SEK IN INDIA NEWS: समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा,डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा,डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा।
               SEK IN INDIA NEWS
डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा पड़रौन मडुरही में अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा के द्वारा अपने आवास पर आज पुनः लगभग एक हजार पैकेट तैयार किया गया है। इन पैकेटो में आलू,प्याज,हरी मिर्च,बैगन,सरसों का तेल,नमक आदि पैक किया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा वैश्विक महामारी के बाद लगे लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब परिवारो को लगातार राहत सामग्री वितरण करते आ रहे है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताये की मैं भी एक गरीब परिवार से विलांग करता हूँ इस लिए गरीबो की पीड़ा मैं समझ सकता हूँ। उन्होंने ने बताया की हमारे ग्राम सभा और आस पास के ग्राम सभाओ में लाखो लोग ऐसे है जो दिन मजदूरी करके शाम को चावल सब्जी खरीद कर घर ले जाते है जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता था परंतु लॉक डाउन के बाद ऐसे गरीब परिवारो का भरण पोषण नही हो पा रहा था जिसको लेकर ग्राम प्रधान ऐसे गरीब परिवारो को रोज मर्रा की साग सब्जी आदि जरूरत के सम्मान वितरित कर रहे है। इसी क्रम में आज भी अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगभग एक हजार पैकेट तैयार करवा कर वितरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृव में राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है और लगातार वितरण किया जायेगा। कुशवाहा जी ने अब तक दो लाख की राहत सामग्री वितरण की गई है।
इन जगहों पर आज वितरण किये जाएंगे सामग्री आंकड़ो में।

नौका टोला में 49 परिवार
चटनगवा में 110 परिवार
विरति टोला 80 परिवार
पश्चिम टोला 50 परिवार
यादय टोला 50 परिवार
दुसा टोला 150 परिवार
मदुरही ख़ास 172 परिवार
प्रधान का टोला 18 परिवार
ढाला 15 पर परिवार
बड़हरा बुजुर्ग 20 परिवार आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...