SEK IN INDIA NEWS: क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने पेश किये एक अनोखा मिसाल

क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने पेश किये एक अनोखा मिसाल

क्षेत्राधिकारी कसया ने  पेश किया एक अनोखा मिसाल
            SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर में विनोद कुमार मिश्र की पुलिस  द्वारा लगातार कोरोना वायरस के बचाव के साथ ही लॉक डाउन को शत प्रतिशत पालन कराने के लिये दिनरात प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम है  की अब तक जनपद कुशीनगर में एक भी ब्यक्ति कोरोना वायरस से सम्बंधित सामने नही आया है।
इस क्रम में आज क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह ने कस्बा कसया में एक अनोखा मिशाल पेश किये। हुआ यह की पुलिस टीम के साथ कसया कस्बा में लॉक डाउन को पालन कराने के लिये भ्रमण पर थे , तब तक मोटरसाइकिल सवार दो युवक मिल गए, जिनसे लॉक डाउन के समय मे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा, लेकिन चालक कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाए। उन्होंने मोटरसाइकिल चालक से कहा की आपना मोबाइल निकालो ,क्या? तुमने अपने मोबाइल में आरोग्य ऐप डाउन लोड किया है, उसने कहा नही सर। तो उन्होंने कहा की तुमको यही दंड है की पहले यह ऐप डाउनलोड करो, फिर यहाँ खड़े रहो, औऱ आने जाने वाले लोगो को आरोग्य ऐप* के बिषय में बताओ, व पाँच लोगो को यह ऐप लोड कराओ।चाहे यहाँ जितना समय लगें। *मोटरसाइकिल चालक यह प्रक्रिया पूरा किया, वही पुलिस टीम की साधुबाद, बोलते हुये अपने गंतब्य को गया। इस बात की चर्चा चहुओर हो रही है। की इस महामारी के समय कुशीनगर की पुलिस आम लोगो के सुरक्षा के लिये कितना सक्रिय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...