SEK IN INDIA NEWS: इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन
              SEK IN INDIA NEWS
दुदही(कुशीनगर)कोरोना महामारी से जहाँ प्रत्येक व्यक्ति सरकार के निर्देश का पालन करते हुए घर मे रह कर अपने अपने  जीवन को सुरक्षित करने मे लगा है वहीं समाजसेवी संगठन पुरी क्षमता से लोगों की सेवा करने मे लगे हैं।युवा शक्ति संगठन दुदही सामुदायिक सहयोग से लाक डाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों को जहां एक ओर राशन सामग्री उपलब्ध कराने का काम कर रहा है वही समाज मे सोशल डिस्टेंस का पालन करने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दे रहा है।इसी क्रम में एक अनजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए रक्त उपलब्ध कराने की सूचना पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन ने अपने युवा साथियों के साथ तीन युनिट रक्त दान करके मानवता की ज्वलंत मिसाल प्रस्तुत किया है।बताते चले कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर मे भर्ती पडरौना निवासी जमशेद पुत्र महबूब अली के किडनी डायलिसिस के लिए एक युनिट ब्लड की तत्काल आवश्यकता की सूचना युवा शक्ति संगठन को मिली थी।जिस संबंध में संगठन की आपात बैठक बुला कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती जमशेद की सहायता का निर्णय लिया गया।तथा इस संबंध मे विशुनपुरा थानाध्यक्ष से अनुमति पत्र बनवा कर निजी गाड़ी से गोरखपुर पहुंच कर तीन युनिट रक्त उपलब्ध कराया।जिसमें संयोजक मनोज कुंदन, समन्वयक सतीश गुप्ता, सदस्यता प्रमुख नितीश प्रजापति का योगदान रहा।इस संबंध मे बात करते हुए मनोज कुंदन ने कहा कि रक्त दान सर्वश्रेष्ठ दान है और इंसान का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य इस जीवन मे कुछ भी नहीं है इस लिए नर सेवा नारायण सेवा का मूल सिद्धांत के आधार पर बीमार जमशेद की सहायता करने का निर्णय लिया गया।संगठन के इस कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...