SEK IN INDIA NEWS: आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

              SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही अंतर्गत ग्रामसभा पडरौन मडुरही निवासनी एव् आशा बहु गीता सिंह ने सैकड़ो गरीब परिवारो को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है।
गौरतलब है की पूरा देश वैश्विक महामारी के कारण पुरे देश में लॉक डाऊन किया गया है जिससे देश के तकरीबन 30/40 फीसद मजदूर तबको का परिवार भुखमरी के कागार पर आ गया है गरीब मजदूरो के लिए सरकारे भी विभिन्न तरह के राहत कार्य चला रही है परंतु सरकार की राहत नाकाफी नजर आ रही है। गाँव स्व शहर तक के बड़े छोटे ब्यपारी, समाजसेवी गरीबो को राहत सामग्री दी जा रही है। लेकिन दुदही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के क्षेत्र अंतर्गत आशा बहु के पद पर तैनात श्रीमती गीता सिंह ने गरीबो की परेशान हालत को देखते हुए सराहनीय कदम उठाई है और अब तक सैकड़ो परिवारो को रोज इस्तेमाल होने वाली राहत सामग्री जैसे चावल,सब्जी,दाल,तेल, साबुन आदि सामग्री बांटी गई। कहते है, *दौलत बढ़ने से कुछ नही होता दिल बड़ा होना चाहिए''* आशा बहु के इस कार्य से गीता सिंग के चर्चे आम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...