जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर कोटेदार दे रहे गल्ला घटतौली बा दस्तूर जारी।
राशन वितरण में घटतौली, गरीब परेशान
गरीबों को वितरित होने वाले राशन में कदम-कदम पर घटतौली की जा रही है तथा जॉब कार्ड श्रमिक पंजीकृत मजदूरो से पैसा लेकर गल्ला वितरण का समाचार प्रकास में आया है।
कार्ड धारको से भी गोदाम पर उठान के समय तो कोटेदारों के यहां कार्डधारकों को राशन वितरण के वक्त घटतौली आम हो चुकी है। फिर भी कागज पर शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण में सबकुछ ठीकठाक दर्शाया जा रहा है।
कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही के ग्राम सभा बांसगांव के कोटरदार कृष्ण कुमार द्वारा अनाज पर कोटेदार द्वारा कालाबाजारी कर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। घटतौली व कालाबाजारी का खेल बा दस्तूर जारी है। खाद्यान्न उठान से शुरू होता है। गोदाम से एक दो बोरी तौलकर शेष बोरी को औसत किलोग्राम मानकर दे दिया जाता है। ठीक इसी प्रकार कई कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों को तौलने की बजाय नापकर खाद्यान्न बांटा जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं कोटेदार द्वारा खाद्यान्न मात्र एक या दो दिन ही बांटा जाता है। यदि किसी कारणवश कार्डधारक ने इन तिथियों में अनाज नहीं लिया तो कोटेदार कागजों पर दर्शाकर अनाज बाजार में बेंच दे रहें हैं। हालांकि खाद्यान्न वितरण के लिए एक अधिकारी की भी नियुक्ति की जाती है। ताकि कालाबाजारी पर विराम लग सके, लेकिन चंद पैसे की खातिर उक्त अधिकारी भी गरीबों का पेट न देखकर आंख मूंदकर वितरण प्रमाणित कर देता है। कुछ यही हाल केरोसिन वितरण का है, जिसमें कार्ड धारकों को जहां प्रतिमाह तीन लीटर केरोसिन नहीं मिल पाता। वहीं इंजन चलाने के लिए कारखाना संचालक को केरोसिन आसानी से मिल जाता है। कोटेदार कृष्ण कुमार के उक्त रवैये को देखते हुए दर्जनों कार्ड धारको द्वारा कुशीनगर जिला कण्ट्रोल रूम में मोबाइल के माध्यम से शिकायत की गई है परंतु कोई कार्यवाही नही हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें