SEK IN INDIA NEWS

स्कूटी से बिहार तस्करी को ले जा रहे एक सौ तीन शीशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार।, रामआधार द्रिवेदी की रिपोर्ट

स्कूटी से बिहार तस्करी को ले जा रहे एक सौ तीन शीशी  शराब बरामद, दो गिरफ्तार।
निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी की रिपोर्ट
आज सुबह -सुबह तरयासुजान पुलिस ने बिहार सीमा क्षेत्र के सिसवा बाजार में एक स्कूटी पर सवार दो लोगो को बिहार को तस्करी के लिये ले जा रहे रायल स्टेग के कार्टून में तथा बैग में छुपा कर  एक सौ तीन शीशी क्रेजी रोमियो शराब व 42 पाऊच ऐट पीएम शराब को विना नम्बर की स्कूटी पर लाद कर बिहार में ले जाते समय  दो तस्करो को उस समय दोबोचा जब वह बिहार जाने के फिराक में थे। 
आज सोमवार को सुबह आगामी होली त्यौहार के अवसर पर अवैध शराब निष्कर्षण व रोकथाम हेतु  *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप बर्मा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरिक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रदीप कुमार आरक्षी बिश्वजीत, शिवप्रकाश के साथ चेकिंग के दौरान* सिसवा बाजार मे रायल स्टेग के कार्टून में व बैग में छुपाकर कर रखी गई पंजाव निर्मित  103 शीशी क्रेजी रोमियो शराब व 42 शीशी अग्रेजी ऐट पीएम शराब की बरामदगी व दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की । 
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शत्रुघ्न प्रसाद पुत्र जितेन्द्र प्रसाद साकिन मठिया पाण्डेय थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार , सुजीत बैठा पुत्र उपेन्द्र बैठा साकिन मुठवा थाना कुँचायकोट जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है। मुकामी पुलिस ने मु0अ0सं0 69/2020 धारा 60/6372 आबकारी अधि0 में अभियोग में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है

स्कूटी से बिहार तस्करी को ले जा रहे एक सौ तीन शीशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार।, रामआधार द्रिवेदी की रिपोर्ट

स्कूटी से बिहार तस्करी को ले जा रहे एक सौ तीन शीशी  शराब बरामद, दो गिरफ्तार।
निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी की रिपोर्ट
आज सुबह -सुबह तरयासुजान पुलिस ने बिहार सीमा क्षेत्र के सिसवा बाजार में एक स्कूटी पर सवार दो लोगो को बिहार को तस्करी के लिये ले जा रहे रायल स्टेग के कार्टून में तथा बैग में छुपा कर  एक सौ तीन शीशी क्रेजी रोमियो शराब व 42 पाऊच ऐट पीएम शराब को विना नम्बर की स्कूटी पर लाद कर बिहार में ले जाते समय  दो तस्करो को उस समय दोबोचा जब वह बिहार जाने के फिराक में थे। 
आज सोमवार को सुबह आगामी होली त्यौहार के अवसर पर अवैध शराब निष्कर्षण व रोकथाम हेतु  *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप बर्मा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरिक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रदीप कुमार आरक्षी बिश्वजीत, शिवप्रकाश के साथ चेकिंग के दौरान* सिसवा बाजार मे रायल स्टेग के कार्टून में व बैग में छुपाकर कर रखी गई पंजाव निर्मित  103 शीशी क्रेजी रोमियो शराब व 42 शीशी अग्रेजी ऐट पीएम शराब की बरामदगी व दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की । 
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शत्रुघ्न प्रसाद पुत्र जितेन्द्र प्रसाद साकिन मठिया पाण्डेय थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार , सुजीत बैठा पुत्र उपेन्द्र बैठा साकिन मुठवा थाना कुँचायकोट जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है। मुकामी पुलिस ने मु0अ0सं0 69/2020 धारा 60/6372 आबकारी अधि0 में अभियोग में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है

निर्भया केस: क्या कल होगी दोषियों को फांसी? पवन ने राष्ट्रपति के पास दायर की दया याचिका

निर्भया केस: क्या कल होगी दोषियों को फांसी? पवन ने राष्ट्रपति के पास दायर की दया याचिका

Sek In India News, नई दिल्लीUpdated: Mon, 02 Mar 2020 01:45 PM

निर्भया मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे चारों दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता ने सोमवार को राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की है। यह जानकारी पवन के वकील ए पी सिंह ने दी। इससे पहले दिल्ली की अदालत ने मंगलवार सुबह के लिए तय फांसी पर रोक लगाने की दोषियों की याचिका खारिज कर दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार सुबह पवन कुमार गुप्ता की एक और याचिका खारिज की। यह याचिका पवन की क्यूरेटिव याचिका थी। पवन के वकील ने याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने पवन की सुधारात्मक याचिका पर विचार किया था। 

निर्भया केस: क्या कल होगी दोषियों को फांसी? पवन ने राष्ट्रपति के पास दायर की दया याचिका

निर्भया केस: क्या कल होगी दोषियों को फांसी? पवन ने राष्ट्रपति के पास दायर की दया याचिका

Sek In India News, नई दिल्लीUpdated: Mon, 02 Mar 2020 01:45 PM

निर्भया मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे चारों दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता ने सोमवार को राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की है। यह जानकारी पवन के वकील ए पी सिंह ने दी। इससे पहले दिल्ली की अदालत ने मंगलवार सुबह के लिए तय फांसी पर रोक लगाने की दोषियों की याचिका खारिज कर दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार सुबह पवन कुमार गुप्ता की एक और याचिका खारिज की। यह याचिका पवन की क्यूरेटिव याचिका थी। पवन के वकील ने याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने पवन की सुधारात्मक याचिका पर विचार किया था। 

निर्भया काण्ड दोषियों का याचिका पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज किया। कल सुबह 6 बजे होनी है फांसी। एक की दया याचिका राष्ट्रपति के पास अभी पेंडिंग है। हो सकता है इस आधार पर फांसी टल जाय। 👇👇👇क्लिक करे वीडियो

निर्भया काण्ड दोषियों का याचिका पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज किया। कल सुबह 6 बजे होनी है फांसी। एक की दया याचिका राष्ट्रपति के पास अभी पेंडिंग है। हो सकता है इस आधार पर फांसी टल जाय।

निर्भया काण्ड दोषियों का याचिका पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज किया। कल सुबह 6 बजे होनी है फांसी। एक की दया याचिका राष्ट्रपति के पास अभी पेंडिंग है। हो सकता है इस आधार पर फांसी टल जाय। 👇👇👇क्लिक करे वीडियो

निर्भया काण्ड दोषियों का याचिका पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज किया। कल सुबह 6 बजे होनी है फांसी। एक की दया याचिका राष्ट्रपति के पास अभी पेंडिंग है। हो सकता है इस आधार पर फांसी टल जाय।

डीआइजी रेंज के फटकार के बाद दामन पर लगे दाग को धोने का प्रयास तरयासुजान व पटहेरवा पुलिस करेगी या पैसे के लिए दाग अच्छे है कि नीति अपनाएगी। रमेश चन्द यादव

रमेश चन्द यादव की रिपोर्ट
डीआइजी रेंज के फटकार के बाद दामन पर लगे दाग को धोने का प्रयास तरयासुजान व पटहेरवा पुलिस करेगी या पैसे के लिए दाग अच्छे है कि नीति अपनाएगी

   👉 गोरखपुर परिक्षेत्र के  पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश डी मोदक ने रविवार को पुलिस लाईन सभागार में समीक्षा बैठक में जिस प्रकार अवैध शराब तस्करी को लेकर नाराजगी जतायी और सम्बन्धितों को फटकार लगायी वह दर्शाता है कि बिहार से सटे थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। एक डीआइजी स्तर का अधिकारी इस तरह से अवैध शराब तस्करी पर नाराजगी दर्ज कराए इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है। डीआइजी की नाराजगी से ऐसे जिम्मेदार क्या अपने कारनामे में कोई सुधार लायेंगे या पैसा बनाने के लिए दाग अच्छे है कि नीति पर चलेंगे। डीआइजी ने जिनको सुधरने की नसीहत दी वह लोग सुधरेंगे यह सम्भव नही है क्योंकि ऐसे लोग उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को अपनी पॉकेट की सरकार मानते है और जिम्मेदार अधिकारी इनके भय से ही तरयासुजान व पटहेरवा जैसे महवपूर्ण थाने पर तैनाती की है ऐसा नही है कि इनकी तैनाती के पीछे अपराध व अपराधियो पर लगाम लगाने का उद्देश्य हो उनका मुख्य उद्देश्य अवैध शराब तस्करी से करोड़ो कमाने का है ।जो भी हो लेकिन तरयासुजान और पटहेरवा थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...