कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी
कोरोना से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण-दुदही(कुशीनगर) कोरोना से.बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना और लोगों को पालन करने के लिए प्रेरित करना सबकी जिम्मेदारी है।कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है।उक्त बातें दुदही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.ए.के. पांडेय ने कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम मे समाजसेवी संस्था युवाशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा।कोरोना महामारी के लक्षणों के प्रति जागरूक करना,साफ सफाई,भोजन के पुर्व और शौच.के बाद साबुन से हाथ धोने, प्रत्येक दो घंटे बाद एक कप गर्म पानी पीने से कोरोना के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।कालीमिर्च, लौंग, अदरक, तुलसी, के काढ़ा का नियमित सेवन से इसके प्रभाव से बचा जा सकता है।इस अवसर पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन, पदाधिकारी पुष्पेंद्र, भोला भारती, अर्जुन, सतीश,विशाल, कृष्णा,नवनीत मिश्रा,मीडिया प्रभारी सुनील यशराज मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें