लॉक डाउन में कोतवाली पुलिस न्यायालय के आदेश की उड़ा रही है धज्जिया
न्यायालय के आदेश का नही हुआ पालन,दबंगो ने तोड़ दी मकान नही हुई कार्यवाही
थाना कोतवाली पड़रौना से महज 100 कदम उत्तर स्थित एक दूकान पर माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्षो को यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश पारित किया गया है न्यायालय के इस आदेश के बावजूद उभय पक्षो द्वारा मकान तोड़ने का ख़बर प्रकास में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पड़रौना राधिका गारमेंट्स के ठीक सामने एक इलेक्ट्रानिक की दूकान पिछले 20 सालो से चलती आ रही है जिसको लेकर सन् 2004 में न्यायालय सिविल जज (सी0जू0) पड़रौना में वाद संख्या 134/2002 राघवेंद्र बनाम विजय वाद विचाराधीन है और न्यायालय से स्थगन आदेश भी पारित की गई है की मौके पर यथा स्थिति बनाये रखे परंतु बावजूद इसके उभय पक्षो द्वारा बार बार आदेश की धज्जिया उड़ाते हुए मकान का छत तोड़ दिया गया पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली पर दर्जनों बार प्रार्थना दे कर न्यायालय के आदेश का पालन करवाने का अपील किया जा रहा है परंतु कोतवाली पुलिस न्यायालय के आदेश का पालन करवाने में नाकामयाब साबित हो रही है। पीड़ित ने एसपी कुशीनगर, डीआईजी,आईजी गोरखपुर मण्डल सहित उच्च अधिकारियो को पार्थना पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की गई है परंतु लॉक डाउन में पुलिस हो या दबंग किसी पर भी न्यायालय के आदेश का कोई फर्क नही पड़ रहा है। और सरेआम कानून की धज्जिया उड़ती नजर आ रही है वही पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है परंतु महीनो बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है जिससे उभय पक्षो का मनोबल बढ़ता जा रहा है पीड़िता ने दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी बताया गया है की उभय पक्षो से जान माल का खतरा है अगर कोई अनहोनी होती है तो इसके जिमेदार स्थानीय पुलिस प्रशासन और उक्त उभय पक्षो होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें