SEK IN INDIA NEWS

UP Crime: मथुरा जेल में परिवार के सात लोगों की हत्या की महिला गुनहगार को दी जाएगी फांसी, बक्सर में बन रहा फंदा

UP Crime: मथुरा जेल में परिवार के सात लोगों की हत्या की महिला गुनहगार को दी जाएगी फांसी, बक्सर में बन रहा फंदा

प्रेमी संग परिवार के सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम है रामपुर की जेल में बंद।

मेरठ के जल्लाद पवन ने मथुरा जेल का किया निरीक्षण। प्रेमी संग परिवार के सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम है रामपुर की जेल में बंद। अमरोह के बावनखेड़ी गांव का है मामला। 14 अप्रैल को 2008 को की थी हत्या।


आगरा, जेएनएन। अमरोहा के बावनखेड़ी गांव में माता-पिता समेत परिवार के सात सदस्यों की प्रेमी संग मिलकर हत्या करने की गुनहगार शबनम के लिए जिला कारागार का फांसीघर तैयार है। जेल प्रशासन ने मेरठ से जल्लाद को बुलाया था। पिछले साल मार्च में फांसीघर का निरीक्षण करने आया था। गुनहगार को फांसी पर लटकाने के लिए बक्सर से मनीला सन के फंदे वाले दो रस्सा मंगाए गए हैं।

अमरोहा जिले के बावनखेड़ी गांव निवासी शबनम ने 14 अप्रैल 2008 की रात अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर माता-पिता और मासूम भतीजे समेत परिवार के सात लोगों का कुल्हाड़ी से गला काट कर मौत की नींद सुला दिया था। इसी गुनाह में शबनम को फांसी की सजा सुनाई गई है। शबनम की दया याचिका को राष्ट्रपति ने भी खारिज कर दिया है। ऐसे में उसका फांसी पर लटकना तय है। महिलाओं को फांसी पर लटकाने की व्यवस्था जिला जेल में है। अभी अदालत ने शबनम को फांसी पर लटकाने की तारीख मुकर्रर नहीं की है, पर जेल प्रशासन ने शबनम को फांसी पर लटकाने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 12 मार्च 2020 को जेल प्रशासन ने मेरठ के पवन कुमार जल्लाद को बुलाकर फांसीघर का निरीक्षण करा लिया था। जल्लाद ने लकड़ी के साल का वर्गा, लीवर, लकड़ी के तख्त और मनीला सन का फंदा समेत रस्सा की व्यवस्था करने को कहा। जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय ने बताया, रस्सा एक इंच व्यास का होगा। जो 24 फीट लंबा रहेगा। रस्सा बक्सर से मंगाया जा रहा है। मनीला सन के दोनों रस्सा की कीमत 36 सौ रुपये है। उन्होंने बताया, काेर्ट से शबनम की फांसी की तारीख तय होते ही जेल के फांसीघर में एक ट्रायल कराया जाएगा। शबनम के वजन के बराबर का मिट्टी से भरा बोरा फंदा पर लटका दिया जाएगा।

UP Crime: मथुरा जेल में परिवार के सात लोगों की हत्या की महिला गुनहगार को दी जाएगी फांसी, बक्सर में बन रहा फंदा

UP Crime: मथुरा जेल में परिवार के सात लोगों की हत्या की महिला गुनहगार को दी जाएगी फांसी, बक्सर में बन रहा फंदा

प्रेमी संग परिवार के सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम है रामपुर की जेल में बंद।

मेरठ के जल्लाद पवन ने मथुरा जेल का किया निरीक्षण। प्रेमी संग परिवार के सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम है रामपुर की जेल में बंद। अमरोह के बावनखेड़ी गांव का है मामला। 14 अप्रैल को 2008 को की थी हत्या।


आगरा, जेएनएन। अमरोहा के बावनखेड़ी गांव में माता-पिता समेत परिवार के सात सदस्यों की प्रेमी संग मिलकर हत्या करने की गुनहगार शबनम के लिए जिला कारागार का फांसीघर तैयार है। जेल प्रशासन ने मेरठ से जल्लाद को बुलाया था। पिछले साल मार्च में फांसीघर का निरीक्षण करने आया था। गुनहगार को फांसी पर लटकाने के लिए बक्सर से मनीला सन के फंदे वाले दो रस्सा मंगाए गए हैं।

अमरोहा जिले के बावनखेड़ी गांव निवासी शबनम ने 14 अप्रैल 2008 की रात अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर माता-पिता और मासूम भतीजे समेत परिवार के सात लोगों का कुल्हाड़ी से गला काट कर मौत की नींद सुला दिया था। इसी गुनाह में शबनम को फांसी की सजा सुनाई गई है। शबनम की दया याचिका को राष्ट्रपति ने भी खारिज कर दिया है। ऐसे में उसका फांसी पर लटकना तय है। महिलाओं को फांसी पर लटकाने की व्यवस्था जिला जेल में है। अभी अदालत ने शबनम को फांसी पर लटकाने की तारीख मुकर्रर नहीं की है, पर जेल प्रशासन ने शबनम को फांसी पर लटकाने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 12 मार्च 2020 को जेल प्रशासन ने मेरठ के पवन कुमार जल्लाद को बुलाकर फांसीघर का निरीक्षण करा लिया था। जल्लाद ने लकड़ी के साल का वर्गा, लीवर, लकड़ी के तख्त और मनीला सन का फंदा समेत रस्सा की व्यवस्था करने को कहा। जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय ने बताया, रस्सा एक इंच व्यास का होगा। जो 24 फीट लंबा रहेगा। रस्सा बक्सर से मंगाया जा रहा है। मनीला सन के दोनों रस्सा की कीमत 36 सौ रुपये है। उन्होंने बताया, काेर्ट से शबनम की फांसी की तारीख तय होते ही जेल के फांसीघर में एक ट्रायल कराया जाएगा। शबनम के वजन के बराबर का मिट्टी से भरा बोरा फंदा पर लटका दिया जाएगा।

गोधरा कांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार, गोधरा कांड: तारीख दर तारीख जानिए इस केस में कब क्या और कैसे हुआ

गोधरा कांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार, स्टेशन पर करता था मजदूरी
गुजरात के पंचमहल जिले में गोधरा रेलवे स्टेशन पर करीब 19 साल पहले कारसेवकों को जलाने की घटना का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।गुजरात के पंचमहल जिले में गोधरा रेलवे स्टेशन पर करीब 19 साल पहले कारसेवकों को जलाने की घटना का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गुजरात पुलिस ने गोधरा से रफीक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. पंचमहल पुलिस के मुताबिक, रफीक हुसैन उस कोर ग्रुप का हिस्सा था जिसने गोधरा कांड की साजिश को रचा था और पिछले 19 साल से ये भागा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कुछ इनपुट मिला था जिसके बाद रेलवे स्टेशन के पास एक घर में छापा मारा गया जहां से रफीक हुसैन को पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि ट्रेन के कंपार्टमेंट को जलाने के लिए पेट्रोल का बंदोबस्त करना, भीड़ को उकसाना और पूरी साजिश रचने में रफीक हुसैन का बड़ा हाथ था. उसके ऊपर मर्डर और दंगा भड़काने के चार्ज लगे हुए हैं. आपको बता दें कि गुजरात में 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन पर कारसेवकों से भरी ट्रेन को जला दिया गया था. इस हादसे में कुल 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी. इसी के बाद गुजरात में 2002 के दंगे हुए थे. पुलिस ने जानकारी दी है कि रफीक हुसैन उस वक्त एक मजदूर के तौर पर स्टेशन पर काम करता था. जब ट्रेन आने पर पत्थर फेंके गए और पेट्रोल छिड़का गया, तो ये भी उनमें से एक था. लेकिन उस घटना के बाद रफीक हुसैन यहां से भाग गया और दिल्ली के आसपास रहने लगा. पुलिस ने बताया कि हाल ही में हमें उसके बारे में पता लगा और परिवार को शिफ्ट करने की बात सामने आई. अब जब वो अपने घर पर मिलने आया हुआ था, तब मौका देखते ही उसे पकड़ लिया गया।

गोधरा कांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार, गोधरा कांड: तारीख दर तारीख जानिए इस केस में कब क्या और कैसे हुआ

गोधरा कांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार, स्टेशन पर करता था मजदूरी
गुजरात के पंचमहल जिले में गोधरा रेलवे स्टेशन पर करीब 19 साल पहले कारसेवकों को जलाने की घटना का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।गुजरात के पंचमहल जिले में गोधरा रेलवे स्टेशन पर करीब 19 साल पहले कारसेवकों को जलाने की घटना का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गुजरात पुलिस ने गोधरा से रफीक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. पंचमहल पुलिस के मुताबिक, रफीक हुसैन उस कोर ग्रुप का हिस्सा था जिसने गोधरा कांड की साजिश को रचा था और पिछले 19 साल से ये भागा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कुछ इनपुट मिला था जिसके बाद रेलवे स्टेशन के पास एक घर में छापा मारा गया जहां से रफीक हुसैन को पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि ट्रेन के कंपार्टमेंट को जलाने के लिए पेट्रोल का बंदोबस्त करना, भीड़ को उकसाना और पूरी साजिश रचने में रफीक हुसैन का बड़ा हाथ था. उसके ऊपर मर्डर और दंगा भड़काने के चार्ज लगे हुए हैं. आपको बता दें कि गुजरात में 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन पर कारसेवकों से भरी ट्रेन को जला दिया गया था. इस हादसे में कुल 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी. इसी के बाद गुजरात में 2002 के दंगे हुए थे. पुलिस ने जानकारी दी है कि रफीक हुसैन उस वक्त एक मजदूर के तौर पर स्टेशन पर काम करता था. जब ट्रेन आने पर पत्थर फेंके गए और पेट्रोल छिड़का गया, तो ये भी उनमें से एक था. लेकिन उस घटना के बाद रफीक हुसैन यहां से भाग गया और दिल्ली के आसपास रहने लगा. पुलिस ने बताया कि हाल ही में हमें उसके बारे में पता लगा और परिवार को शिफ्ट करने की बात सामने आई. अब जब वो अपने घर पर मिलने आया हुआ था, तब मौका देखते ही उसे पकड़ लिया गया।

किसान ने गाय का दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर, 100 करोड़ से ज्यादा है संपत्ति

किसान ने गाय का दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर, 100 करोड़ से ज्यादा है संपत्ति


महाराष्ट्र के भिवंडी में एक किसान ने दूध बेचने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा है। उन्होंने समय बचाने के लिए 30 करोड़ में इसे खरीदा है। दरअसल दूध व्यापारी जनार्दन भोईर (Janardhan Bhoi) को अपने बिजनेस के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना पड़ता है। रविवार को ट्रालय के लिए हेलीकॉप्टर गांव लाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनार्दन 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक है।
जनार्दन भोईर फिलहाल हेलीकॉप्टर का ट्रायल ले रहे हैं। दूध, किसान के साथ उनका रियल एस्टेट का बिजनेस भी है। अपने काम के चलते भोईर को कई बार पश्चिम से पूर्वी राज्यों तक जाना पड़ता है। कई जगह प्लेन की सुविधा न होने के कारण समय काफी बर्बाद होता था। उन्होंने एक दोस्त की सलाह पर हेलीकॉप्टर खरीद लिया। जनार्दन का कहना है कि कारोबार के लिए उन्हें पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और पूर्वी प्रदेशों में जाना पड़ता है। भोईर ने अपने घर के पास 2.5 एकड की जमीन खरीदी है। जहां पर वे हेलीकॉप्टर के लिए राउंड पट्टी और दूसरी चीजे बनवा रहे हैं। साथ ही पायलट और अन्य रखरखाव के लिए कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पायलट रूम, टेक्नीशियम कमरा और हेलीकॉप्टर के लिए एक गैराज भी बनाया जा रहा है 

किसान ने गाय का दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर, 100 करोड़ से ज्यादा है संपत्ति

किसान ने गाय का दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर, 100 करोड़ से ज्यादा है संपत्ति


महाराष्ट्र के भिवंडी में एक किसान ने दूध बेचने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा है। उन्होंने समय बचाने के लिए 30 करोड़ में इसे खरीदा है। दरअसल दूध व्यापारी जनार्दन भोईर (Janardhan Bhoi) को अपने बिजनेस के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना पड़ता है। रविवार को ट्रालय के लिए हेलीकॉप्टर गांव लाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनार्दन 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक है।
जनार्दन भोईर फिलहाल हेलीकॉप्टर का ट्रायल ले रहे हैं। दूध, किसान के साथ उनका रियल एस्टेट का बिजनेस भी है। अपने काम के चलते भोईर को कई बार पश्चिम से पूर्वी राज्यों तक जाना पड़ता है। कई जगह प्लेन की सुविधा न होने के कारण समय काफी बर्बाद होता था। उन्होंने एक दोस्त की सलाह पर हेलीकॉप्टर खरीद लिया। जनार्दन का कहना है कि कारोबार के लिए उन्हें पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और पूर्वी प्रदेशों में जाना पड़ता है। भोईर ने अपने घर के पास 2.5 एकड की जमीन खरीदी है। जहां पर वे हेलीकॉप्टर के लिए राउंड पट्टी और दूसरी चीजे बनवा रहे हैं। साथ ही पायलट और अन्य रखरखाव के लिए कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पायलट रूम, टेक्नीशियम कमरा और हेलीकॉप्टर के लिए एक गैराज भी बनाया जा रहा है 

SBI का अपने ग्राहकों को अलर्ट, इन App का ना करें इस्तेमाल वरना होगा लाखों होगा नुकसान

SBI का अपने ग्राहकों को अलर्ट, इन App का ना करें इस्तेमाल वरना होगा लाखों होगा नुकसान


state bank of india रिकवरी करने के तरीके काफी गलत होते हैं। जबकि उधार लेने वाले व्यक्तियों का डाटा का गलत इस्तेमाल किया जाता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने कस्टमरों से इंस्टेंट लोन एप्स (Instant Loan Apps) के इस्तेमाल से बचने को कहा है। एसबीआई (SBI)ने अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कहा कि अगर वो ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो ठग उनके अकाउंट को खाली कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक अगर ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा कि सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपए का लोन मिलेगा। जिसे बस क्लिक करना होता है, ऐसी लिंक्स से बचे। यह खाता खाली कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ने कहा कि ऐसे कोई भी इंस्टेंट लोन एप जो बिना किसी पेपरवर्क के लोन देने का दावा करते हैं। उससे बचे क्योंकि ये लोन तो देते है, फिर भारी ब्याज भी वसूलते हैं। जिसके कारण लोगों को काफी कर्ज देना पड़ता है। यहां तक कि धमकायां भी दी जाती है। बैंक ने कहा है कि किसी से भी अपनी डिटेल शेयर ना करें। वहीं कभी भी बैंक अकाउंट और ओटीपी किसी को ना दें।
पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने लोगों को चेतावनी दी थी। आरबीआई ने कहा था कि इन प्लेटफॉर्म पर लोन आसानी से दिया जाता है, लेकिन उसका ब्याज दर काफी अधिक होती है। इसमें कई प्रकार के चार्ज छिपे होते हैं। रिकवरी करने के तरीके काफी गलत होते हैं। जबकि उधार लेने वाले व्यक्तियों का डाटा का गलत इस्तेमाल किया जाता है।
स्टेट बैंक ग्राहकों को दे रहा भारी डिस्काउंट

SBI का अपने ग्राहकों को अलर्ट, इन App का ना करें इस्तेमाल वरना होगा लाखों होगा नुकसान

state bank of india रिकवरी करने के तरीके काफी गलत होते हैं। जबकि उधार लेने वाले व्यक्तियों का डाटा का गलत इस्तेमाल किया जाता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने कस्टमरों से इंस्टेंट लोन एप्स (Instant Loan Apps) के इस्तेमाल से बचने को कहा है। एसबीआई (SBI)ने अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कहा कि अगर वो ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो ठग उनके अकाउंट को खाली कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक अगर ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा कि सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपए का लोन मिलेगा। जिसे बस क्लिक करना होता है, ऐसी लिंक्स से बचे। यह खाता खाली कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ने कहा कि ऐसे कोई भी इंस्टेंट लोन एप जो बिना किसी पेपरवर्क के लोन देने का दावा करते हैं। उससे बचे क्योंकि ये लोन तो देते है, फिर भारी ब्याज भी वसूलते हैं। जिसके कारण लोगों को काफी कर्ज देना पड़ता है। यहां तक कि धमकायां भी दी जाती है। बैंक ने कहा है कि किसी से भी अपनी डिटेल शेयर ना करें। वहीं कभी भी बैंक अकाउंट और ओटीपी किसी को ना दें।
SBI दे रहा होम लोन पर शानदार ऑफर, मार्च तक नहीं लेगा अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स पर प्रोसेसिंग फीस

पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने लोगों को चेतावनी दी थी। आरबीआई ने कहा था कि इन प्लेटफॉर्म पर लोन आसानी से दिया जाता है, लेकिन उसका ब्याज दर काफी अधिक होती है। इसमें कई प्रकार के चार्ज छिपे होते हैं। रिकवरी करने के तरीके काफी गलत होते हैं। जबकि उधार लेने वाले व्यक्तियों का डाटा का गलत इस्तेमाल किया जाता है।
स्टेट बैंक ग्राहकों को दे रहा भारी डिस्काउंट
स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसके लिए SBI Yono एप पर जाना होगा। जहां शॉप एंड ऑर्डर ऑप्शन पर क्लिक कर खरीदारी करनी होगी। यहां गिफ्ट पर 50 फीसद डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...