SEK IN INDIA NEWS: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लॉक डाउन पर छूट की खबरों को बताया भ्रामक,बिना पास के बाहर निकलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लॉक डाउन पर छूट की खबरों को बताया भ्रामक,बिना पास के बाहर निकलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लॉक डाउन पर छूट की खबरों को बताया भ्रामक
SEK IN INDIA NEWS संवादाता रामआधार द्रिवेदी
 बिना पास के बाहर निकलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

चल रहे लॉक डाउन के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 अप्रैल से स्थानीय प्रशासन के द्वारा समीक्षा करते हुए कुछ आवश्यक छूट उपलब्ध कराने की बात कही गई थी जिसको लेकर आम जनमानस में अलग-अलग तरह की चर्चाएं जारी थी *जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र एस चौधरी ने उक्त संदर्भ में स्पष्ट निर्देश देते हुए बताया की ऐसे छोटे उद्योग जिनके सभी कर्मियों को एक ही कैंपस में रखने एवं उनके भोजन आदि की व्यवस्था कैंपस के भीतर ही सुनिश्चित कराने की सभी सुविधाएं उपलब्ध है उनको संचालित करने के लिए आवश्यक शर्तों पर अनुमति दी जा सकती है* परंतु इसके लिए संबंधित संचालकों के द्वारा वेबसाइट का पूर्ण अध्ययन करते हुए उसके मानकों पर खरा उतर कर अनुमति हेतु आवेदन करना होगा तत्पश्चात कि उन्हें अनुमति दी जा सकेगी यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के किसी प्रकार के संस्था उद्योग को संचालित करता हुआ पाया गया तो उस पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी 


*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र लॉक डाउन में किसी भी प्रकार की छूट देने संबंधी बातों को भ्रामक बताया है और इसका खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो* सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जायेगी

*पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र के द्वारा जनपद के सभी थाना के प्रभारी  निरीक्षकों चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहां गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बैंक को तथा उस पर लगे सीसीटीवी कैमरा सायरन एवं आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों को चेक करें तथा कोरोनावायरस से बचाव लाक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसइन का पालन करने हेतु आम जनमानस को जागरूक करें सभी को यह भी बताएं कि बिना मास्क या फेस कवर लगाए कोई बाहर नहीं निकल सकता अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी इस संदर्भ में जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अनुपालन करना सुनिश्चित किया गया।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...