लॉक डाउन के अनुपालन में घरों से बाहर नहीं निकले लोग
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कई स्थानों का किया भ्रमण
घर पर ही अदा की गई जुमे की नमाज, भक्तों ने नवरात्रि के अवसर पर घर पर रहकर ही की शक्ति की आराधना
रामआधार द्विवेदी
लॉक डाउन के तीसरे दिन भी घरों से बाहर नहीं निकले लोग सड़कों पर दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा रहा इक्का-दुक्का आने जाने वाले लोगों को वेरी कटिंग कर सड़कों पर सुरक्षाकर्मियों ने गहन पूछताछ की तथा अनावश्यक दिखने वाले लोगों को फटकार लगाकर घरों में रहने का निर्देश दिया गया जुम्मा का दिन होने के कारण सुरक्षाकर्मियों के द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई शासन द्वारा पहले ही जुमे की नमाज घर पर ही रह कर अदा करने की अपील की गई थी संबंधित मस्जिदों के मौलवियों ने भी उक्त निर्देश सभी तक पहुंचाया और सभी को अपने-अपने घरों में ही जुमे की नमाज अदा करने को कहा ताकि कोरोना कि इस भयंकर महामारी को फैलने से रोका जा सके जिसका जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से शत-प्रतिशत अनुपालन होने की सूचना प्राप्त हो रही है उक्त के संदर्भ में जिला अधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र एस चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र में जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा आमजन को अपने को घरों में रखने की अपील की साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मातहतों को लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया गया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के द्वारा पडरौना नेबुआ नौरंगिया खड्डा हनुमानगंज सहित छितौनी आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया पडरौना स्थित जामा मस्जिद छावनी मुगलपुरा खिरिया टोला नौका टोला पोस्ट ऑफिस गली सहित सभी मस्जिदों से अजान हुए एवं सभी ने अपने अपने घरों में नमाज अदा की इसी प्रकार खड्डा कस्बा के नेहरू नगर पोखरा रोड गांधीनगर के मस्जिदों से निर्धारित समय पर अजान हुआ नमाजियों ने अपने-अपने घरों में नमाज में पढ़ी इसी प्रकार कोहर गड्डी बरवा रतनपुर भुजौली छितौनी मस्जिदिया टोला बोधी छपरा बसडीला बंधु छपरा चतुर छपरा बंजारी पट्टी रामपुर गोनहा करदह सहित विभिन्न गांव में नमाजियों ने घरों में नमाज पढ़ी प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज जेपी पाठक ने बताया कि उक्त आशय की नोटिस पहले ही दे दी गई
थी
हमारे तमकुहीराज प्रतिनिधि रामआधार द्विवेदी ने बताया है की तमकुहीराज के स्थान कस्बे तमकुहीराज सहित आसपास के गांवो में नमाजियों ने मस्जिदों के बजाय घरों में जुम्मे की नमाज अदा कि ।
कोरोनो वाइरस के चलते पूरे देश के लॉक डाउन को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के लिये पुलिस ने पहले जुम्मे की नमाज अपने घरों में अदा करने की अपील किया था । तमकुहीराज सी ओ सर्किल क्षेत्र के थाना तरयासुजान,पटहेरवा, सेवरही, बिसुनपुरा, बरवा पट्टी, थाना क्षेत्र के किसी भी मस्जिदों में नमाज नही पढ़ी गई ।नमाजी आपने -अपने घरों में नमाज अदा किया। सी ओ सर्किल तमकुहीराज के क्षेत्राधिकारी सन्दीप बर्मा सर्किल में लगतार भ्रमणशील रहे। वही सभी थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में मस्जिदों के इर्द गिर्द नजर आए
इसी प्रकार नवरात्र के तीसरे दिन भी श्रद्धालु भक्तों के द्वारा अपने अपने घरों में ही रह कर मां दुर्गा की आराधना की गई तथा सभी प्रमुख मंदिरों पर सन्नाटा पसरा रहा है सामान्यता नवरात्रों में खनःवर मंदिर खिरकिया मंदिर लखराव मंदिर धर्म समधा मंदिर पिजावा स्थान मंदिर सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमा पर स्थित मदनपुर देवी स्थान पर भारी भीड़ उमड़ती रही है परंतु इस नवरात्रि में लॉक डाउन को लेकर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है
इसी प्रकार जनपद के लॉक डाउन की स्थिति में पुलिस ने अपना मानवीय चेहरा दिखाया है
सुकरौली बाजार, से प्राप्त जानकारी के अनुसार
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरा देश लॉक डाउन होने की वजह अपने घरों से दूर दूसरे राज्यो में कार्य करने वालो के सामने कार्य न होने से रहने व खाने की समस्या पैदा होने से प्रदेश के सीमाई इलाकों व पड़ोसी राज्य बिहार के सैकड़ो लोग पैदल ही अपने घरों को जा रहे है। रास्ते मे होटल व ढाबा बन्द होने की वजह से भूखे ही अपनी मंजिल तय करने को मजबूर है। ऐसे में शुक्रवार को कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली सुकरौली पुलिस चौकी क्षेत्र में हाइवे से लगभग एक दर्जन पैदल राहगीर जो दिल्ली, पंजाब, सूरत आदि जगहों से आ रहे थे। और उन्हें बिहार के गोपाल गंज जाना है। सुकरौली पुलिस चौकी पहुँच अपनी पीड़ा चौकी प्रभारी अखिलेश राय से बतायी कि हम लोग तीन चार दिन से भूखे प्यासे पैदल ही चल रहे है। चौकी प्रभारी ने तुरंत अपने हमराहियों के साथ मिल कर उन्हें जलपान कराया और चलने वाले ट्रकों से उनके गन्तव्य तक पहुँचवाने कि व्यवस्था करवाई। अंकुर चौधरी, चंद्रशेखर सिंह, शमशेर व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रही। राहगीरों ने इस कार्य के लिए पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन पर T.S.I. परमहँस द्वारा कोरोना वायरस की भयावहता के कारण हुए लॉकडाउन को सफल बनाने में सुबह से ड्यूटी पर लगे यातायात पुलिस एवं होमगार्ड्स के जवानों को उनके द्वारा सेनेटाइजर से हाथ धुलवा कर चाय और बिस्किट दिया गया जिससे कि उन्हें ड्यूटी करने में समस्या न हो साथ ही उनके द्वारा आम जनमानस से भी अपील की गई कि उन्हें इस लॉकडाउन के दौरान अगर भोजन, दवा या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमारे इस नम्बर 7839862280 पर सम्पर्क करें। जिससे आवश्यक वस्तु को उनको उपलब्ध कराया जा सके
क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को लिखे एक पत्र में यह आग्रह किया है कि देश में कोरोना की महामारी को देखते हुए एवं प्रधानमंत्री के द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन के मध्य नजर देश के मजदूरों सफाई कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य को जरूरी सुविधाओं के मुहैया कराने में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में मार्च माह का आधा वेतन जमा कराने की संस्तुति प्रदान करें श्री सिंह ने अपने पत्र में बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के रूप में यह मेरे कर्तव्य की परीक्षा है अतः इसे पूरा किया जाए
लाक डाउन की स्थिति में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहे इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा अलग-अलग जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई है जिससे आमजन को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही सब्जी एवं फलों को ठेले के माध्यम से सभी को सर्व सुलभ कराने हेतु व्यवस्था की गई है दवाओं की दुकानें खुली रह रही हैं जहां लोग जाकर दवाएं ले सकते हैं धर्मशाला रोड स्थित दवा की दुकान पर 1 मीटर की दूरी पर गोला बनाकर लोगों को दूरी बनाते हुए लाइन लगाकर दवा लेने का इंतजाम देखने को मिला जिसका लोगों ने बखूबी पालन किया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि करोना के संक्रमण से संक्रमित रोगियों के लिए बनाए गए जिला संयुक्त चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोई भी संदिग्ध भर्ती नहीं है और पूर्व में भर्ती संदिग्धों कि जांच नेगेटिव आई है वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा अन्य प्रदेशों एवं विदेशों से आए हुए व्यक्तियों की सूची के अंतर्गत चिकित्सकीय टीम के द्वारा अधिकांश की जांच की गई है और शेष की जांच की जा रही है तथा सभी को अपने को आइसोलेशन में रखने हेतु निर्देशित करते हुए किसी प्रकार के स्वास्थ्य परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सकीय सुविधा लेने की बात कही गई है
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह कोरोनावायरस संक्रमित लोगों एवं आम जनता की मदद के लिए एक रेस्क्यू टीम का गठन किया है जिसमें स्वयं से सिंह के अतिरिक्त 51 कांग्रेश के सिपाहियों का नाम एवं मोबाइल नंबर जारी किया गया है श्री सिंह के द्वारा स्वयं का मोबाइल नंबर 9415 84 9512 एवं 9935 6906 91 के अतिरिक्त 51 अन्य कांग्रेश कार्यकर्ताओं का मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहां है की उक्त नंबरों पर संपर्क कर सहायता ली जा सकती है
नगर पालिका अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है इसके अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल के देखरेख में बृहस्पतिवार से लगाता हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है साथी नगरपालिका के सफाई कर्मियों के द्वारा नगर की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।