SEK IN INDIA NEWS: अक्तूबर 2021

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।

 जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार का स्मार्ट पार्क
प्रदेश सरकार लाख दावे करे परंतु गाँव का विकास कार्यो पर प्रश्न उठ ही जाते है। लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के दूदही ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा ठाड़ीभार में लगातार दूसरी बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जय प्रकाश यादव का वाकई काम बोलता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव दूसरी बार लोगो के दिलो में जगह बना कर लोकप्रियता हांसिल की और भारी मतों से दूसरी बार विजय हुए। लोगो की माने और ग्रामसभा ठाड़ीभार को 10 साल पहले से अब तुलना करें तो गांव पहले के मुकाबले अब प्रधान की कड़ी मेहनत के बाद गांव का विकास इस समय के शहरो की तर्ज पर आज गांव स्मार्ट गांव में तब्दील है। इतना ही नही ग्रामसभा ठाड़ीभार में स्मार्ट गांव के साथ अक्सर चुनिदा शहरो में देखे जाने वाले स्मार्ट पार्क जैसा पार्क का निर्माण ठाड़ीभार के टोला इनरपट्टी में जिम के सुसज्जित यंत्रो के साथ साथ इसी पार्क में बच्चों को खेलने के लिए विशेष यंत्र के साथ साथ कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।  विभिन्न सुविधाओ सहित पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव ने कड़ी मेहनत और अपनी सूझ बूझ से अपने गांव को स्मार्ट गांव को स्ट्रीट लाईट सहित सैकड़ों सुविधाएं से सुसज्जित है। ग्राम प्रधान और पेशे से एडवोकेट के साथ साथ समाज वादी पार्टी के दिग्गज नेता जयप्रकश यादव है इनके कार्यो से लोगो मे लोक प्रियता बढ़ती जा रही है। लेटेस्ट वीडियो न्यूज अपडेट के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करे न्यूज चैनल शान ए कुशीनगर न्यूज से मैं नवीन अंसारी। खुदा हाफिज, नमस्कार।

PPNEWS-फतेहपुर में मनचले बेलगाम, आबरू बचाने के लिए दो किशोरियों ने चुना मौत, एक ने फांसी लगाई तो दूसरी ने कीटनाशक खाकर दे दी अपनी जान

फतेहपुर में मनचले बेलगाम, आबरू बचाने के लिए दो किशोरियों ने चुना मौत... 

एक ने फांसी लगाई तो दूसरी ने कीटनाशक खाकर दे दी अपनी जान,

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस भले ही महिला उत्पीड़न और हिंसा के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुरजोर प्रयास में जुटी हो लेकिन, फतेहपुर जनपद में मनचलों का इस कदर बेलगाम हो  जाना कई सवाल खड़े करती है। शोहदों से तंग आकर लड़कियां आत्महत्या करने को मजबूर हो जा रही हैं। ऐसा ही दो मामला मलवां थानाक्षेत्र और लालौली थानाक्षेत्र में सामने आए हैं। मलवां  गांव में सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास से शर्मसार किशोरी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी तो ललौली के गांव में छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास से परेशान किशोरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या ली,
मलवां थाने के गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक विगत शुक्रवार की देर रात में अपने परिवार के साथ छात्रा सो रही थी, और मध्यरात्रि उठकर घर के बाहर बाथरूम गई रात में घर के बाहर मौजूद युवकों ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया और घसीटते हुए खेत खलियान की ओर ले गए। पीड़ित किशोरी छात्रा के पिता का आरोप है कि कुलदीप उर्फ मंटू यादव व लवकुश यादव ने बेटी को धमकी देते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया और उसे बेहोश छोड़कर रफूचक्कर हो गए। होश में आने के बाद भोर पहर लगभग तीन बजे किशोरी अपने घर वापस लौटी बेटी ने मां को अपने उप्पर हुये वारदात को बताई और फिर चुपके से कीटनाशक खा लिया। कीटनाशक खाने के बाद किशोरी की हालत खराब होने लगी परिजन किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां किशोरी छात्रा की जीवन लीला समाप्त हो गई। सर्किल सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया है कि पिता की तहरीर पर कुलदीप यादव और लवकुश यादव पर पाक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और आत्महत्या को प्रेरित करने सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज की गई है। एसओ अरविंद कुमार यादव ने पत्रकारों से बताया कि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की जद में होंगे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

प्रस्तुत कर्ता है-: PEOPLE PUBLIC NEWS & SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर/दूदही-: कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी दशहरे का त्योहार।

कुशीनगर/दूदही-: कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी दशहरे का त्योहार।

कुशीनगर। जनपद के क्षेत्र भर में असत्य पर सच्चाई की जीत तथा बुराइयों पर अच्छाई पर विजय का प्रतीक विजयदशमी दशहरे का पर्व भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है इस अवसर पर श्रद्धा के साथ दशहरा पूजन किया गया तथा बहीखाता आदि का पूजन किया गया है। दूदही कस्बे और क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में अच्छाइयों पर बुराई तथा अधर्म पर धर्म की जीत बुराइयों से अच्छाई पर विजय का प्रतीक विजय दशमी दशहरा भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है। हालांकि कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार कस्बे में मेले का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन कर किया गया और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई।
गौरतलब है कस्बे में मां दुर्गा पूजा समिति नव युवक दल दूदही गोला बाजार, गांधी चौक, धर्मशाला, किराना मंडी, स्टेशन बाज़ार आदि जगहों पर प्रत्येक वर्ष श्री मां दुर्गा की स्थापना कर दशहरे का आयोजन किया गया। कस्बे के मुख्य मार्गो से दशहरे के उपलक्ष पर प्रत्येक वर्ष निकाले जाने वाली यात्रा तथा आयोजित मेले में विशेष डोल में झांकी के कार्यक्रम में कोविड-19 के मद्देनजर कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया गया।

कुशीनगर/तरयासुजान पुलिस -: चोरी के मोबाइल के साथ वांछित अभियुक्त दबोचा गया

कुशीनगर/तरयासुजान पुलिस -: चोरी के मोबाइल के साथ वांछित अभियुक्त दबोचा गया
    निज संवादाता तमकुहीराज रामआधार दृवेदी 
कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने बीती रात्रि एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ उस समय पकड़ा जब वह सलेमगढ़ कस्बा के शिवमंदिर के पास इधर -उधर घूम रहा था।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के  अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व श् क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद  के नेतृत्व में  प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान  कपिल देव चौधरी ,चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय  
 हेड कांस्टेबल बिजली सिंह, आरक्षी रितेश यादव,बाबूराम के टीम ने रात्रि गस्त के दौरान  सलेमगढ़ शिवमंदिर के पास से स्थानीय थाने के वांछित अभियुक्त दुर्गेश कुमार पुत्र परमेश्वर गुप्ता निवासी सरगटिया  थाना सेवरही जिला कुशीनगर को चोरी की मोबाईल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।  अभियुक्त के पास से एक अदद चोरी की मोबाईल सिम नं0 0621EC899100904980531177U व मो0नं0 7317316836 की बरामदगी की गई है। मुकामी पुलिस अभियोग पंजीकृत करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त को आज जेल भेज दिया।

कुशीनगर/विशुनपुरा: शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

2018 में हुई थी शादी, सोते समय मारने पीटने का आरोप।
दहेज के लिए एक युवक ने अपनी पत्नी पर कई जुल्म किए। मामला कुशीनगर के थाना विशुनपुरा का है। बांसगांव टोला (कोइलहवाँ) निवासी अनिल कुशवाहा की पत्नी किरण ने  पति पर शराब के नशे में मारपीट करने और दहेज प्रताड़ना सहित तीन बच्चो का गर्भपात कराने का आरोप लगाया हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2018 मे अनिल से हुई थी। शादी के बाद से ही पति ने कम दहेज लाने की बात कहकर नशे की हालत में मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने तीन लाख रुपये की मांग की। लगातार मारपीट से परेशान होकर उसने पिता से रुपये लेकर पति को दिए। कुछ दिन ठीक रखा, लेकिन दोबारा दहेज की मांग की। विशुनपुरा थाने में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पति ने उस पर सोते समय मारपीट कर धमकी दी कि अगली बार वह तेजाब डाल देगा। पीड़िता ने बताया कि 2018 में वह गर्भवती हुई तो सास और पति ने लड़का न होने पर बच्चा गिराने की बात कही और जबरन गर्भपात करा दिया। उसके बाद फिर गर्भवती हुई तो पति की रोजाना की मारपीट के कारण गर्भपात हो गया। इसके बाद 2019 में तीसरीबार गर्भवती हुई तो लड़का न होने के वजह से निजी अस्पताल के डॉक्टर से मिल के पत्नी का बर्भपात कराया। शराब पीकर पति ने लात-मुक्के भी मारे थे। पत्नी ने बताया कि तीन माह पूर्व पुनः गर्भवती हुई है परंतु पति व सास फूलमती ससुर द्वारिका और द्यादिन संगीता, भसुर मुन्ना, सत्येंद्र के द्वारा पुनः गर्भपात कराने के लिए मारपीट कर 10 दिन तक दूसरे के घर मे बन्द करके रखा गया था ताकि थाना पर शिकायत न कर सके। पत्नी का आरोप है की कुछ दिन पहले विशुनपुरा थाने पर शिकायत की थी परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा अनिल से मोटी रिश्वत लेकर किरण से जबरन सुलहनामा कराया गया है। पीड़ित ने महिला थाना पडरौना पर तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है।👇👇👇

पति ने पार कीं यातनाएं की हदें: पत्नी को बनाया दस दिन तक बंधक, कमरे में बदमाशों को भेज कराता था अश्लील हरकतें।

यूपी के कुशीनगर के विशुनपुरा थानाक्षेत्र के बांसगांव  टोला कोईलहवाँ में सोमवार को दिलदहला देने वाली एक घटना सामने आई। बांसगांव टोला कोइलहवाँ निवासी अनिल कुशवाहा पर अपनी पत्नी को कमरे में बन्द कर दस दिन से बंधक बना कर रखा था

और कस्बा के कुछ असामाजिक तत्वो को बुला कर कमरे में भेज कर करवाता था अश्लील हरकत किसी तरह भाग निकली पीड़िता।


पडरौना महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है आज तहरीर दी है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...