नगर पंचायत दुदही टैक्सी स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई 4 टेंडर 4 ही लोग, मौजूद लोगों ने मिली भगत से टेंडर देने आरोप लगाया
नव निर्मित नगर पंचायत दुदही में 4 टैक्सी स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई।
गहमागहमी के बीच 3 लाख 13 हजार 3 सौ की बोली लगाकर 3 लोगो ने जीती बाजी
दुदही। नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को दुदही ईओ और उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि जितेंद्र की देखरेख में टैक्सी स्टैंड के ठेके की नीलामी गहमागहमी के बीच सुरु हुई। इसमें एक महिला समेत तीन लोगों ने भाग लिया। कैलाशी देवी ने की सर्वोच्च बोली लगाकर नीलामी अपने पक्ष में कर ली। दूसरे नंबर पर बोली लगाने वाले 1 लाख 58 हजार पर जयप्रकाश ने बाजी मारी।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे।👈
नगर पंचायत कार्यकाल में पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार बुधवार को दुदही नगर पंचायत के 4 टैक्सी स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई, जो सुबह 11 बजे से अपराह्न पांच बजे तक चलती रही। विवाद की स्थिति को देखते हुए कार्यालय के अंदर व बाहर पुलिस तैनात रही। नीलामी में भाग लेने आये सैकड़ो लोगो ने आरोप लगाया कि सम्बन्धित अधिकारी पहले से ही तय लोगो का फार्म जमा किया गया और बाकी लोगो का फार्म नही जमा हो सका स्थानीय लोगो का आरोप है कि अधिकारियों की मिली भगत से 4 टेंडर की नीलामी में सिर्फ 4 लोगो ने आवेदन किया बाकियो का फार्म जमा करने का नम्बर आता उससे पहले ही फार्म जमा करने का समय खत्म हो गया बता कर दफ्तर बन्द कर दिया गया और दोपहर करीब 3:30 बजे नीलामी प्रक्रिया सुरु की गई जिसमें चार लोगों ने भाग लिया और बहुत ही कम समय मे नीलामी प्रक्रिया खत्म हो गयी। नीलामी में मौजूद अन्य लोगो ने आक्रोश जाहिर करते हुए वापस लौट गए।
सब से पहले तो विज्ञापन भी चोर के तरह निकाला गया था क्यो की सब सेटिंग था किसको देना है किस को नही देना है
जवाब देंहटाएंसब ईओ की मिलीभगत है। ईओ ने घुस लिया होगा टेंडर देने के नाम पे
जवाब देंहटाएंDM ko patra likhkar aagah kiya jaye
जवाब देंहटाएंDM ko patra likhkar aagah kiya jaye
जवाब देंहटाएं