SEK IN INDIA NEWS: मानवता की रक्षा करना भी महासंगठन का पुनीत उद्देश्यों मे शामिल है - राम अधार द्विवेदी जिलाध्यक्ष कुशीनगर

मानवता की रक्षा करना भी महासंगठन का पुनीत उद्देश्यों मे शामिल है - राम अधार द्विवेदी जिलाध्यक्ष कुशीनगर

मानवता की रक्षा करना भी महासंगठन का पुनीत उद्देश्यों मे शामिल है - राम अधार द्विवेदी
कुशीनगर । अखिल भारतीय सर्वहितकारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राम अधार द्विवेदी ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढते प्रभाव को लेकर गम्भीर चिंता ब्यक्त की है जिलाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे विपदाकाल मे हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि आप सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों और लाकडाऊन का पुर्णरुपेण पालन करें अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ ईकाई कुशीनगर के सभी पदाधिकारी व सदस्य विभिन्न शोसल माध्यमों से आम जन मे जागरूकता फैलाएं कि वे भीड भाड से बचें घर मे रहे बाहर मत निकलें हाथ मत मिलाएं दूर से अभिवादन करें सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे हाथ साबून से धोते रहें अपने आसपास के लोग जो अनाज या अन्य जरुरी अभाव मे परेशान है जरिये दूरभाष जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को अवश्य ही अवगत करायें जिससे उनकी मदद हो सके अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ पत्रकार हितों की रक्षा करने के साथ ही राष्ट्र व समाज सेवा के लिए भी कृत संकल्पित है सक्षम लोगो से महासंगठन के पदाधिकारी अपील करें कि वें जनसामान्य की सेवा हेतू यथाशक्ति दान प्रधानमंत्री राहतकोष और मुख्यमंत्री राहतकोष मे जरुर करें ताकि शासन व प्रशासन मजबूती से आमजन को जरुरी बुनियादी जरूरतों को उपलब्ध करा सके वास्तव मे विपदाकाल मे सरकार के साथ हम सभी का भी परम दायित्व है कि मानवता की रक्षा करने के लिए आगे आयें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...