👉पांच दिनों से बेटे-बहू ने मां-बाप को नहीं दिया खाना, प्रभारी निरीक्षक ने थाने में कराया भोजन👉तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला
👉पांच दिनों से बेटे-बहू ने मां-बाप को नहीं दिया खाना, प्रभारी निरीक्षक ने थाने में कराया भोजन👉तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला
एक ही युवक से शादी करने की जिद पर अड़ीं दो लडकिया।
एक ही युवक से शादी करने की जिद पर अड़ीं दो युवतियां
देवरिया जनपद के बघौचघाट थाने में रविवार को एक अजीबो-गरीब मामला आक्षया। एक युवक के साथ दो युवतियां प्रेम करने का दावा करने लगीं और उससे शादी करने की जिद पर अड़ गईं। दोनों युवतियों की जिद ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी। देर शाम तक निर्णय न होने पर दोनों युवतियां परिजनों के साथ घर चली गईं। हालांकि रात तक युवक थाने में बैठा रहा।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक पड़ोस की युवती से प्रेम करता है और आए दिन उससे मिलता भी है। रविवार की सुबह वह युवती को लेकर कहीं जा रहा था, इसकी भनक जब युवती के पिता को लगी तो उसने थाने में तहरीर दे दी। युवती व युवक को पुलिस पकड़ कर थाने लाई। प्रेमिका पुलिस के सामने कहने लगी कि वह युवक प्रेम करती है और शादी उसी से करेगी। इसी बीच बघौचघाट कस्बा की एक अन्य युवती भी पहुंच गई और युवक को अपना प्रेमी बताने लगी। कहा, वह युवक से बहुत प्रेम करती है। शादी उसी से करेगी। एक युवक से दो-दो युवतियों के प्रेम करने व शादी करने की बात कहने के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई। घंटों थाने में पंचायत चली, लेकिन निर्णय नहीं हो सका। थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों पक्ष से बातचीत चल रही है।
एक ही युवक से शादी करने की जिद पर अड़ीं दो लडकिया।
एक ही युवक से शादी करने की जिद पर अड़ीं दो युवतियां
देवरिया जनपद के बघौचघाट थाने में रविवार को एक अजीबो-गरीब मामला आक्षया। एक युवक के साथ दो युवतियां प्रेम करने का दावा करने लगीं और उससे शादी करने की जिद पर अड़ गईं। दोनों युवतियों की जिद ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी। देर शाम तक निर्णय न होने पर दोनों युवतियां परिजनों के साथ घर चली गईं। हालांकि रात तक युवक थाने में बैठा रहा।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक पड़ोस की युवती से प्रेम करता है और आए दिन उससे मिलता भी है। रविवार की सुबह वह युवती को लेकर कहीं जा रहा था, इसकी भनक जब युवती के पिता को लगी तो उसने थाने में तहरीर दे दी। युवती व युवक को पुलिस पकड़ कर थाने लाई। प्रेमिका पुलिस के सामने कहने लगी कि वह युवक प्रेम करती है और शादी उसी से करेगी। इसी बीच बघौचघाट कस्बा की एक अन्य युवती भी पहुंच गई और युवक को अपना प्रेमी बताने लगी। कहा, वह युवक से बहुत प्रेम करती है। शादी उसी से करेगी। एक युवक से दो-दो युवतियों के प्रेम करने व शादी करने की बात कहने के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई। घंटों थाने में पंचायत चली, लेकिन निर्णय नहीं हो सका। थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों पक्ष से बातचीत चल रही है।
कांस्टेबल के बाइक पर तिन लोग सवार, फोटो वायरल होने के बाद कटा कांस्टेबल का चलान: कुशीनगर
कांस्टेबल के बाइक पर तिन लोग सवार, फोटो वायरल होने के बाद कटा कांस्टेबल का चलान: कुशीनगर
न्यू पि एच सी पडरौन मडूरही में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।कुपोषण,एनेमिया का विशेष तौर पर जांच किया गया और विभिन्न प्रकार के विमारियो का दवा वितरण किया गया
न्यू पि एच सी पडरौन मडूरही में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।
कुपोषण,एनेमिया का विशेष तौर पर जांच किया गया और विभिन्न प्रकार के विमारियो का दवा वितरण किया गया
कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही अंतर्गत ग्राम पडरौन मडुरही में नये रूप से संचालित PHC में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में पुरे प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दुदही CHC अंतर्गत ग्राम पडरौन मडुरही में नए बने PHC पर पर भी मेला का आयोजन किया गया जिसमे डायबिटिस,बीपी,कुपोषण,एनेमिया सहित और कई बीमारियो का जांच किया गया और जरूरी दवाये बितरण किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला में उपस्थित डा0 नितिन कुमार,अनिरुद्ध चौरसिया, फार्मासिष्ट डा0 पूनम यादव,आयुष,गणेश मिश्रा वार्डबॉय सुनील कुमार आँगन बाड़ी कार्यकत्री गायत्री गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
SEKNEWS.COM
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव। जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...