SEK IN INDIA NEWS: पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा देह व्यापार का धंधा

पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा देह व्यापार का धंधा

पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा देह व्यापार का धंधा
तमकुहीराज/कुशीनगर:-ब्लाक तमकुहीराज  सहित क्षेत्र भर में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा हाईप्रोफाइल तरीके से चल रहा है। तमकुहीराज के रिलायंस पेट्रोल पंप औऱ इंडिया पेट्रोल पंप के सामने खुलियाम चल रहा है देह व्यापार लेकिन कुछ महिला द्वारा होटल खोलकर बैठ गयी है लेकिन खाने तक का कोई सामग्री नही लेकिन ढावा के आर में होता है जिस्म का गोरखधंधा  विभिन्न खाली पड़े भवनों  में उपयोग भी शाम के बाद इस अनैतिक कार्य के लिए होने लगा है। इस कार्य के लिए मोबाइल फोन सहित सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से लोग दलालों के संपर्क में आ रहे हैं और लड़कियों का सौदा कर रहे हैं। शाम होते ही रिलायंस पैट्रोल पंप इंडिया पेट्रोल पम्प के सामने ही ट्रक और तमकुहीराज के ग्रामीण का भीड़ इकठा होता नजर आता है  युवक-युवतियों को देखा जा सकता है। 

ढावा के आर में खाली पड़ी भवनों में रात्रि के समय चौकीदार रखने की जरूरत है ताकि यहां गलत कार्य पर पाबंदी लग सके। गौरतलब हो कि सक्ती में जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। यह गोरखधंधा किराए के मकान से लेकर कई खाली पड़े भवनों में धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक बाहरी राज्यों से कॉल गर्ल ठेके पर लाई जाती हैं। हर राज्य के शहर के नाम के मुताबिक रेट तय हैं। रैकेट चलाने वाले दलाल के माध्यम से सौदा कर उससे अपनी डिमांड बता देते हैं। वे कीमत के हिसाब से उन तक इन युवतियों को भवन में पहुंचा देता है। समय समाप्त होते ही दलाल उन्हें वापस अपने साथ ले जाते हैं। यदि पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करें तो तमकुहीराज क्षेत्र के इंडिया पेट्रोल पंप औऱ रिलायंस पेट्रोल पंप में ऐसे कई सैक्स रैकेट गिरोहों को पकड़ सकती है। ब्लॉक तमकुहीराज में ज्यादातर कॉल गर्ल ट्रक से  ही आती हैं। देह व्यापार का जाल पूरी तरह से नगर में फैल चुका है सूत्रों के जनकारी के मुताबित  पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा है देह व्यापार का धंधा  तमकुहीराज चौकी इंचार्ज को जाती हैं एक मोटी रकम पुलिसिया को जनकारी के बावजूद नही होती कोई कार्यवाही 
खबर के माध्यम से कई बार दिखाया गया देह व्यापार का गोरखधंधा पुलिसिया क्यों नही उठाती ठोस कदम कब होगा देह व्यापार का धंधा बन्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...