दुदही के PWD में हुए अतिक्रमण को लेकर आज हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।
👆👆👆 SEK IN INDIA NEWS
(उत्तर प्रदेश)कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही को अतिक्रमण मुक्त के लिए संघर्षरत युवा समाजसेवी मनोज कुंदन की पीएनबी रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराने की जनहित याचिका की सुनवाई उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश माननीय जी.माथुर ने की।याचिका की गंभीरता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के निदेशक और डीएम कुशीनगर की ओर से स्थायी विधि परामर्शी उपस्थित होकर मामले में अपनी ओर से रिपोर्ट पेश करने की मोहलत मांगी है जिस पर न्यायालय ने स्वीकृति प्रदान करते हुए मामले की सुनवाई के लिए24अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।
दुदही कस्बे की मुख्य सड़क पीएनबी रोड पर आए दिन भीषण जाम की स्थिति रहती है।और दुर दराज से आने वाले ग्रामीण और दुकानदारों के बीच अकसर गालीगलौज की स्थिति बन जाती है। गौरतलब है कि पुर्व मे यह सड़क चालीस फीट से अधिक चौड़ी हुआ करती थी और पुराने लोग बताते है कि बीस साल पहले
आरसीसी रोड बनने के बाद दोनो ओर से दुकानदारों ने नाली और पटरी पर बढ़ चढ़ कर अतिक्रमण करना शुरू किया और हालत यह हो गई है कि अब केवल सड़क भर दिखाई देती है और पटरियों पर चबूतरे और सीढियां बन गई हैं जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।इसे अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाने वाले समाजसेवी मनोज कुंदन का कहना है कि सड़क के मूल स्वरूप मे आए बिना दुदही का विकास नहीं हो सकता है और इसके लिए युवा शक्ति संगठन हर स्तर से कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें