SEK IN INDIA NEWS: आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही
      आदर्श बाली बॉली टीम के खिलााडी

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा बांसगांव कोइलहवां के नव युवकों ने आज आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों गांव के टीमो ने हिस्सा लिया। बाली बाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिकटा और बांसगांव कोईलहवाँ के बीच खेला गया फाइनल मैच में वांसगांव की आदर्श टीम ने प्रथम स्थान हांसिल कर विजेता रही तो वहीं दूसरे स्थान पर सिकटा टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम का आगाज बांसगांव के टोला कोइलहवा के युवकों ने किया। कार्यक्रम के आयोजक विद्यानन्द कुशवाहा, अशोक गुड्डू कुशवाहा सहित गांव दर्जनो गणमान्यों ने किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी अर्षोउल्लास, जोश के साथ सुरु किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों गांव के हजारो लोगो ने शिरकत की और लोगो ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। बांसगांव के हरिशंकर कुशवाहा ने बताया कि बाली बॉल खेलने से मनोरंजन भी होता और लड़को का सेहत भी सही रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...