SEK IN INDIA NEWS

न्यू पि एच सी पडरौन मडूरही में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।कुपोषण,एनेमिया का विशेष तौर पर जांच किया गया और विभिन्न प्रकार के विमारियो का दवा वितरण किया गया

              फोटो SEK IN INDIA NEWS

न्यू पि एच सी पडरौन मडूरही में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।

कुपोषण,एनेमिया का विशेष तौर पर जांच किया गया और विभिन्न प्रकार के विमारियो का दवा वितरण किया गया

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही अंतर्गत ग्राम पडरौन मडुरही में नये रूप से संचालित PHC में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में पुरे प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दुदही CHC अंतर्गत ग्राम पडरौन मडुरही में नए बने PHC पर पर भी मेला का आयोजन किया गया जिसमे डायबिटिस,बीपी,कुपोषण,एनेमिया सहित और कई बीमारियो का जांच किया गया और जरूरी दवाये बितरण किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला में उपस्थित डा0 नितिन कुमार,अनिरुद्ध चौरसिया, फार्मासिष्ट डा0 पूनम यादव,आयुष,गणेश मिश्रा वार्डबॉय सुनील कुमार आँगन बाड़ी कार्यकत्री गायत्री गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

न्यू पि एच सी पडरौन मडूरही में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।कुपोषण,एनेमिया का विशेष तौर पर जांच किया गया और विभिन्न प्रकार के विमारियो का दवा वितरण किया गया

              फोटो SEK IN INDIA NEWS

न्यू पि एच सी पडरौन मडूरही में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।

कुपोषण,एनेमिया का विशेष तौर पर जांच किया गया और विभिन्न प्रकार के विमारियो का दवा वितरण किया गया

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही अंतर्गत ग्राम पडरौन मडुरही में नये रूप से संचालित PHC में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में पुरे प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दुदही CHC अंतर्गत ग्राम पडरौन मडुरही में नए बने PHC पर पर भी मेला का आयोजन किया गया जिसमे डायबिटिस,बीपी,कुपोषण,एनेमिया सहित और कई बीमारियो का जांच किया गया और जरूरी दवाये बितरण किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला में उपस्थित डा0 नितिन कुमार,अनिरुद्ध चौरसिया, फार्मासिष्ट डा0 पूनम यादव,आयुष,गणेश मिश्रा वार्डबॉय सुनील कुमार आँगन बाड़ी कार्यकत्री गायत्री गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

अवैध शराब कारोबारी ने छापेमारी करवाने के सक में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगो पर जानलेवा हमला, घायल जिला अस्पताल भर्ती

घायल का इलाज चल रहा जिला अस्पताल में👆👆
         SEK IN INDIA NEWS:फोटो
अवैध शराब कारोबारी ने छापेमारी करवाने के सक में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगो पर जानलेवा हमला, घायल जिला अस्पताल भर्ती

पीड़ित परिवार पालायान करने पर मजबूर, 

कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा अंतर्गत ग्राम अहिरौली टोला बलुअडवां निवासी रामचन्द्र यादव ने मुकामी विशुनपुरा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार बताया गया है की गाँव के ही हीरालाल द्वारा UP और बिहार बार्डर पर अवैध रूप से देशी शराब का कारोबार किया जाता रहा है इसकी सुचना कहीं से आबकारी टीम कुशीनगर को मिल गई और आबकारी टीम ने अवैध कारोबार को रंगे हाथ दबोच लिया गया और भारी मात्रा में देशी शराब जखीरा बरामद किया गया। पीड़ित ने बताया की अवैध कारोबारी को शक हो गया की शिकायत कर्ता के पुत्र संजय यादव ने आबकारी टीम को सुचना दे कर बुलाया था इस सक के वजह से हीरालाल और हीरालाल के दर्जनों साथियो ने गोल बन्द हो कर संजय पर हमला बोला दिया और कुछ ही मिनटो में संजय को लहूलुहान कर अधमरा कर दिया गया। इसकी सुचना संजय के परिजनों को लगी परिजनों ने बिच बचाव करने गए तो उक्त लोगो ने शिकायत कर्ता के आधा दर्जन परिजनों को भी लाठी डण्डों से मार पिट कर लहूलुहान कर दिया गया स्थानीय लोगो ने शिकायत कर्ता के परिजनों को 108 एम्बुलेंस से दुदही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए जहां से डाक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल से भी दो लोगो को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहाँ पर घायलो का इलाज चल रहा है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है परंतु समाचार लिखे जाने तक अभियोग पंजीकृत नही हो सका। उक्त लोगो पर अब तक पुलिसिया कार्यवाही न होने से शिकायत कर्ता का परिवार पालायान करने पर मजबूर है।

अवैध शराब कारोबारी ने छापेमारी करवाने के सक में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगो पर जानलेवा हमला, घायल जिला अस्पताल भर्ती

घायल का इलाज चल रहा जिला अस्पताल में👆👆
         SEK IN INDIA NEWS:फोटो
अवैध शराब कारोबारी ने छापेमारी करवाने के सक में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगो पर जानलेवा हमला, घायल जिला अस्पताल भर्ती

पीड़ित परिवार पालायान करने पर मजबूर, 

कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा अंतर्गत ग्राम अहिरौली टोला बलुअडवां निवासी रामचन्द्र यादव ने मुकामी विशुनपुरा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार बताया गया है की गाँव के ही हीरालाल द्वारा UP और बिहार बार्डर पर अवैध रूप से देशी शराब का कारोबार किया जाता रहा है इसकी सुचना कहीं से आबकारी टीम कुशीनगर को मिल गई और आबकारी टीम ने अवैध कारोबार को रंगे हाथ दबोच लिया गया और भारी मात्रा में देशी शराब जखीरा बरामद किया गया। पीड़ित ने बताया की अवैध कारोबारी को शक हो गया की शिकायत कर्ता के पुत्र संजय यादव ने आबकारी टीम को सुचना दे कर बुलाया था इस सक के वजह से हीरालाल और हीरालाल के दर्जनों साथियो ने गोल बन्द हो कर संजय पर हमला बोला दिया और कुछ ही मिनटो में संजय को लहूलुहान कर अधमरा कर दिया गया। इसकी सुचना संजय के परिजनों को लगी परिजनों ने बिच बचाव करने गए तो उक्त लोगो ने शिकायत कर्ता के आधा दर्जन परिजनों को भी लाठी डण्डों से मार पिट कर लहूलुहान कर दिया गया स्थानीय लोगो ने शिकायत कर्ता के परिजनों को 108 एम्बुलेंस से दुदही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए जहां से डाक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल से भी दो लोगो को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहाँ पर घायलो का इलाज चल रहा है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है परंतु समाचार लिखे जाने तक अभियोग पंजीकृत नही हो सका। उक्त लोगो पर अब तक पुलिसिया कार्यवाही न होने से शिकायत कर्ता का परिवार पालायान करने पर मजबूर है।

नाबालिक लड़की को बेहोश कर किया दुष्कर्म वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

नाबालिक लड़की को बेहोश कर किया दुष्कर्म वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 1 गांव की लड़की की बिहार प्रांत के तिवारी पट्टी मटीहिनीया थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज के वहां गांव में रिस्तेदारी है एक दिन पहले लड़के का इस लड़की के घर आना जाना था 1 दिन पहले वह लड़का लड़की के घर आया और नाबालिक 15 वर्ष की लड़की को लकड़ी लाने के बहाने सुन सान इलाके में ले गया जहां लड़की को बेहोशी का दवा खिला कर दुष्कर्म कर दुष्कर्म का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने स्थानीय थाना बिशनपुरा में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है जिसमें कि आरोपी युवक क्रांति कुमार पांडे पुत्र रुदल पांडे ग्राम तिवारी पट्टी मटीहिनिया  थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 इस संबंध में एसओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी क्रांति  कुमार पांडे के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है वही लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

नाबालिक लड़की को बेहोश कर किया दुष्कर्म वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

नाबालिक लड़की को बेहोश कर किया दुष्कर्म वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 1 गांव की लड़की की बिहार प्रांत के तिवारी पट्टी मटीहिनीया थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज के वहां गांव में रिस्तेदारी है एक दिन पहले लड़के का इस लड़की के घर आना जाना था 1 दिन पहले वह लड़का लड़की के घर आया और नाबालिक 15 वर्ष की लड़की को लकड़ी लाने के बहाने सुन सान इलाके में ले गया जहां लड़की को बेहोशी का दवा खिला कर दुष्कर्म कर दुष्कर्म का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने स्थानीय थाना बिशनपुरा में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है जिसमें कि आरोपी युवक क्रांति कुमार पांडे पुत्र रुदल पांडे ग्राम तिवारी पट्टी मटीहिनिया  थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 इस संबंध में एसओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी क्रांति  कुमार पांडे के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है वही लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

दुदही में सन्दीप ज्वेलर्स के दूकान पर चोरी कर रहे शख्स को विशुनपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की वस्तु बरामद की।

फोटो SHAAN E KUSHINAGAR YOUTUBE CHAINAL
दुदही में ज्वेलर्स के दूकान पर चोरी कर रहे शख्स को विशुनपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की वस्तु बरामद की।

विशुनपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी एसआई राघवेंद्र सिंह ने चोर पकड़ा माल बरामद।

चोर डाल डाल तो पुलिस पात पात तजुर्बा काम आया पुलिस को।

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के  दुदही कस्बा  मे उच्चके सक्रिय, पुलिस भी कम नही।

 कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज सीओ सर्किल क्षेत्र  विशुनपुरा थाना क्षेत्र के  दुदही कस्बा  मे ज्वेलर्स  के दुकानो से उच्चके आये दिन चोरी को अंजाम देकर कोई न कोई  घटना  कर दे रहे है इसी क्रम में 12 मार्च  दिन बृहस्पतिवार के  शाम को संदीप  ज्वेलर्स  के दुकान से उच्चको  ने जेवर लेकर चम्पत हो  गये। बताते चले कि  एक सप्ताह पूर्व  दुदही कस्बा  से अमर ज्वेलर्स  के दुकान से उच्चको  ने करीब  ढाई लाख  रूपये के जेवर चकमा देकर  लेते गये। सनद रहे कि  विशुनपुरा थाना क्षेत्र मे आये दिन कोई  न कोई  अप्रिय घटना घटित  होती  जा रही है। लेकिन मुकामी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है विशुनपुरा के एसआई राघवेंद्र सिंह को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है एसआई राघवेंद्र सिंह ने सन्दीप ज्वेलर्स की दूकान से चोरी गई वस्तु को बरामद किया और चोर को दबोच लिया है। पुलिस के कार्य से ब्यवसाइयो में काफी ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...