स्कूटी से बिहार तस्करी को ले जा रहे एक सौ तीन शीशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार।
निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी की रिपोर्ट
आज सुबह -सुबह तरयासुजान पुलिस ने बिहार सीमा क्षेत्र के सिसवा बाजार में एक स्कूटी पर सवार दो लोगो को बिहार को तस्करी के लिये ले जा रहे रायल स्टेग के कार्टून में तथा बैग में छुपा कर एक सौ तीन शीशी क्रेजी रोमियो शराब व 42 पाऊच ऐट पीएम शराब को विना नम्बर की स्कूटी पर लाद कर बिहार में ले जाते समय दो तस्करो को उस समय दोबोचा जब वह बिहार जाने के फिराक में थे।
आज सोमवार को सुबह आगामी होली त्यौहार के अवसर पर अवैध शराब निष्कर्षण व रोकथाम हेतु *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप बर्मा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरिक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रदीप कुमार आरक्षी बिश्वजीत, शिवप्रकाश के साथ चेकिंग के दौरान* सिसवा बाजार मे रायल स्टेग के कार्टून में व बैग में छुपाकर कर रखी गई पंजाव निर्मित 103 शीशी क्रेजी रोमियो शराब व 42 शीशी अग्रेजी ऐट पीएम शराब की बरामदगी व दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शत्रुघ्न प्रसाद पुत्र जितेन्द्र प्रसाद साकिन मठिया पाण्डेय थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार , सुजीत बैठा पुत्र उपेन्द्र बैठा साकिन मुठवा थाना कुँचायकोट जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है। मुकामी पुलिस ने मु0अ0सं0 69/2020 धारा 60/6372 आबकारी अधि0 में अभियोग में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें