क्या हिन्दू क्या मुसलमान क्या सिख क्या ईसाई सभी ने दिप प्रज्वलन कर कोरोना से जित का आगाज किया।
COVID 19 खिलाफ जंग: देशवासियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया दीप प्रज्वलन, ट्वीट कर संस्कृत का श्लोक
लॉकडाउन से ठीक पहले 22 मार्च को ‘‘जनता कर्फ्यू ’’के दौरान भी लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर ताली, थाली, और घंटी आदि बजा कर कोरोना वायरस संकट का मुकाबला कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाया था।
कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के ‘‘सामूहिक संकल्प और एकजुटता’’ को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक’ करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्ती बुझा दी और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी दीप प्रज्ज्वलन किया। साथ ही संस्कृत में श्लोक भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥
SEK IN INDIA NEWS
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है जब मोदी ने ‘लॉकडाउन’ के दौरान इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने की कोशिश की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें