SEK IN INDIA NEWS

LIC में बेटी के नाम पर जमा करें सिर्फ 150 रुपया, शादी के समय मिलेंगे 22 लाख रुपया, जानें

LIC में बेटी के नाम पर जमा करें सिर्फ 150 रुपया, शादी के समय मिलेंगे 22 लाख रुपया, जानें

दिल्ली। अगर आप अपनी बेटी के लिए पैसे बचत कर रहे हैं तो आपके पास एक शानदार स्कीम है। जहां आप अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आज हम आपको LIC की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इसके लिए एक खास स्कीम निकाली है। इस स्कीम का नाम है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी। LIC की ये स्कीम कम आय वाले माता-पिता को बेटियों की शादी के लिए रकम जुटाने में मदद करती है। इसमें बेटी के अकाउंट में एकमुश्त 22 लाख रुपये मिलेंगे।

LIC की इस पॉलिसी के तहत आपको हर दिन दिन सिर्फ 150 रुपये निवेश करना होगा। जब आपको बेटी की शादी करनाा होगा तो 22 लाख रुपये मिलेंगे। इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर पिता की मौत हो जाती है। तो निवेश नहीं करना पड़ेगा। पॉलिसी उसी तरह चलती रहेगी। इसके साथ ही पिता की मौत होने पर तत्काल 10 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा अगर पिता की मौत एक्सीडेंट में होतीी है तो 20 लाख रुपये मिलते हैं।

इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जब तक बेटी का विवाह नहीं हो जाता है तब तक हर साल पढ़ाई या दूसरे खर्च के लिए 1 लाख रुपये मिलते रहेंगे। और, इसके साथ पॉलिसी भी चलती रहेगी। इस पॉलिसी के बारे में आपको अधिक जानकारी के LIC की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या अपने नजदीकी LIC एजेंट से पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

LIC में बेटी के नाम पर जमा करें सिर्फ 150 रुपया, शादी के समय मिलेंगे 22 लाख रुपया, जानें

LIC में बेटी के नाम पर जमा करें सिर्फ 150 रुपया, शादी के समय मिलेंगे 22 लाख रुपया, जानें

दिल्ली। अगर आप अपनी बेटी के लिए पैसे बचत कर रहे हैं तो आपके पास एक शानदार स्कीम है। जहां आप अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आज हम आपको LIC की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इसके लिए एक खास स्कीम निकाली है। इस स्कीम का नाम है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी। LIC की ये स्कीम कम आय वाले माता-पिता को बेटियों की शादी के लिए रकम जुटाने में मदद करती है। इसमें बेटी के अकाउंट में एकमुश्त 22 लाख रुपये मिलेंगे।

LIC की इस पॉलिसी के तहत आपको हर दिन दिन सिर्फ 150 रुपये निवेश करना होगा। जब आपको बेटी की शादी करनाा होगा तो 22 लाख रुपये मिलेंगे। इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर पिता की मौत हो जाती है। तो निवेश नहीं करना पड़ेगा। पॉलिसी उसी तरह चलती रहेगी। इसके साथ ही पिता की मौत होने पर तत्काल 10 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा अगर पिता की मौत एक्सीडेंट में होतीी है तो 20 लाख रुपये मिलते हैं।

इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जब तक बेटी का विवाह नहीं हो जाता है तब तक हर साल पढ़ाई या दूसरे खर्च के लिए 1 लाख रुपये मिलते रहेंगे। और, इसके साथ पॉलिसी भी चलती रहेगी। इस पॉलिसी के बारे में आपको अधिक जानकारी के LIC की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या अपने नजदीकी LIC एजेंट से पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

दूदही में जिस पुल का पैसा चपत किया गया था उन पुलों का निर्माण हो रहा है। खबर का असर

दूदही हाई स्कूल से टैक्सी स्टैंड रोड़, खबर का असर जिस पुल का पैसा चपत किया गया था उन पुलों का निर्माण हो रहा है।
28 अप्रैल को प्रकाशित को खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे।
  🖕दूदही गांधी चौक हो रही निर्माण की तस्वीर🖕

नव निर्मित नगर पंचायत दुदही में आरसीसी सड़क निर्माण हुए अभी 1 महीने भी नहीं हुए हैं और जगह-जगह सड़क टूटने लगी है।

दूदही में जिस पुल का पैसा चपत किया गया था उन पुलों का निर्माण हो रहा है। खबर का असर

दूदही हाई स्कूल से टैक्सी स्टैंड रोड़, खबर का असर जिस पुल का पैसा चपत किया गया था उन पुलों का निर्माण हो रहा है।
28 अप्रैल को प्रकाशित को खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे।
  🖕दूदही गांधी चौक हो रही निर्माण की तस्वीर🖕

नव निर्मित नगर पंचायत दुदही में आरसीसी सड़क निर्माण हुए अभी 1 महीने भी नहीं हुए हैं और जगह-जगह सड़क टूटने लगी है।

कुशीनगर में नाबालिक युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।

कुशीनगर में नाबालिग युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।

कुशीनगर | के विशुनपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहर्ता ग्राम सभा कोकिल पट्टी पोस्ट दूदही के ही रहने वाला है अपहरण कर्ता। बताया जा रहा है। नाबालिग के अपहरण का मामला बीते मंगलवार की देर रात युवती का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण की यह घटना बीते मंगलवार 15 जून 2021 की रात्रि को हुआ, जब युवती रात्रि 11:00 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। इस दौरान युवती जब देर तक घर नहीं लौटी, तो युवती के भाई ने बहन को खोजना शुरू किया। बताया जा रहा है कि युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में बहन के अपहरण का केस दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। आरोप है कि कुशीनगर के विशुनपुरा थाना कि क्षेत्र के ग्राम कोकिल पट्टी निवासी बाबर पुत्र सनाउल्लाह के द्वारा पिछले 1 महीने से किसी बात को लेकर बाबर ब्लैकमेल कर रहा था।

युवती इसी कारण कई दिनों से चिंता में थी आरोप है कि दिनांक 15 जून 2021 को रात्रि 11 बजे युवती को ब्लैकमेल कर जबरजस्ती घर मे रखा लाखो का जेवरात और 50 हजार नगद मंगवाया गया जिसके बाद युवती को अपहरण कर लिया गया युवती घर से शौच के बहाने घर से निकली थी परंतु देर रात तक वापस नही लौटी तो परिजनों ने छानबीन करने सुरु कर दिया छानबीन के बाद युवती का पता नही चला तो युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में लिखित तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की गई है। युवती के परिजनों ने बताया कि वारदात की रात्रि 11:59 घर के नम्बर पर बाबर का फोन आया था युवती घर वालो से कुछ बताती उससे पहले ही मोबाइल काट कर स्विच ऑफ कर दिया गया जिसके बाद अब तक मोबाइल आन नही हुआ है। उक्त घटना से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका पुलिस इस प्रकरण को कितनी गम्भीरता से लेती है इसका पता कुछ दिनों मे चल जाएगा परिजनों ने बताया की बाबर से उनकी पुरानी दुश्मनी है घर वालो को शक है कि पुलिस कार्यवाही जल्दी नही करती है तो युवती की कहीं हत्या न कर दिया जाए।


कुशीनगर में नाबालिक युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।

कुशीनगर में नाबालिग युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।

कुशीनगर | के विशुनपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहर्ता ग्राम सभा कोकिल पट्टी पोस्ट दूदही के ही रहने वाला है अपहरण कर्ता। बताया जा रहा है। नाबालिग के अपहरण का मामला बीते मंगलवार की देर रात युवती का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण की यह घटना बीते मंगलवार 15 जून 2021 की रात्रि को हुआ, जब युवती रात्रि 11:00 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। इस दौरान युवती जब देर तक घर नहीं लौटी, तो युवती के भाई ने बहन को खोजना शुरू किया। बताया जा रहा है कि युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में बहन के अपहरण का केस दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। आरोप है कि कुशीनगर के विशुनपुरा थाना कि क्षेत्र के ग्राम कोकिल पट्टी निवासी बाबर पुत्र सनाउल्लाह के द्वारा पिछले 1 महीने से किसी बात को लेकर बाबर ब्लैकमेल कर रहा था।

युवती इसी कारण कई दिनों से चिंता में थी आरोप है कि दिनांक 15 जून 2021 को रात्रि 11 बजे युवती को ब्लैकमेल कर जबरजस्ती घर मे रखा लाखो का जेवरात और 50 हजार नगद मंगवाया गया जिसके बाद युवती को अपहरण कर लिया गया युवती घर से शौच के बहाने घर से निकली थी परंतु देर रात तक वापस नही लौटी तो परिजनों ने छानबीन करने सुरु कर दिया छानबीन के बाद युवती का पता नही चला तो युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में लिखित तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की गई है। युवती के परिजनों ने बताया कि वारदात की रात्रि 11:59 घर के नम्बर पर बाबर का फोन आया था युवती घर वालो से कुछ बताती उससे पहले ही मोबाइल काट कर स्विच ऑफ कर दिया गया जिसके बाद अब तक मोबाइल आन नही हुआ है। उक्त घटना से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका पुलिस इस प्रकरण को कितनी गम्भीरता से लेती है इसका पता कुछ दिनों मे चल जाएगा परिजनों ने बताया की बाबर से उनकी पुरानी दुश्मनी है घर वालो को शक है कि पुलिस कार्यवाही जल्दी नही करती है तो युवती की कहीं हत्या न कर दिया जाए।


SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...