SEK IN INDIA NEWS: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर ने हजारो परिवारो को मुहैया कराये राशन, सहायता निरन्तर जारी। जरूरत मन्दो को राशन वितरण करते समय जलील ना करे लाभार्थियों को फोटो ले कर= शिवशंकर कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर ने हजारो परिवारो को मुहैया कराये राशन, सहायता निरन्तर जारी। जरूरत मन्दो को राशन वितरण करते समय जलील ना करे लाभार्थियों को फोटो ले कर= शिवशंकर कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर ने हजारो परिवारो को मुहैया कराये राशन, सहायता निरन्तर जारी

            SEK IN INDIA NEWS

जरूरत मन्दो को राशन वितरण करते समय जलील ना करे लाभार्थियों को फोटो ले कर= शिवशंकर कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि

वैश्विक महामारी के चलते देश में लगे लॉक डाउन के बाद गरीबो की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी जिसको लेकर सहायता पहुंचाने के लिए हजारो समाज सेवा के नाम पर लोग आगे आये और लोगो दिल खोल कर जरूरत मन्दो की सहायता में जुट गए ऐसा लग रहा था की मानो कलयुग नही सत्ययुग आ गया हो परंतु कुछ समय बाद कलयुग ने ऐंट्री मार ही दी तब पता चला की समाज सेवा के नाम पर कुछ बहरूपियो ने ऐंट्री की थी समाज सेवा के नाम पर गरीबो का शोसल मिडिया पर मजाक बनाते वाह वाह ही बटोरते नजर आये समाज के सेवक इससे खिन्न हो कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा पडरौन मडुरही के ग्राम प्रधान ने लोगो से अपील की थी जरूरत मन्दो को जरूरी समान दिया जाए तो उसका फोटो खिंच कर शोसल मिडिया पर इसका मजाक न बनाया जाय परंतु लोगों को ये बात ना गवार लगी और शोसल मिडिया पर हम बड़े तो हम बड़े को लेकर खूब चर्चा हुई परंतु शिवशंकर द्वारा दिए गए सलाह को सभी ने अनसुना कर दिया परंतु शिवशंकर कुशवाहा ने हार नही माना और अगले दिन प्रतिदिन की तरह गरीबो के मदद में लगे रहे और हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री श्री दामोदार दास नरेंद्र मोदी के बताये राह पर चलते हुए ,पहले खुद को बदलो जमाना खुद बदला जाएगा'' को अपनाते हुए गरीबो की मदद लगाता कर रहे है इस क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा द्वारा अब तक बिना फोटो खिचे खिंचवाए हजारो जरूरत मन्दो को राशन वितरण किया गया और इनका प्रयास लगातार जारी है इनके निस्वार्थ सेवा को देखते हुए आस पास के लोग सबक सिखे ना सिखे परंतु आने वाले समय में लोग जरूर इस महान कार्य की सराहना कर रहे है और करते रहेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा को निरन्तर लोगो की सहायता करने से चर्चा में बने हुए है।

                फोटो:  गरीबो में वितरण सामग्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...