SEK IN INDIA NEWS: दुदही टेक्सी स्टेण्ड हनुमान मन्दिर में युवाओ ने INDIA लिख कर दिप प्रज्वलित किया गया

दुदही टेक्सी स्टेण्ड हनुमान मन्दिर में युवाओ ने INDIA लिख कर दिप प्रज्वलित किया गया

दुदही टेक्सी स्टेण्ड हनुमान मन्दिर में युवाओ ने INDIA लिख कर दिप प्रज्वलित किया गया

              SEK IN INDIA NEWS

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में भी नागरिकों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दीप प्रज्वलित किए।


05 अप्रैल (हि.स.)। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात नौ बजे ही पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट नजर आया।
 कुुुशीनगर 9 बजते ही घरों में लोगों ने लाइट बुझा दी और दीये व मोमबत्ती जला दिये। इस तरह दीप प्रज्वलन से दुदही में दीवाली की छटा बिखर गई। आम से लेकर खास लोगों ने भी अपने घरों में दीये जलाए।
कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक दीप प्रज्वलन का आह्वान किया। इसे देखते हुए तीन अप्रैल से ही दीये और मोमबत्ती की खरीद चल रही थी। रविवार को दिनभर पुलिस भी जरूरतमंद लोगों को दीये और मोमबत्ती बांटने में लगी रही। सभी लोग दिन भर रात नौ बजने का इंतजार करते रहे।

घरो की बालकनी व आंगन में किया दीप प्रज्वलन
कोरोना वायरस को मात देने के लिए लोगों ने नौ बजते ही अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दी। इसके बाद दीपक और मोमबत्ती जलाई। युवाओं ने टाॅर्च और मोबाइल की टाॅर्च से रोशनी की। युवाओं का उत्साह इस मौके पर देखते ही बना। लोगों ने अपने घरों की छतों, फ्लैटों की बालकनी और अपने घरों के आंगन में दीपक व मोमबत्ती जलाये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...