दुदही नगर पंचायत ने चार लोगों को दिया रंगदारी वसूलने का सरकारी लाइसेंस?
100 + 100 मीटर की दूरी पर चालको से जबरन तहबाजारी के नाम पर अवैध वसूली, क्या सही है?
कुशीनगर जनपद के नव निर्मित नगर पंचायत दुदही से सनसनी खेज खबर प्रकास में आया है। जानकारी के अनुसार दिनांक 31 मार्च 2021 को नगर पंचायत दुदही ने तहबाजारी का टेण्डर करने का पिटारा खोला, और दुदही में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग मात्र 100 + 100 मीटर कि दूरी पर चार टेक्सी स्टेण्डों की नीलामी करने के लिए मात्र चार आवेदन प्राप्त हुए। ये आवेदन कब किया गया किसी को पता नही है पता है तो सिर्फ आवेदन कर्ताओ और सम्बन्धित अधिकारियो को। इस सूचना की जानकारी धीरे धीरे पेट्रोल की तरह पूरे शहर में फैल गई और करीब तीन बजे टेंडर की बोली लगने सुरु हो गए इतनी जल्दी प्रक्रिया का होना किसी को भी समझ नही आ रहा था लोग कुछ समझ पाते उससे पहले नीलामी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में अवैने पौने दाम पर पूरी हो गयी लोगो के लाख विरोध शोर शराबे के बाद भी जबरन नीलामी प्रक्रिया पूरी कर दी गई लोग एका एक सरकार और करप्ट अधिकारियों को कोशते हुए घर लौट आये लोग करे भी तो क्या करे सवाल है पॉवर पैसा गुंडा गर्दी करने वाले ठेकेदारो से उलझेगा भी तो कौन उलझेगा यह सोचते हुए लोग लौट गए। गौरतलब है कि नीलामी के बाद नगर पंचायत दुदही कार्यालय में शाम होते ही जश्न का प्रोग्राम किया गया जिसमें दर्जनों पॉवर फूल हस्तियों सहित अधिकारी भी मौजूद रहे। अगले दिन 1 अप्रैल 2021 की सुबह से ही सरकारी लाइसेंसी रंगदारी वसूलने का खेल चालू हो गया और दोपहर होते ही दर्जनों टेम्पू चालको को कड़ी मुशीबतों का सामना करना पड़ा एक टेम्पू चालक ने नाम प्रकाशित न करने के शर्त पर बताया कि जो भी चालक पैसा देने से इनकार किया तो उसे गाली गलौज कर जलील करते हुए मारपीट भी किया।
अब सवाल यह है कि एक ही कस्बे में आने के लिए टेम्पू चालको, प्राइवेट चालको, ट्रेक्टर चालको, ब्यपारियो की माल लोडिंग चालको को मात्र 100 + 100 मीटर की दूरी पर यह रंगदारी मजबूरन देनी पड़ रही है। नगर पंचायत होने से लोगो को खुशी थी कि क्षेत्र का विकाश होगा और कारोबार बढ़ने के साथ साथ विकास कार्यो में भी तेजी आएगी। परंतु किसी ने यह नही सोचा होगी कि लोगो से सरकारी लाइसेंस का धौस दिखा कर कोई उनसे रंगदारी वसूलेगा, आपको बताते चले कि कई दशकों से दुदही कस्बा में आने के लिए एक टैक्सी स्टैंड है जो गिदहवा चौक पर है परंतु ठेकेदारो को फायदा पहुचाने के लिए और खुलेआम रंगदारी वसुलवाने के उद्देश्य से चार चार जगह टेम्पू स्टेण्ड का टेंडर दिया गया है। इन टेंडरों से विकास तो बहुत दूर की बात है कोई दुदही में प्रवेश भी नही करेगा जिससे दुदही के सभी छोटे बड़े ब्यपारियो को भारी नुकशान उठाना पड़ेगा लोग तो इसका विरोध कर रहे परंतु दबंगो से आमने सामने का विरोध कोई नही करना चाहता। समय रहते इस पर रोक नही लगाई गई तो दुदही नगर पंचायत विकास से कोसो दूर ही रहेगा। सम्बन्धित अधिकारी, जिलाधिकारी महोदय, और दुदही नगर पंचायत के भावी प्रतिनिधि जरा ध्यान दें।
नगर पंचायत नही यह दुधारू गाय का अड्डा है
जवाब देंहटाएं🤔
जवाब देंहटाएं