समाज सेवी मनोज कुंदन ने अब तक हजारो गरीबो को राशन मुहैया कराया
SEK IN INDIA NEWS
दुदही कुशीनगर विकासखंड दुदही वर्तमान समय में देश में लॉक डाउन से सबसे ज्यादा गरीब परिवार के लोग परेशान व निराश दिखाई दे रहे हैं। फिर भी देश हित में कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। पर गरीबों में सबसे बड़ी समस्या होती है साफ-सफाई व खाने-पीने की इसे देखते हुए स्थानीय विकास खंड के विभिन्न गांवों में घूम कर मनोज कुंदन ने हजारो परिवारो को राशन, चावल,आटा,सब्जी अन्य जरूरी समान उपलब्ध कराये गया। युवा शक्ति संगठन दुदही के पदाधिकारियों द्वारा साफ सफाई के लिए हाथ धोने का साबुन, नहाने का साबुन और सर्फ का वितरण शुक्रवार को किया गया। तथा साथ ही सभी को यह जानकारी प्रदान किया गया कि आप लोग आपस में बात करते समय कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें, बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले, आंख, नाक,मुख छूने से पहले हाथ को साबुन से अच्छे से साफ करें। यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया हो और वह स्वस्थ हो तो भी उसे 14 दिन अपने घर में रहने को ही कहें। युवा शक्ति संगठन के संरक्षक मनोज कुंदन ने बताया कि कोरोना से जंग में यह संगठन हमेशा गरीबों के साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर युवा शक्ति संगठन के संरक्षक मनोज कुंदन आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें