SEK IN INDIA NEWS: नमो सेना और युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान मे पचास परिवारों में राशन सामग्री का वितरण किया गया

नमो सेना और युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान मे पचास परिवारों में राशन सामग्री का वितरण किया गया

नमो सेना और युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान मे पचास परिवारों में राशन सामग्री का वितरण किया गया।
            SEK IN INDIA NEWS
इस.सामग्री मे चावल,आलू,प्याज,तेल,गुड़,नमक,मिर्च, साबून, दिया गया।साफ सफाई का संदेश देते हुए बड़े भाई कुंवर डा.महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन का महत्वपूर्ण स्थान है,और करोना को हराने के लिए सफाई अभियान की बहुत जरूरी है।साबून का प्रयोग करें और कपड़ो की साफ सफाई प्रति दिन करें।इस अवसर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संगठन के संयोजक मनोज कुंदन अधिवक्ता, अर्जुन, सतीश,कृष्णा,अजीत, विशाल धनराज, पुष्पेंद्र, नवनीत,सोनू रौनियार, अनिल सोनकर,आशीष मद्धेशिया,आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...