SEK IN INDIA NEWS

यदि न्यूज़ पोर्टल संचालकों ने जारी किया प्रेसकार्ड तो दर्ज होगी FIR

यदि न्यूज़ पोर्टल संचालकों ने जारी किया प्रेसकार्ड तो दर्ज होगी FIR
नई दिल्ली. फर्जी पत्रकारों के पकड़े जाने के लगातार बाद से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लगातार सख्त होता दिखाई दे रहा है। पाया गया है कि लोगों जालसाज लोगों द्वारा न्यूज़ पोर्टल बनाकर उसका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराकर अनाधिकृत रूप से जाली प्रेस कार्ड जारी किए जाते हैं। जबकि यह पूर्ण रूप से अवैध है प्रेस कार्ड जारी करने का अधिकार केवल आरएनआई रजिस्टर्ड समाचारपत्रों व सूचना प्रसारण में रजिस्टर्ड इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनलों को ही है, जबकि इसके ठीक विपरीत अवैधानिक कार्य किया जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि फर्जी न्यूज़ पोर्टल द्वारा यदि प्रेस कार्ड जारी करने का कोई मामला प्रकाश में आता है तो सञ्चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी वहीं लोगों से ऐसे जालसाजों से बचने की अपील की गई।
आपको बता दें कि जालसाज लोगों द्वारा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कर न्यूज़ वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल बनाकर खुद को स्वघोषित मीडिया संस्थान बताकर भोले भाले लोगों को झांसा देकर पत्रकार बनाने के नाम पर धन उगाही की जा रही है तथा अयोग्य लोगों को फर्जी पत्रकार बनाये जाने का बड़ा खेल चल रहा है। किराना व्यापारी से लेकर पंचर बनाने वाले लोगों ने खुद के फर्जी प्रेस कार्ड बनवाकर पत्रकार का ठप्पा लगा रखा है, वहीं यह भी देखा जा रहा है समाज में अवैध धंधा करने वाले अपराधियों व अराजक तत्वों ने भी इन फर्जी मीडिया संस्थानों से प्रेसकार्ड जारी करवा लिया है तथा अवैधानिक कृत्य कर रहे हैं। 
हाल ही में लखनऊ में एक ऐसा शातिर अपराधी पुलिस के द्वारा पकड़ा गया जो गम्भीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त था तथा खुद का फर्जी न्यूज़ पोर्टल चला रहा था उसके पास से जो गाड़ी बरामद हुई उसमें B BHARAT न्यूज़ लिखा हुआ था।

यदि न्यूज़ पोर्टल संचालकों ने जारी किया प्रेसकार्ड तो दर्ज होगी FIR

यदि न्यूज़ पोर्टल संचालकों ने जारी किया प्रेसकार्ड तो दर्ज होगी FIR
नई दिल्ली. फर्जी पत्रकारों के पकड़े जाने के लगातार बाद से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लगातार सख्त होता दिखाई दे रहा है। पाया गया है कि लोगों जालसाज लोगों द्वारा न्यूज़ पोर्टल बनाकर उसका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराकर अनाधिकृत रूप से जाली प्रेस कार्ड जारी किए जाते हैं। जबकि यह पूर्ण रूप से अवैध है प्रेस कार्ड जारी करने का अधिकार केवल आरएनआई रजिस्टर्ड समाचारपत्रों व सूचना प्रसारण में रजिस्टर्ड इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनलों को ही है, जबकि इसके ठीक विपरीत अवैधानिक कार्य किया जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि फर्जी न्यूज़ पोर्टल द्वारा यदि प्रेस कार्ड जारी करने का कोई मामला प्रकाश में आता है तो सञ्चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी वहीं लोगों से ऐसे जालसाजों से बचने की अपील की गई।
आपको बता दें कि जालसाज लोगों द्वारा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कर न्यूज़ वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल बनाकर खुद को स्वघोषित मीडिया संस्थान बताकर भोले भाले लोगों को झांसा देकर पत्रकार बनाने के नाम पर धन उगाही की जा रही है तथा अयोग्य लोगों को फर्जी पत्रकार बनाये जाने का बड़ा खेल चल रहा है। किराना व्यापारी से लेकर पंचर बनाने वाले लोगों ने खुद के फर्जी प्रेस कार्ड बनवाकर पत्रकार का ठप्पा लगा रखा है, वहीं यह भी देखा जा रहा है समाज में अवैध धंधा करने वाले अपराधियों व अराजक तत्वों ने भी इन फर्जी मीडिया संस्थानों से प्रेसकार्ड जारी करवा लिया है तथा अवैधानिक कृत्य कर रहे हैं। 
हाल ही में लखनऊ में एक ऐसा शातिर अपराधी पुलिस के द्वारा पकड़ा गया जो गम्भीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त था तथा खुद का फर्जी न्यूज़ पोर्टल चला रहा था उसके पास से जो गाड़ी बरामद हुई उसमें B BHARAT न्यूज़ लिखा हुआ था।

मऊ में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को दिए गए बेशकीमत सुझाव

ज़िले में किसान कल्याण मिशन को परवान चढ़ाने के लिए मऊ के कृषि विभाग द्वारा गहरी प्रतिबद्धता का इज़हार, कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को दिए गए बेशकीमत सुझाव, पर्यावरण संरक्षण के प्रति रहें सजग और हितकारी योजनाओं के प्रति बेदार
           रिपोर्ट: जुनैद अर्सलान
 13 जनवरी 2021.ज़िले में कृषि उद्योग और उससे जुड़ी तमामतर सरगर्मियों को परवान चढ़ाने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए मऊ के कृषि विभाग ने गहरी प्रतिबद्धता का इज़हार किया है जिसके तहत आज यहाँ ज़िले के विकास खण्ड रतनपुरा, दोहरीघाट और फतेहपुर मण्डांव के मुख्यालय पर "किसान कल्याण मिशन" के तहत किसान मेला, गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें ज़बरदस्त उत्साह और दिलचस्पी दिखाते हुए बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी।
विकास खण्ड रतनपुरा में उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के सदस्य हरेन्द्र प्रजापति के हाथों अमल में आयी। कार्यक्रम में के०वी०के० वैज्ञानिक एसएन सिंह चौहान और जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विविधिकरण के अन्तर्गत गन्ना, उद्यान, मत्स्य और पशुपालन विभाग के किसानहित से जुड़े सरकारी मंसूबों और उन मंसूबों में किसानों को दिए जा रहे अनुदान और उनकी आमदनी दोगुनी करने के खास किरदार पर विस्तार से रौशनी डाली। कार्यक्रम में प्रतिमा सिंह और केदार सिंह को उनका प्रशस्ति प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। 
इसी प्रकार, विकास खण्ड फतेहपुर मण्डाव में उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के प्रतिनिधि शिव प्रकाश उपाध्याय ने अंजाम दी जिसमें के०वी०के० वैज्ञानिक ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर किसानों को अपने खेतों में पराली न जलाने की कारआमद सलाह दी और गोबर, कम्पोस्ट और जैविक खादों के सही इस्तेमाल और उनके ज़बरदस्त फायदों से किसानों को बाखबर किया। 

किसान कल्याण मिशन के तहत ज़िले के विकास खण्ड दोहरीघाट में भी कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय राय उर्फ बंटी द्वारा अमल में आयी जिसमें के०वी०के० वैज्ञानिक एसके सिंह के ज़रिए कार्यक्रम में मौजूद किसानों के अनुदान और किसान सम्मान निधि से जुड़े सवालों का तसल्लीबख्श जवाब देकर उन्हें पूरी तरह आश्वासित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभुनाथ पुत्र रामदेव और उदयभान मौर्य को उनके प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मान से नवाजा गया।

मऊ में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को दिए गए बेशकीमत सुझाव

ज़िले में किसान कल्याण मिशन को परवान चढ़ाने के लिए मऊ के कृषि विभाग द्वारा गहरी प्रतिबद्धता का इज़हार, कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को दिए गए बेशकीमत सुझाव, पर्यावरण संरक्षण के प्रति रहें सजग और हितकारी योजनाओं के प्रति बेदार
           रिपोर्ट: जुनैद अर्सलान
 13 जनवरी 2021.ज़िले में कृषि उद्योग और उससे जुड़ी तमामतर सरगर्मियों को परवान चढ़ाने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए मऊ के कृषि विभाग ने गहरी प्रतिबद्धता का इज़हार किया है जिसके तहत आज यहाँ ज़िले के विकास खण्ड रतनपुरा, दोहरीघाट और फतेहपुर मण्डांव के मुख्यालय पर "किसान कल्याण मिशन" के तहत किसान मेला, गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें ज़बरदस्त उत्साह और दिलचस्पी दिखाते हुए बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी।
विकास खण्ड रतनपुरा में उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के सदस्य हरेन्द्र प्रजापति के हाथों अमल में आयी। कार्यक्रम में के०वी०के० वैज्ञानिक एसएन सिंह चौहान और जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विविधिकरण के अन्तर्गत गन्ना, उद्यान, मत्स्य और पशुपालन विभाग के किसानहित से जुड़े सरकारी मंसूबों और उन मंसूबों में किसानों को दिए जा रहे अनुदान और उनकी आमदनी दोगुनी करने के खास किरदार पर विस्तार से रौशनी डाली। कार्यक्रम में प्रतिमा सिंह और केदार सिंह को उनका प्रशस्ति प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। 
इसी प्रकार, विकास खण्ड फतेहपुर मण्डाव में उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के प्रतिनिधि शिव प्रकाश उपाध्याय ने अंजाम दी जिसमें के०वी०के० वैज्ञानिक ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर किसानों को अपने खेतों में पराली न जलाने की कारआमद सलाह दी और गोबर, कम्पोस्ट और जैविक खादों के सही इस्तेमाल और उनके ज़बरदस्त फायदों से किसानों को बाखबर किया। 

किसान कल्याण मिशन के तहत ज़िले के विकास खण्ड दोहरीघाट में भी कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय राय उर्फ बंटी द्वारा अमल में आयी जिसमें के०वी०के० वैज्ञानिक एसके सिंह के ज़रिए कार्यक्रम में मौजूद किसानों के अनुदान और किसान सम्मान निधि से जुड़े सवालों का तसल्लीबख्श जवाब देकर उन्हें पूरी तरह आश्वासित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभुनाथ पुत्र रामदेव और उदयभान मौर्य को उनके प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मान से नवाजा गया।

11 शहरों में वैक्‍सीन की पहली खेप भेजी गई

11 शहरों में वैक्‍सीन की पहली खेप भेजी गई

 एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह 06:40 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 559 से वैक्सीन के पहले भेजे गए माल के तहत हैदराबाद से दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली के अलावा कोवैक्सीन की खेप बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नई, पटना और लखनऊ भी भेजी गई है। आज कुल 11 शहरों में वैक्‍सीन की खेप भेजी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'कोवैक्सीन' की 55 लाख और 'कोविशील्ड' की 1.1 करोड़ टीके की खुराक खरीदी जा रही है। इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन को डीसीजीआइ (DCGI) द्वारा आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है। आइसीएमआर के साथ मिलकर भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन का निर्माण किया है। भारत बायोटेक शुरुआती तौर पर 38.5 लाख टीके की डोज के लिए 295 रुपये प्रति खुराक कीमत ले रहा है। भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार को 16.5 लाख डोज मुफ्त देने का भी फैसला किया है।
केंद्र को अब तक 54 लाख से अधिक वैक्सीन मिल चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि पहले चरण की पूरी खेप सभी राज्यों को 14 जनवरी तक मिल जाएगी। ज्ञात हो कि हर व्यक्ति को वैक्सीन की दो डोज लगेगी। पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद इसका असर शुरू होगा।

11 शहरों में वैक्‍सीन की पहली खेप भेजी गई

11 शहरों में वैक्‍सीन की पहली खेप भेजी गई

 एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह 06:40 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 559 से वैक्सीन के पहले भेजे गए माल के तहत हैदराबाद से दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली के अलावा कोवैक्सीन की खेप बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नई, पटना और लखनऊ भी भेजी गई है। आज कुल 11 शहरों में वैक्‍सीन की खेप भेजी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'कोवैक्सीन' की 55 लाख और 'कोविशील्ड' की 1.1 करोड़ टीके की खुराक खरीदी जा रही है। इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन को डीसीजीआइ (DCGI) द्वारा आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है। आइसीएमआर के साथ मिलकर भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन का निर्माण किया है। भारत बायोटेक शुरुआती तौर पर 38.5 लाख टीके की डोज के लिए 295 रुपये प्रति खुराक कीमत ले रहा है। भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार को 16.5 लाख डोज मुफ्त देने का भी फैसला किया है।
केंद्र को अब तक 54 लाख से अधिक वैक्सीन मिल चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि पहले चरण की पूरी खेप सभी राज्यों को 14 जनवरी तक मिल जाएगी। ज्ञात हो कि हर व्यक्ति को वैक्सीन की दो डोज लगेगी। पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद इसका असर शुरू होगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव का मऊ आगमन, कांग्रेसियों में उत्साह की लहर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव का मऊ आगमन, कांग्रेसियों में उत्साह की लहर
                   रिपोर्ट जुनैद अर्सलान 
मऊ, 12 जनवरी 2021 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी उत्तर प्रदेश बाजीराव खाड़े का आगमन मंगलवार को बकवल ब्लाक के न्यायपंचायत हरदशपुर मे चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत द्वितीय चरण के कार्यक्रम मे हुआ जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संविधान की शपथ दिलाकर सभा की शुरूआत की गई। सभा को सम्बोधित करते हुए  बाजीराव खाड़े ने कहा कि प्रदेश मे लम्बे समय से कांग्रेस का शासन न होने से प्रदेश की आम जनता को काफी नुकसान हुआ है जिसमें नौजवान, गरीब,आदिवासी, किसान,मज़दूर सब मौजूदा सरकार की नीतियों से बुरी तरह परेशान है। यह किसान विरोधी सरकार किसानों को गुलाम बनाने के लिए तीनों काले कानून लेकर आई है जो किसानों को ही नही बल्कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भी कमज़ोर कर देगा। वर्तमान सरकार कांग्रेस द्वारा सृजित योजनाओं को कमज़ोर करने और सरकारी कम्पनियों को बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज 12 जनवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा का जन्मदिन है जिसके उपलक्ष्य में कांग्रेसी सेवाकार्य, पार्टी का संगठन बनाने का काम और यथासम्भव जरूरतमंदों की मदद से जुड़े काम करेंगे । किसी विशेष कार्यक्रम के बजाय उनका जन्मदिन इन्हीं कार्यों को करते हुए मनाया जाएगा। इसलिए आज गरीब ज़रूरत मन्दो को परदहां बकवल मे माधवेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व मे कम्बल बांटा गया और शहर अध्यक्ष विष्णु प्रकाश कुशवाहा के अगुवाई में मऊ सदर हास्पिटल मे मरीज़ों को फल वितरित किया गया।
कार्यक्रम को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने भी खिताब किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन से सृजन अभियान निश्चित रूप से ज़िले मे संगठन को जनता तक पहुँचाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हमेशा आम जनमानस की समस्याओं के लिए लड़ता रहेगा। इस अभियान के जनपद प्रभारी रामअवध यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान गरीब व मज़दूर विरोधी सरकार है देश का अन्नदाता अपने हक को लेकर इस भीषण ठण्ड मे जान गवां रहा है कई किसानों ने आत्महत्या कर ली मगर सरकार अन्नदाताओं के हित की बात कहकर पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने के लिए कृषि कानून वापस लेने को तैयार नही है। पूर्व राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष डॉ0 सुधा राय ने बताया कांग्रेस पार्टी इस अभियान के तहत आम कार्यकर्ताओं तक पहुँचकर कांग्रेस पार्टी को और अधिक मज़बूत बनाया जाएगा।क्योंकि कांग्रेस पार्टी इस समय आज़ादी की दूसरी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह कहा आज भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण किसान,
नौजवान,  छोटे  मझौले व्यापारी, छात्र, महिला सब त्रस्त है। एक  एक करके यह सरकार सारे व्यवस्थाओं का दमन कर रही है। 
इस सभा को ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,अवनीश सिंह,माधवेन्द्र बहादुर सिंह,ब्रहम्मानन्द पांडेय ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में घनश्याम सहाय, प्रदीप सिंह, राना खातून, सम्पत मौर्या, नज़ीर अहमद, अकरम प्रेमियर, बालजीत चौहान, रवि प्रकाश , अनिल राय, सुभाष राम, विनय गौतम, बृजभान तिवारी, आनन्द सिंह, रमन पांडेय, ओमनारायण शर्मा, सर्वेस कुमार, प्यारे लाल सिंह, वकील अहमद, संजय चौहान, अबुल फैज़, शमीम अख्तर, इदरीस कादिर आदि शामिल रहे।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...