SEK IN INDIA NEWS: पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अराजक तत्वों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है।

पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अराजक तत्वों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है।

पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 
अराजक तत्वों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है।
              SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर जनपद के सर्किल तमकुहीराज थाना विशुनपुरा क्षेत्र के लोग कोरोना से लड़ रहे है और जनता कर्फ्यू के समर्थन में कन्धे से कन्धा मिला कर लड़ाई में भागीदारी बन रहे है। तो वंही दूसरी तरफ क्षेत्र के कुछ अराजक तत्वों के कारनामे थमने का नाम नही ले रहे है। अराजक तत्वों के आतंक से दिन प्रतिदिन लोगो में दहशत का माहौल गरमाता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा पडरौन मडुरही निवासी कुलदीप पुत्र योगेन्द्र वर्मा, सुल्तान पुत्र कमरुद्दीन, साहेब अली पुत्र वकील ने एक मोमो के ब्यवसाइ से पांच सौ रुपया रंगदारी वसूलने गए वैसे तो हर रोज रंगदारी लेते है परंतु आज बन्दी के दिन भी उक्त लोग रंगदारी वसूलने गए तो दुकानदार पैसा देने से मना कर दिया तो उक्त लोगो ने दुकानदार की खूब पिटाई कर दी जिससे कस्बे में घण्टो तक अराजकता का माहौल बना रहा समय रहते इन पर लगाम नही लगाया गया तो हालत बिगड़ते समय नही लगेगा। जनता कर्फ्यू के कारण पीड़ित दुकानदार जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...