पत्रकारो को भी आर्थिक सहायता दे केंद्र सरकार= राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर
SEK IN INDIA NEWS
भारत सरकार से सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन ने पत्रकारो को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
अखिल भारतिय सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन लगातार पत्रकारो का आवाज उठता आ रहा है। इस समय पुरे विश्व में वैश्विक महामारी घोषित की गई है। जिसके वजह से पूरा भारत भी भी लॉक डाउन किया गया है किसी को भी बाहर निकले की अनुमति नही ताकि महामारी से लोगों को बचाया जा सके। परंतु पुलिस, और पत्रकारो को जनहित में सुचना बाधित न हो इस लिए पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो तक सुचना पहुचा रहा है परंतु पत्रकारो को अभी तक राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कोई सहायता नही दी गई है। जिसके चलते अखिल भारतीय सर्वहितकारी महासंगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम प्रसाद सागर ने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र भेज कर पत्रकारो के हित के लिए भी आर्थियक सहायता देने की मांग की गई है। सागर जी ने बताया की पत्रकार हितों के लिए हमारा संगठन आगे भी पत्रकार हितों के लिए हर सम्भव प्रयास करता रहेगा और जरूरत पड़ी तो पत्रकार हित अपनी लड़ाई जारी रखेगा जब तक पत्रकारो को उनका हक नही मिल जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें