SEK IN INDIA NEWS: उत्तर प्रदेश के 15 जिले होंगे लॉकडाउन, सीएम योगी ने किया एलान

उत्तर प्रदेश के 15 जिले होंगे लॉकडाउन, सीएम योगी ने किया एलान

उत्तर प्रदेश के 15 जिले होंगे लॉकडाउन, सीएम योगी ने किया एलान

janta curfew today live updates uttar pradesh news in hindi coronavirus covid 19
लोगों ने बजाई ताली-थाली और शंख - फोटो :
जनता कर्फ्यू लाइव अपडेट:देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोग समर्थन कर रहे हैं। सड़कें खाली पड़ी हुई हैं। अयोध्या राम में पैड़ी पर स्थित श्री सीताराम संकीर्तन भवन मंदिर में आरती के समय संतों ने भगवान का पूजन किया। जनता कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें। अलीगढ़ में जनता कर्फ्यू बेअसर साबित हुआ है। पढ़ें, पल-पल की अपडेट।

यूपी में 15 जिले हुए लॉकडाउन

सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए गोरखपुर सहित प्रदेश के 15 जिलों को लॉकडाउन किया जा रहा है। उन्होंने अपने मीडिया संबोधन में जानकारी दी कि यूपी रोडवेज की बसें न तो यूपी से बाहर जाएंगी और न ही दूसरे राज्यों की बसे इन जिलों में आ पाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह लॉकडाउन 25 मार्च तक लागू रहेगा। इस दौरान जरूरत का सामान जैसे अनाज, दूध, सब्जी व दवा की सभी सेवाएं खुली रहेंगी।
05:05 PM, 22-MAR-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के अनुसार आज रविवार 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू का लोग पालन कर रहे हैं। इस बीच ठीक 5 बजे उत्तर प्रदेश के लोगों ने कोरोना सेनानियों का सम्मान में ताली-थाली और शंखनाद किया गया। 
 
        03:45 PM, 22-MAR-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश आज जनता कर्फ्यू में हिस्सा ले रहा है। वहीं गोरखपुर, सहारनपुर, बागपत समेत कई अन्य जिलों में जनता कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई है। यह अब रविवार सुबह सात बजे से अगले दिन सोमवार को सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा।
वहीं सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अमर उजाला को बताया कि जनता कर्फ्यू जो 22 मार्च को प्रातः 7बजे से रात्रि 9 बजे तक था, उसकी समय अवधि बढ़ाकर 23 मार्च को प्रातः 6 बजे तक कर दी गई है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील है कि जनता कर्फ्यू को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

बागपत में भी जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने जनता कर्फ्यू की अवधि कल सुबह (23 मार्च 2020) सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाए जाने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू के लिए सभी सहयोग करें और कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सावधानियों के प्रति एक दूसरे को जागरूक करें। सभी जनपद वासी सतर्क रहें और सावधान रहें।
03:40 PM, 22-MAR-2020

कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद व उनकी पत्नी सहित 24 की रिपोर्ट निगेटिव

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद व उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। इसके अलावा जिन 51 लोगों के सैंपल लिए गए थे उनमें से 24 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो कि राहत भरी खबर है। जबकि बाकी की रिपोर्ट रात आठ बजे आएगी।बता दें कि लंदन से लखनऊ आने के बाद कनिका कपूर ने लखनऊ व कानपुर में कई पार्टियां की थीं और कई लोगों के सीधे संपर्क में आई थीं। जिसमें कई बड़े नेता व अफसर शामिल हुए थे। ये सभी लोग कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सकते में आ गए थे।

कनिका की पार्टी में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व उनके सांसद बेटे दुष्यंत भी शामिल हुए थे। उन्होंने भी अपनी जांच करवाई और उन्हें भी कोरोना निगेटिव पाया गया।
        03:12 PM, 22-MAR-2020

महराजगंज जिला अस्पताल के इमरजेंसी में बेड ही नहीं, डॉक्टर की कुर्सी भी खाली

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोग घरों से नहीं निकले। आलम यह रहा कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लगा बेड भी खाली रहा, वहीं डॉक्टर की कुर्सी भी खाली रही। पास में बैठा एक कर्मी ड्यूटी पर तैनात मिला।
           03:11 PM, 22-MAR-2020

सारा दिन बार्डर पर सन्नाटा

इस बार्डर से कर्फ्यू के दौरान नेपाल से आवागमन ठप रहा। सारा दिन बार्डर पर सन्नाटा पसरा रहा। उधर केवल बार्डर से तेल के टैंकर ही नेपाल भेजे गए। उधर बनगवां बाजार भी कर्फ्यू के चलते पूर्ण रूप से बंद रहा।
          02:53 PM, 22-MAR-2020

जनता कर्फ्यू को लेकर भारत नेपाल-सीमा गौरीफंटा बार्डर पूर्ण से बंद

वहीं, जनता कर्फ्यू को लेकर भारत नेपाल-सीमा गौरीफंटा बार्डर पूर्ण से बंद रहा। कर्फ्यू के दौरान बार्डर पर आवागवन बंद रहा, लेकिन तेल के टैंकर नेपाल गए। रविवार को जनता कर्फ्यू पर भारत-नेपाल गौरीफंटा बार्डर सुबह 7 बजे से बंद हो गया।
                  01:54 PM, 22-MAR-2020

रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें निरस्त

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस फैलने से रोकने और बचाव के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। मालगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा। जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उनका रिफंड 21 जून तक काउंटरों से लिया जा सकता है। जो ट्रेनें चल रही हैं और उनकी यात्रा पूरी नहीं हुई है वह अपने स्टॉपेज पर जाकर रुक जायेंगी। इन ट्रेनों की 31 मार्च के बाद ही वापसी होगी।

          01:29 PM, 22-MAR-2020

झांसी में भी जनता कर्फ्यू का असर

झांसी में भी जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दे रहा है। सड़कें वीरान पड़ी हुईं हैं। रामराजा की नगरी ओरछा  में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...