कोटेदार मस्त जनता त्रस्त ग्रामीणों में रोष,
जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर वितरण हो रहा गल्ला, प्रति कार्ड धारको को 5 से 10 किलो गल्ला कम वितरण
लॉक डाउन के मद्देनजर गरीब भूख मरी के कागार पर आ गए गरीबो के लिए शासन ने खजाना खोला तो लगा गरीबो का तो बहार आ गया परंतु ये ख़ुशी ज्यादे दिन तक नही रह पायी जगह जगह से खबर आने लगी की बिना पैसा का राशन नही मिलेगा जिन्होंने पैसा भी दिया तो उसे 5 से 10 किलो की कटौती कर गल्ला वितरण हुआ। इसी क्रम में कुशीनगर जनपद के तहसील तमकुहीराज के तत्कालिन उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया और कइयों पर कार्यवाही की गाज गिरने वाली है तमकुहीराज के उपजिलाधिकारी ने तहसील के सभी कोटेदारों को चेताया गया है की कोई भी लापरवाही कोटेदार पकड़े गए तो किसी भी सर्त पर बकसा नही परंतु कुछ कोटेदारो को उपजिलाधिकारी के आदेश का कोई प्रभाव नही दिख रहा है इसी क्रम में ग्रामसभा बांसगांव के कोटेदार कृष्ण कुमार, रोजाद्दीन, और ग्रामसभा पडरौन मडुरही, दुदही, के आस पास के कई ग्राम सभाओ के के कार्ड धारको ने आरोप लगाया है की जॉब कार्ड धारको से भी पैसा ले कर गल्ला वितरण किया जा रहा है और आज कल घटतौली तो आम बात बनी हुई है। इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक से वार्ता की गई तो पता चला कई गाँवों के कोटेदारों के विरुध्द शिकायत मिल रही है जल्द ही ऐसे कोटेदारों के विरुध्द कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उक्त प्रकरण से सभी गाँवों के कार्ड धारको में रोष ब्याप्त है लॉक डाउन के चलते कोई उच्च अधिकारियो तक नही पहुंच पा रहा है यही हाल रहा तो कार्ड धारकों का गुस्सा जिस दिन फूटा तो इसे कोई रोक नही पायेगा। देखते है आगे क्या होता है बड़े रसूखदार कोटेदारों पर कार्यवाही होती है की नही इसी पर सभी निगाहें टिके हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें