15 पर परिवार
बड़हरा बुजुर्ग 20 परिवार आदि।

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

              SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही अंतर्गत ग्रामसभा पडरौन मडुरही निवासनी एव् आशा बहु गीता सिंह ने सैकड़ो गरीब परिवारो को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है।
गौरतलब है की पूरा देश वैश्विक महामारी के कारण पुरे देश में लॉक डाऊन किया गया है जिससे देश के तकरीबन 30/40 फीसद मजदूर तबको का परिवार भुखमरी के कागार पर आ गया है गरीब मजदूरो के लिए सरकारे भी विभिन्न तरह के राहत कार्य चला रही है परंतु सरकार की राहत नाकाफी नजर आ रही है। गाँव स्व शहर तक के बड़े छोटे ब्यपारी, समाजसेवी गरीबो को राहत सामग्री दी जा रही है। लेकिन दुदही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के क्षेत्र अंतर्गत आशा बहु के पद पर तैनात श्रीमती गीता सिंह ने गरीबो की परेशान हालत को देखते हुए सराहनीय कदम उठाई है और अब तक सैकड़ो परिवारो को रोज इस्तेमाल होने वाली राहत सामग्री जैसे चावल,सब्जी,दाल,तेल, साबुन आदि सामग्री बांटी गई। कहते है, *दौलत बढ़ने से कुछ नही होता दिल बड़ा होना चाहिए''* आशा बहु के इस कार्य से गीता सिंग के चर्चे आम है।

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

              SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही अंतर्गत ग्रामसभा पडरौन मडुरही निवासनी एव् आशा बहु गीता सिंह ने सैकड़ो गरीब परिवारो को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है।
गौरतलब है की पूरा देश वैश्विक महामारी के कारण पुरे देश में लॉक डाऊन किया गया है जिससे देश के तकरीबन 30/40 फीसद मजदूर तबको का परिवार भुखमरी के कागार पर आ गया है गरीब मजदूरो के लिए सरकारे भी विभिन्न तरह के राहत कार्य चला रही है परंतु सरकार की राहत नाकाफी नजर आ रही है। गाँव स्व शहर तक के बड़े छोटे ब्यपारी, समाजसेवी गरीबो को राहत सामग्री दी जा रही है। लेकिन दुदही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के क्षेत्र अंतर्गत आशा बहु के पद पर तैनात श्रीमती गीता सिंह ने गरीबो की परेशान हालत को देखते हुए सराहनीय कदम उठाई है और अब तक सैकड़ो परिवारो को रोज इस्तेमाल होने वाली राहत सामग्री जैसे चावल,सब्जी,दाल,तेल, साबुन आदि सामग्री बांटी गई। कहते है, *दौलत बढ़ने से कुछ नही होता दिल बड़ा होना चाहिए''* आशा बहु के इस कार्य से गीता सिंग के चर्चे आम है।

युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो ने लिया प्रशिक्षण, कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी

कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी
फोटो-: दुदही CHC पर युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो से वार्ता करते डॉ एके पाण्डेय

कोरोना से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण-दुदही(कुशीनगर)  कोरोना से.बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना और लोगों को पालन करने के लिए प्रेरित करना सबकी जिम्मेदारी है।कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है।उक्त बातें दुदही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.ए.के. पांडेय ने कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम मे समाजसेवी संस्था युवाशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा।कोरोना महामारी के लक्षणों के प्रति जागरूक करना,साफ सफाई,भोजन के पुर्व और शौच.के बाद साबुन से हाथ धोने, प्रत्येक दो घंटे बाद एक कप गर्म पानी पीने से कोरोना के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।कालीमिर्च, लौंग, अदरक, तुलसी, के काढ़ा का नियमित सेवन से इसके प्रभाव से बचा जा सकता है।इस अवसर पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन, पदाधिकारी पुष्पेंद्र, भोला भारती, अर्जुन, सतीश,विशाल, कृष्णा,नवनीत मिश्रा,मीडिया प्रभारी सुनील यशराज मौजूद थे।

युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो ने लिया प्रशिक्षण, कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी

कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी
फोटो-: दुदही CHC पर युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो से वार्ता करते डॉ एके पाण्डेय

कोरोना से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण-दुदही(कुशीनगर)  कोरोना से.बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना और लोगों को पालन करने के लिए प्रेरित करना सबकी जिम्मेदारी है।कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है।उक्त बातें दुदही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.ए.के. पांडेय ने कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम मे समाजसेवी संस्था युवाशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा।कोरोना महामारी के लक्षणों के प्रति जागरूक करना,साफ सफाई,भोजन के पुर्व और शौच.के बाद साबुन से हाथ धोने, प्रत्येक दो घंटे बाद एक कप गर्म पानी पीने से कोरोना के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।कालीमिर्च, लौंग, अदरक, तुलसी, के काढ़ा का नियमित सेवन से इसके प्रभाव से बचा जा सकता है।इस अवसर पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन, पदाधिकारी पुष्पेंद्र, भोला भारती, अर्जुन, सतीश,विशाल, कृष्णा,नवनीत मिश्रा,मीडिया प्रभारी सुनील यशराज मौजूद थे।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर ने हजारो परिवारो को मुहैया कराये राशन, सहायता निरन्तर जारी। जरूरत मन्दो को राशन वितरण करते समय जलील ना करे लाभार्थियों को फोटो ले कर= शिवशंकर कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर ने हजारो परिवारो को मुहैया कराये राशन, सहायता निरन्तर जारी

            SEK IN INDIA NEWS

जरूरत मन्दो को राशन वितरण करते समय जलील ना करे लाभार्थियों को फोटो ले कर= शिवशंकर कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि

वैश्विक महामारी के चलते देश में लगे लॉक डाउन के बाद गरीबो की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी जिसको लेकर सहायता पहुंचाने के लिए हजारो समाज सेवा के नाम पर लोग आगे आये और लोगो दिल खोल कर जरूरत मन्दो की सहायता में जुट गए ऐसा लग रहा था की मानो कलयुग नही सत्ययुग आ गया हो परंतु कुछ समय बाद कलयुग ने ऐंट्री मार ही दी तब पता चला की समाज सेवा के नाम पर कुछ बहरूपियो ने ऐंट्री की थी समाज सेवा के नाम पर गरीबो का शोसल मिडिया पर मजाक बनाते वाह वाह ही बटोरते नजर आये समाज के सेवक इससे खिन्न हो कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा पडरौन मडुरही के ग्राम प्रधान ने लोगो से अपील की थी जरूरत मन्दो को जरूरी समान दिया जाए तो उसका फोटो खिंच कर शोसल मिडिया पर इसका मजाक न बनाया जाय परंतु लोगों को ये बात ना गवार लगी और शोसल मिडिया पर हम बड़े तो हम बड़े को लेकर खूब चर्चा हुई परंतु शिवशंकर द्वारा दिए गए सलाह को सभी ने अनसुना कर दिया परंतु शिवशंकर कुशवाहा ने हार नही माना और अगले दिन प्रतिदिन की तरह गरीबो के मदद में लगे रहे और हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री श्री दामोदार दास नरेंद्र मोदी के बताये राह पर चलते हुए ,पहले खुद को बदलो जमाना खुद बदला जाएगा'' को अपनाते हुए गरीबो की मदद लगाता कर रहे है इस क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा द्वारा अब तक बिना फोटो खिचे खिंचवाए हजारो जरूरत मन्दो को राशन वितरण किया गया और इनका प्रयास लगातार जारी है इनके निस्वार्थ सेवा को देखते हुए आस पास के लोग सबक सिखे ना सिखे परंतु आने वाले समय में लोग जरूर इस महान कार्य की सराहना कर रहे है और करते रहेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा को निरन्तर लोगो की सहायता करने से चर्चा में बने हुए है।

                फोटो:  गरीबो में वितरण सामग्री

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर ने हजारो परिवारो को मुहैया कराये राशन, सहायता निरन्तर जारी। जरूरत मन्दो को राशन वितरण करते समय जलील ना करे लाभार्थियों को फोटो ले कर= शिवशंकर कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर ने हजारो परिवारो को मुहैया कराये राशन, सहायता निरन्तर जारी

            SEK IN INDIA NEWS

जरूरत मन्दो को राशन वितरण करते समय जलील ना करे लाभार्थियों को फोटो ले कर= शिवशंकर कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि

वैश्विक महामारी के चलते देश में लगे लॉक डाउन के बाद गरीबो की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी जिसको लेकर सहायता पहुंचाने के लिए हजारो समाज सेवा के नाम पर लोग आगे आये और लोगो दिल खोल कर जरूरत मन्दो की सहायता में जुट गए ऐसा लग रहा था की मानो कलयुग नही सत्ययुग आ गया हो परंतु कुछ समय बाद कलयुग ने ऐंट्री मार ही दी तब पता चला की समाज सेवा के नाम पर कुछ बहरूपियो ने ऐंट्री की थी समाज सेवा के नाम पर गरीबो का शोसल मिडिया पर मजाक बनाते वाह वाह ही बटोरते नजर आये समाज के सेवक इससे खिन्न हो कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा पडरौन मडुरही के ग्राम प्रधान ने लोगो से अपील की थी जरूरत मन्दो को जरूरी समान दिया जाए तो उसका फोटो खिंच कर शोसल मिडिया पर इसका मजाक न बनाया जाय परंतु लोगों को ये बात ना गवार लगी और शोसल मिडिया पर हम बड़े तो हम बड़े को लेकर खूब चर्चा हुई परंतु शिवशंकर द्वारा दिए गए सलाह को सभी ने अनसुना कर दिया परंतु शिवशंकर कुशवाहा ने हार नही माना और अगले दिन प्रतिदिन की तरह गरीबो के मदद में लगे रहे और हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री श्री दामोदार दास नरेंद्र मोदी के बताये राह पर चलते हुए ,पहले खुद को बदलो जमाना खुद बदला जाएगा'' को अपनाते हुए गरीबो की मदद लगाता कर रहे है इस क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा द्वारा अब तक बिना फोटो खिचे खिंचवाए हजारो जरूरत मन्दो को राशन वितरण किया गया और इनका प्रयास लगातार जारी है इनके निस्वार्थ सेवा को देखते हुए आस पास के लोग सबक सिखे ना सिखे परंतु आने वाले समय में लोग जरूर इस महान कार्य की सराहना कर रहे है और करते रहेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा को निरन्तर लोगो की सहायता करने से चर्चा में बने हुए है।

                फोटो:  गरीबो में वितरण सामग्री

दुदही टेक्सी स्टेण्ड हनुमान मन्दिर में युवाओ ने INDIA लिख कर दिप प्रज्वलित किया गया

दुदही टेक्सी स्टेण्ड हनुमान मन्दिर में युवाओ ने INDIA लिख कर दिप प्रज्वलित किया गया

              SEK IN INDIA NEWS

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में भी नागरिकों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दीप प्रज्वलित किए।


05 अप्रैल (हि.स.)। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात नौ बजे ही पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट नजर आया।
 कुुुशीनगर 9 बजते ही घरों में लोगों ने लाइट बुझा दी और दीये व मोमबत्ती जला दिये। इस तरह दीप प्रज्वलन से दुदही में दीवाली की छटा बिखर गई। आम से लेकर खास लोगों ने भी अपने घरों में दीये जलाए।
कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक दीप प्रज्वलन का आह्वान किया। इसे देखते हुए तीन अप्रैल से ही दीये और मोमबत्ती की खरीद चल रही थी। रविवार को दिनभर पुलिस भी जरूरतमंद लोगों को दीये और मोमबत्ती बांटने में लगी रही। सभी लोग दिन भर रात नौ बजने का इंतजार करते रहे।

घरो की बालकनी व आंगन में किया दीप प्रज्वलन
कोरोना वायरस को मात देने के लिए लोगों ने नौ बजते ही अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दी। इसके बाद दीपक और मोमबत्ती जलाई। युवाओं ने टाॅर्च और मोबाइल की टाॅर्च से रोशनी की। युवाओं का उत्साह इस मौके पर देखते ही बना। लोगों ने अपने घरों की छतों, फ्लैटों की बालकनी और अपने घरों के आंगन में दीपक व मोमबत्ती जलाये। 

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...