क्वारंटीन वार्ड में फांसी लगाने वाले के रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे, बोले - इस बात का है दुःख
उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान (यूआईआरडी) के क्वारंटीन वार्ड में फांसी लगाने वाले अधेड़ तोले शाह के रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे। गमगीन रिश्तेदारों का कहना है कि मृतक तोले शाह को क्वारंटीन करने के बाद बात नहीं होने हो सकी, इसका उन्हें का मलाल है।
सोमवार को पूरनपुर पीलीभीत निवासी तोले शाह (56) ने यूआईआरडी के क्वारंटीन वार्ड में चादर से पंखे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी। मृतक को 29 मार्च को खटीमा के जमौर गांव से जिला अस्पताल लाया गया था। सोमवार की देर शाम पुलिस कर्मी उसे कमरे में खाना देने के लिए गए तो दरवाजा अंदर से बंद था।
आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस कर्मियों ने रोशनदान से अंदर झांका तो अधेड़ फंखे पर लटका मिला।
सोमवार को पूरनपुर पीलीभीत निवासी तोले शाह (56) ने यूआईआरडी के क्वारंटीन वार्ड में चादर से पंखे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी। मृतक को 29 मार्च को खटीमा के जमौर गांव से जिला अस्पताल लाया गया था। सोमवार की देर शाम पुलिस कर्मी उसे कमरे में खाना देने के लिए गए तो दरवाजा अंदर से बंद था।
आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस कर्मियों ने रोशनदान से अंदर झांका तो अधेड़ फंखे पर लटका मिला।
यूआईआरडी में बने क्वारंटीन सेंटर में बचे अब 38 लोग
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी सकते में आ गए। डीएम डॉ. नीरज खैरवाल व एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
मृतक के परिजनों व रिश्तदारों को सूचना दे दी गई। देर रात ही मृतक का बहनोई महबूब शाह व अन्य रिश्तेदार यहां पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
यूआईआरडी में बने क्वारंटीन सेंटर में अब 38 लोग बचे हैं। इससे पहले एक युवक सोशल मीडिया में अपनी परेशानी बयां कर चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।
मृतक के परिजनों व रिश्तदारों को सूचना दे दी गई। देर रात ही मृतक का बहनोई महबूब शाह व अन्य रिश्तेदार यहां पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
यूआईआरडी में बने क्वारंटीन सेंटर में अब 38 लोग बचे हैं। इससे पहले एक युवक सोशल मीडिया में अपनी परेशानी बयां कर चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें