SEK IN INDIA NEWS: ऐसी महामारी में भी अब तक नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर

ऐसी महामारी में भी अब तक नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर

ऐसी महामारी में भी अब नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर
               SEK IN INDIA NEWS
कोरोना वायरस महामारी को लेकर आज पूरे देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर एक चिंता का विषय बना हुआ है जिसे रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े से कड़े कदम उठा रहे हैं जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात पाया जा सके। इस महामारी के चलते पूरे देश को 24 मार्च से अगले 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। जिससे लोग अपने घरों में रहे इधर-उधर न घूमे एक दूसरे से सम्पर्क न करें क्योंकि कोरोना वायरस एक छुआछूत की बीमारी है साथ ही गरीब परिवारों की चिन्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन वितरण कर रही है वही गरीब आदमी के लिए अब कोटेदार के यहां से, राशन मिलना आसान नहीं दिख रहा है।

हम बात कर रहे है कुशीनगर जनपद के तमकुही तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड सेवरही क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर का है जहां अन्त्योदय कार्ड धारक जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर राशन वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चले कि विकास खण्ड तमकुही क्षेत्र ग्राम सभा छहूँ  के कोटेदार द्वारा राशन वितरण मे ब्यापक पैमाने पर धांधली एवं अनियमितता का आरोप लगाते हुए लोगों ने जांच की मांग की है । सनद रहे कि राशन में कटौती कर राशन दी जाती है। ग्रामीण  सहित तमाम गरीब लोग भुखमरी के कगार पर है।    तमाम कार्डधारको ने कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कोटा निरस्त करने की भी मांग की है कोटेदार के,यहां गरीब आदमी के लिए आसान नहीं रहा राशन पाना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...