Nirbhaya case: मां आखिरी बार खिलाना चाहती है बेटे को ‘पूड़ी, सब्जी, कचौड़ी’
अदालत में खारिज होती हर एक याचिका के साथ निर्भया के दोषियों की उम्मीद और फांसी के फंदे से उनकी दूरी भी घटती जा रही है। शायद अब दोषियों के परिजनों को भी कहीं यह एहसास हो गया है अब परिवार के बेटों के बचने की कोई उम्मीद नहीं है। इसी को देखते हुए चारों दोषियों में से एक की मां बताया है कि वह बेटे को आखिरी बार क्या खिलाना चाहती हैं। इसे लेकर प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
चारों दोषियों मुकेश, अक्षय, विनय और पवन को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी होनी है। ऐसे में विनय की मां चाहती हैं कि उन्हें आखिरी बार बेटे को पूड़ी, सब्जी और कचौड़ी खिलाने का मौका दिया जाए। जब उनसे उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने बताने से मना कर दिया और वह चाहती हैं कि उन्हें लोग सिर्फ 'विनय शर्मा की मां' के नाम से जाना जाए।
वह लगातार खारिज हो रहे केस से निराश हो चुकी हैं। रविदास कैंप में रहने वाली विनय की मां ने पत्रकार को देखते ही सवाल किया, 'आप कौन हैं? क्या चाहते हैं? अंदर कोई भी नहीं है। मेरे पति काम पर गए हैं। मैं विनय की मां हूं।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें