SEK IN INDIA NEWS: तीन बजे तक 60% मतदान,महराजगंज के हरपुर पकड़ी सहित कई जगह पर मतपेटी लूटने की कोशिश

तीन बजे तक 60% मतदान,महराजगंज के हरपुर पकड़ी सहित कई जगह पर मतपेटी लूटने की कोशिश

तीन बजे तक 60% मतदान,महराजगंज के हरपुर पकड़ी सहित कई जगह पर मतपेटी लूटने की कोशिश

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखनऊ समेत 20 जिलों में वोटिंग हुई। महराजगंज के सिसवां ब्लाक के हरपुर पकड़ी में बवाल प्रधान प्रत्यासी परसुराम के समर्थक श्याम बिहार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ पर अवैध असलहा लेकर बवाल कर मत पेटिका लूटने की कोशिश, एटा में दो जगह बवाल हुआ है। एटा के जैथरा ब्लाक के गांव कुकरया रतनपुर में कुछ लोगों ने बूथ लूटने का प्रयास किया। वहीं एटा के ही जैथरा ब्लाक के नगला बली में मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी पक्ष भिड़ गए। जमकर पथराव हुआ। अमरोहा में भी फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हुआ है। वहीं चित्रकूट में पुलिस पर मतदाताओं की पिटाई का आरोप लगा है।

महराजगंज के सिसवां ब्लाक के ग्रामसभा हरपुर पकड़ी में बवाल और अवैध असलहा के बल पर मत पेटिका लूटने की कोशिश की गई स्थानीय प्रशासन ने हालत पर काबू पाया गौरतल है की चुनाव के दौरान दो प्रधान प्रत्यासी परसुराम मिश्रा के समर्थक श्याम बिहारी और इनके दर्जनो समर्थकों और प्रधान प्रत्यासी प्रदीप मिश्रा के समर्थको में जम कर विवाद हुआ विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरपुर पकड़ी के बूथ नम्बर 4,5,6,7, पर उक्त दोनों पक्षों में जम कर विवाद हुआ देखते ही देखते श्याम बिहारी नामक युवक ने अवैध असलहा निकाल कर बूथ की ओर बढ़ा परंतु शासन की चुस्त दुरुस्त पुलिस फोर्स ने युवक को हिरासत में लिया जोर दबाव के बाद श्याम बिहारी को छोड़ दिया गया जिससे गांव में घण्टो तक अफरा तफरी मची रही। फिलहाल किसी तरह पुलिस ने सकुशल मतदान कराया।

वोट डालने को लेकर हुआ विवाद, गोली-बारी और पथराव में प्रधान प्रत्याशी समेत तीन घायल


अमरोहा जिले के रजबपुर थाना इलाके के आरिफ पुर माफी में सुबह साढ़े दस बजे प्रधान प्रत्याशी अतुल चौधरी के पिता कमल सिंह जब वोट डालने प्राथमिक विधालय में पहुंचे तो वहां पर फर्जी वोट को लेकर बहस हो गई। तकरार इतनी बढ़ी कि पहले लाठी डंडे चले और फिर जमकर पथराव हुआ। इस बीच दूसरे पक्ष के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह सिद्धू से झगड़ा हो गया। उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से कमल सिंह पुत्र भारत सिंह घायल हो गया। 
गोली चलते ही पोलिंग बूथ पर भगदड़ मच गई और गांव में हड़कंप मच गया। लोग पोलिंग छोड़ अपने घरों में जा दुबके। पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने भी अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। पोलिंग बूथ बंद हो गया। 12 बजे एसपी के आने के बाद पोलिंग बूथ दोबारा सुचारू हुआ। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। 
घायलों में प्रधान प्रत्याशी अतुल चौधरी, भाई पुनीत चौधरी मामूली रूप से घायल हो गए । जबकि पुलिस ने कुछ लोगों के हिरासत में लिया है। घायल कमल सिंह को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
एटा के जैथरा ब्लॉक के नगला बली में मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। घटना में एक प्रत्याशी प्रेम सिंह घायल हो गए। वहीं बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला।

अमरोहाः एक शख्स की मौत, किसी और का वोट देने पहुंची युवती रंगे हाथ पकड़ी गई

अमरोहा के थाना धनौरा क्षेत्र के गांव आमहेड़ा में राजू पुत्र प्रसादी (45) की मौत हो गई। परिजनों ने प्रधान पद के दो उम्मीदवारों पर जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।

किसी और का वोट डालने पहुंची युवती, हुआ बवाल
गजरौला के गांव बारसाबाद में किसी और का वोट डालने पहुंची युवती को मतदान कर्मी ने आधार कार्ड में फोटो गड़बड़ देख पहचान लिया। इस पर वहां काफी हंगामा हुआ। युवती के रोने गिड़गिड़ाने और ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसे हिदायत देकर बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

कन्नौज में मतदान के दौरान दो पक्षों में पथराव, एक दरोगा और सिपाही घायल

कन्नौज के ग्राम डुडबा बुजुर्ग में मतदान के दौरान दो पक्षों में पथराव हुआ। इस बीच भीड़ को खदेड़ रहे एक दरोगा और एक सिपाही पथराव से घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर डीएम एसपी सहित तमाम अधिकारी पहुंचे।

हसनपुरः 12 से अधिक लोगों ने किया पोलिंग पार्टी पर हमला


हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में दोपहर करीब 3:30 बजे 12 से अधिक लोगों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। मत पेटियां लूटने की कोशिश की गई। विरोध करने पर मतदान कर्मियों के साथ मारपीट की गई। बूथ संख्या 184 और 185 के पीठासीन अधिकारी एवं महिला कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि यहां फायरिंग भी हुई है।
महाराजगंज
1-सदर-    56  प्रतिशत
2-मिठौरा-   69 प्रतिशत
3-निचलौल-    78 प्रतिशत
4- सिसवा-   66 प्रतिशत
5-घुघुली-     57 प्रतिशत
6-परतावल-    60.5 प्रतिशत
7-पनियरा-     62 प्रतिशत
8-फरेंदा-      69 प्रतिशत
9-धानी-      62 प्रतिशत
10-बृजमनगंज-   59  प्रतिशत
11-लक्ष्मीपुर-       63 प्रतिशत
12-नौतनवा-     65 प्रतिशत
कुल-                63.88 प्रतिशत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...