SEK IN INDIA NEWS: किसान भाई सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं।

किसान भाई सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं।

किसान भाई सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं
जिलाधिकारी ने रवी की फसलों की कटाई के मौसम को देखते 
हुए कहा है कि किसान भाई सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए 
अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं। परन्तु किसान भाई अधिक संख्या 
में एक साथ इकट्ठा होकर कटाई का कार्य न करें, सोशल 
डिस्टेन्सिंग का पूरा अनुपालन करें, जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण 
से वे पूरी तरह सुरक्षित रहें। उर्वरक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री 
की जा सकती है। कोरोना वायरस के सुरक्षात्मक उपायों एवं सोशल 
डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...