SEK IN INDIA NEWS: गौरी इब्राहिम के प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण बा दस्तूर जारी ?

गौरी इब्राहिम के प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण बा दस्तूर जारी ?

गौरी इब्राहिम में अवैध पक्का अतिक्रमण जोर शोर से बादस्तूर जारी
ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण जोरो पर

कुशीनगर जनपद के तहसील तमकुहीराज ग्रामसभा गौरी इब्राहिम में स्थित आराजी नम्बर 496 सरकारी संपत्ति पर दबंगो द्वारा पक्का निर्माण का कार्य करवाने समाचार प्रकाश में आया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गौरी इब्राहिम निवासी दर्जनों लोगो ने नायब तहसीलदार महोदय को ऑनलाइन पोर्टल के जरिये प्रार्थना पत्र दे कर शिकायत किया गया है कि आराजी नम्बर 496 में जगरनाथ सिंह के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि गौरी इब्राहिम में लेखपाल प्रधान की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर दबंगो का कब्जा दिलवाने कार्य जोर शोर पर है लेखपाल पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया लेखपाल साहब मोटी रकम ले कर दबंगो का कब्जा दिलवाने में बड़ी माहिर ब्यक्ति है इतना माहिर की इनकी मिली भगत का पता उच्च अधिकारियों को भी नही चलता और बड़ी आसानी से लेखपाल साहब सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध निर्माण करवा देते है। गैरतलब है कि दिनांक 11 जून 2021 को जगरनाथ सिंह के द्वारा सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से पक्का अतिक्रमण करवा रहे इसकी सूचना तहसीलदार महोदय को दी गई जिसके बाद लेखपाल साहब ने जगरनाथ सिंह को फोन करके काम रोकवाने को कहे जिसके बाद काम रुक गया परंतु पुनः निर्माण कार्य बादस्तूर जारी है इस सम्बंध में हमारे संवादाता द्वारा लेखपाल से बात किया गया तो लेखपाल साहब ने बताया की निर्माण कार्य हो रहा था काम तत्काल प्रभाव से रोकवा दिया गया है जल्द ही वहां पैमाइस कर सीमांकन करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी परंतु लेखपाल साहब के बात का कोई भी प्रभाव अतिक्रमण कारियो पर नही पड़ा और अवैध निर्माण कार्य बादस्तूर जारी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही होती है या नही ?

1 टिप्पणी:

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...