जिला प्रशासन की ओर सब्जियों के तय किये गए रेट,पूरे शहर में ठेले के माध्यम से होगी सब्जी की बिक्री।
पूरे शहर में ठेले के माध्यम से होगी सब्जी की बिक्री।
पड़रौना में यू0पी0 57 टी0 मैजिक गाड़ी से गलीयों में घुमा कर आवश्यक खाद्दय वस्तओंकी बिक्री (होम डिलीवरी) की जाएगी, इसके साथ ही दूध का वितरण भी सहर के गलियों में डोर टू डोर उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी
जिला मजिस्ट्रेट भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि जनपद में लॉक डाउन के दौरान आम जन की सहूलत के मद्देनजर सहर के गलियों में डोर टू डोर सभी आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हों इसके लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है, ताकि आमजन को वाहर भीड़ का हिस्सा न बनना पड़े।
उन्होंने बताया कि सभी समस्त आवश्यक वस्तुओं का निर्धारित दर से अधिक विक्री किये जाने का मामला संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें